रसायन विज्ञान Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @1 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न : Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @2 | Chemistry Questions Answers MCQ 

In the Chemistry GK Objective questions in Hindi section there are ~100 most important and frequently asked MCQ. It is for those candidates who want to prepare for various entrance exam of national and state level such as TET, NEET, JEE Main, CET, University Engineering entrance exam, Medical exam, CTET, Teacher recruitment test etc. The Chemistry GK MCQ having very helpful questions for such types of aspirants so learn and remember very carefully.  
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में कई महत्वपूर्ण प्रश्न है जो पिछली कई परीक्षाओ में बार बार पूछे गए है. तथा आप भी इन प्रश्नो को याद कर लीजिये जो आपको बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने में आसानी प्रदान करेंगे।


SET 2
1. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? •
(A) γ -कण •
(B) β -कण •
(C) δ - कण •
(D) α -कण
ANS

2. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ? •
(A) अणु •
(B) धनायन •
(C) परमाणु •
(D) ऋणायन

ANS

3. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? •
(A) डी ब्रोग्ली •
(B) रदरफोर्ड •
(C) थॉमसन •
(D) लीनियस

ANS

5. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ? •
(A) बोस •
(B) रमन •
(C) साहा •
(D) चन्द्रशेखर

ANS

6. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) चैडविक •
(B) न्यूटन •
(C) फैराडे •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

7. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) थॉमसन •
(C) रदरफोर्ड •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

8. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ? •
(A) प्रोटॉन •
(B) इलेक्ट्रॉन •
(C) न्यूट्रॉन •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

9. किस वैज्ञानिक ने ' परमाणु सिद्धांत ' की खोज की ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) मैडम क्यूरी •
(C) रदरफोर्ड •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

10. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ? •
(A) अमोनिया •
(B) वायु •
(C) पारा •
(D) ये सभी
ANS

11. " विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है ", यह सर्वप्रथम किसने कहा ? •
(A) रदरफोर्ड •
(B) डाल्टन •
(C) कणाद •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

12. बारूद होता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


13. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ? •
(A) पीतल •
(B) स्टील •
(C) रेत •
(D) हीरा
ANS

14. पदार्थ का चतुर्थ अवस्था क्या है ? •
(A) प्लाज्मा •
(B) तरल •
(C) गैस •
(D) ठोस
ANS

15. स्टेनलेस स्टील क्या है ? •
(A) यौगिक •
(B) तत्व •
(C) ठोस •
(D) मिश्रण
ANS

16. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ? •
(A) मिट्टी का तेल •
(B) काँच •
(C) रेत •
(D) सीमेन्ट
ANS

17. निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ? •
(A) आयोडीन •
(B) ग्रेफाइट •
(C)
(A) और
(B) दोनों •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

18. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ? •
(A) उपधातु •
(B) धातुमल •
(C) मिश्रधातु •
(D) ये सभी
ANS

19. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) तत्व
ANS

20. रबर निम्न में किसका बहुलक है ? •
(A) आइसोप्रीन •
(B) प्रोपीन •
(C) एथिलीन •
(D) ऐसीटिलीन
ANS

21. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ? •
(A) मिथेन •
(B) ब्यूटेन •
(C) इथेन •
(D) बेंजिन
ANS


22. निम्न में कौन जल में अविलेय है ? •
(A) एथाइन •
(B) ग्लूकोज •
(C) एथेनोइक अम्ल •
(D) अन्य
ANS

23. निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ? •
(A) मेथनॉल •
(B) एथेनॉल •
(C) हेक्सेनॉल •
(D) प्रोपेनॉल
ANS

24. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ? •
(A) जल में विलयेता •
(B) निम्न द्रवणांक •
(C) ज्वलनशीलता •
(D) सभी
ANS

25. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ? •
(A) पारद मिश्रधातु •
(B) आयरन मिश्रधातु •
(C) अमलगम •
(D) जिंक मिश्रधातु
ANS

26. सिलिका क्या है ? •
(A) उपधातु •
(B) धातु •
(C) अधातु •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

27. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ? •
(A) ग्रेफाइट •
(B) हीरा •
(C) कोयला •
(D) काजल
ANS

29. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ? •
(A) Ag •
(B) Mg •
(C) Al •
(D) Zn
ANS

30. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ? •
(A) सोडियम •
(B) मैग्नेशियम •
(C) जिंक •
(D) सभी
ANS

31. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ? •
(A) सल्फर •
(B) श्वेत फॉसफोरस •
(C) लाल फॉसफोरस •
(D) आयोडीन
ANS

32. आभूषण बनने वाला सोना होता है ? •
(A) 22 कैरेट का •
(B) 24 कैरेट का •
(C) 16 कैरेट का •
(D) 23 कैरेट का
ANS

33. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ? •
(A) सोना •
(B) पोटाशियम •
(C) सिल्वर •
(D) लेड
ANS

34. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ? •
(A) कार्बन •
(B) आयोडिन •
(C) सल्फर •
(D) ब्रोमीन
ANS

35. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ? •
(A) कैल्सियम •
(B) निकेल •
(C) मैग्नीशियम •
(D) पोटाशियम
ANS

36. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ? •
(A) 3 % •
(B) 4 % •
(C) 2 % •
(D) B %
ANS


37. जस्ता के अयस्क है ? •
(A) जिंक ब्लेड •
(B) बॉक्साइट •
(C) सोडियम क्लोराइड •
(D) सिनावार
ANS

38. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ? •
(A) ग्रेफाइट •
(B) कॉपर •
(C) सल्फर •
(D) हीरा
ANS

39. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ? •
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस •
(B) खड़िया •
(C) संगमरमर •
(D) चूना पत्थर
ANS

40. अंगूर का किण्वन करना एक ? •
(A) रासायनिक परिवर्तन है •
(B) भौतिक परिवर्तन है •
(C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है •
(D) अन्य
ANS

41. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) सल्फर डाइऑक्साइड •
(C) ऑक्सीजन गैस •
(D) कोई गैस नहीं
ANS

42. इमली में कौन-सा अम्ल है ? •
(A) मेथेनॉइक अम्ल •
(B) टार्टरिक अम्ल •
(C) लैक्टिक अम्ल •
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
ANS


43. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ? •
(A) 7 है •
(B) 2 है •
(C) 9 है •
(D) 11 है
ANS

44. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? •
(A) उष्माक्षोषी •
(B) उष्माक्षेपी •
(C) प्रतिस्थापन •
(D) उभयगामी
ANS

45. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ? •
(A) काली •
(B) श्वेत •
(C) पीला •
(D) भूरा
ANS

46. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ? •
(A) दहन •
(B) अवक्षेपण •
(C) भोजन का पचना •
(D) श्वसन
ANS

47. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ? •
(A) कैल्सियम क्लोराइड •
(B) विरंजक चूर्ण •
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल •
(D) जल
ANS

48. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ? •
(A) क्षारक •
(B) क्षार •
(C) संक्षारण •
(D) क्षरण
ANS

49. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है । •
(A) हाइड्रोजन •
(B) ऑक्सीजन •
(C) नाइट्रोजन •
(D) अमोनिया
ANS

50. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ? •
(A) 7 से अधिक •
(B) 7 से कम •
(C) 10 और 14 के बीच •
(D) 14 से कम
ANS

Go to Next SET >>> Chemistry GK Objective Questions


Peolple also search related with : Chemistry - General Knowledge Questions and Answers, General Knowledge Questions about Chemistry - GK in Hindi, Chemistry : General knowledge questions and answers, Question Categories Chemistry- General Knowledge, Chemistry Questions Answers MCQ | General Knowledge, Chemistry Quiz, Chemistry free practice questions, Chemistry - General Science Objective Type Questions and Answers, chemistry gk in hindi, chemistry objective questions for competitive exams, basic chemistry questions and answers pdf, chemistry question and answer with explanation, chemistry general knowledge questions and answers pdf, basic chemistry questions for interview, chemistry quiz questions and answers for class 12, general chemistry questions and answers pdf, Chemistry - General Science Objective Type Questions and Answers, Objective and Practice Questions for Chemistry, Organic, inorganic Chemistry questions, Chemistry MCQs, chemistry mcq for competitive exams, chemistry mcq for class 11, 10th, 12th, , basic chemistry interview questions and answers pdf, class notes ,  RRB , PSc, State PSC,  TET, Army, CDS, MAT,   SSC 10+2,  CLAT,  NIFT, SBI Clerk,  SBIPO,  PO,  SBI, IBPS PO,  IBPS Clerk,  CET, Vyapam, CDSE , SSC, CGL, Police, SI, CTET,   Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC

 
Top