रसायन विज्ञान Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @2 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न : Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @2 | Chemistry Questions Answers MCQ 

In this article we are going to share very useful and important Chemistry GK Objective questions in Hindi. All questions is very important for those candidates who want to crack various national and state level competitive exam such as Teacher recruitment test, CTET, TET, NEET, JEE Main, CET, University Engineering entrance exam, Medical exam and board / school level exam. All Chemistry GK MCQ set having ~100 MCQ which is asked in previous year exams. 
रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी में लगभग १०० प्रश्न दिए जा रहे है जो कि उन विद्यार्थियों के लिएबहुत ही महत्वपूर्ण है जो प्रतियोगी परीक्षाओ, या बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे है.


SET 2

51. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ? •
(A) उदासीनीकरण •
(B) विघटन •
(C) संयोजन •
(D) अवक्षेपण
ANS

52. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ? •
(A) अपचयन अभिक्रिया •
(B) उपचयन अभिक्रिया •
(C) उष्माशोषी अभिक्रिया •
(D) विस्थापन अभिक्रिया

ANS

53. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ? •
(A) अवक्षेपण •
(B) भोजन का पचना •
(C) श्वसन •
(D) दहन

ANS

54. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ? •
(A) क्वान्टम संख्या •
(B) द्रव्यमान संख्या •
(C) परमाणु संख्या •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

55. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ? •
(A) हीलियम •
(B) ट्राइटियम •
(C) हाइड्रोजन •
(D) लीथियम

ANS

56. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) मैडम क्यूरी •
(B) फैराडे •
(C) रदरफोर्ड •
(D) जॉन डाल्टन

ANS

57. विरंजक चूर्ण क्या है ? •
(A) तत्व •
(B) यौगिक •
(C) मिश्रण •
(D) विलयन

ANS

58. वायु क्या है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) विलयन
ANS

59. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ? •
(A) लेड •
(B) तीन •
(C) कॉपर •
(D) निकेल
ANS

60. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ क्या कहलाता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) तत्व
ANS

61. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है ? •
(A) हीरा •
(B) चारकोल •
(C) ग्रेफाइट •
(D) मिथेन
ANS


62. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस अपरूप का उपयोग किया जाता है ? •
(A) कोक •
(B) आइसोप्रीन •
(C) ग्रेफाइट •
(D) चारकोल
ANS

63. क्लोरोफॉर्म का क्वथनांक है ? •
(A) 391K •
(B) 334K •
(C) 351K •
(D) 111K
ANS

64. निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ? •
(A) हीरा •
(B) फुलेरिन •
(C) ग्रेफाइट •
(D) सभी
ANS

65. लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) ऑक्सीजन गैस •
(C) अमोनिया गैस •
(D) नाइट्रोजन गैस
ANS

66. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ? •
(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड •
(B) कॉपर हाइड्राइड •
(C) कॉपर ऑक्साइड •
(D) कुछ नहीं
ANS


67. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ? •
(A) पारा •
(B) ऐलुमिनियम •
(C) ब्रोमीन •
(D) ताँबा
ANS

68. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ? •
(A) पीतल •
(B) डयूरालुमिन •
(C) काँसा •
(D) सोलडर
ANS

69. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ? •
(A) लोहा •
(B) मरकरी •
(C) चाँदी •
(D) अन्य
ANS

70. सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ? •
(A) सोडियम •
(B) लीथियम •
(C) कैल्सियम •
(D) सभी
ANS

71. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह - •
(A) अम्लीय है •
(B) उदासीन है •
(C) क्षारीय है •
(D) सभी
ANS

72. एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ? •
(A) तन्यता •
(B) कठोरता •
(C) आघातवर्ध्यता •
(D) चालकता
ANS

73. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) नाइट्रोजन गैस •
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस •
(D) आँक्सीजन गैस
ANS

74. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ? •
(A) अम्लीय दंतमंजन •
(B) क्षारकीय दंतमंजन •
(C) उदासीन दंतमंजन •
(D) सभी
ANS

75. नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ? •
(A) 10 है •
(B) 2.2 है •
(C) 12 है •
(D) 14 है
ANS

76. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ? •
(A) लाल और चमकदार •
(B) नीला चमकदार •
(C) श्वेत चमकदार •
(D) हरा चमकदार
ANS

77. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ? •
(A) कम क्रियाशील है •
(B) अधिक क्रियाशील है •
(C) समान क्रियाशील है •
(D) अन्य
ANS


78. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ? •
(A) 11 है •
(B) 12 है •
(C) 13 है •
(D) 14 है
ANS

79. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ? •
(A) एन्टैसिड •
(B) एंटीबायोटिक •
(C) एनालजेसिक •
(D) एंटीसेप्टिक
ANS

80. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ? •
(A) लाल •
(B) लाइकेन •
(C) पत्ता गोभी हल्दी •
(D) पेटुनिया फूल
ANS

81. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ? •
(A) अम्ल •
(B) लवण •
(C) भस्म •
(D) क्षारक
ANS

82. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ? •
(A) लैक्टिक अम्ल •
(B) साइट्रिक अम्ल •
(C) ऑक्जेलिक अम्ल •
(D) अन्य
ANS

83. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ? •
(A) प्रतिफल •
(B) अवकारक •
(C) अभिकारक •
(D) ऑक्सीकारक
ANS

84. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ? •
(A) अपचयन अभिक्रिया •
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया •
(C) उपचयन अभिक्रिया •
(D) संयोजन अभिक्रिया
ANS

85. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ? •
(A) विस्थापन •
(B) उदासीनीकरण •
(C) संयोजन •
(D) अवक्षेपण
ANS

86. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) रदरफोर्ड •
(C) अरस्तू •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


87. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ? •
(A) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर •
(B) न्यूट्रॉन की संख्या पर •
(C) परमाणु भार पर •
(D) प्रोटॉन की संख्या पर
ANS

88. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ? •
(A) परमाणु •
(B) ऋणायन •
(C) धनायन •
(D) अणु
ANS

89. परमाणु विद्युततः क्या होते है ? •
(A) ऋणात्मक •
(B) धनात्मक •
(C) द्विधनात्मक •
(D) उदासीन
ANS

90. शुद्ध तत्व कौन-सा है ? •
(A) काँच •
(B) सीमेंट •
(C) सोडियम •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

91. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ? •
(A) पारा •
(B) जल •
(C) वायु •
(D) सोडियम क्लोराइड
ANS

92. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ? •
(A) द्रव •
(B) ठोस •
(C) मिश्रण •
(D) गैस
ANS

93. हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या है ? •
(A) अपरूप •
(B) समस्थानिक •
(C) बहुलक •
(D) समावयवी
ANS

94. कार्बन क्या है ? •
(A) अधातु •
(B) धातु •
(C) उपधातु •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

95. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ? •
(A) कठोरता •
(B) आघातवर्ध्यता •
(C) चालकता •
(D) सक्रियता
ANS

96. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ? •
(A) स्टील •
(B) उपधातु •
(C) गन मेटन •
(D) सोल्डर
ANS

97. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ? •
(A) सबसे अच्छे चालक हैं •
(B) कम चालक हैं •
(C) अचालक हैं •
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
ANS

98. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक - •
(A) निम्न होते हैं •
(B) उच्च होते हैं •
(C) सामान्य होते हैं •
(D) सभी कथन सत्य है
ANS

99. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का - •
(A) सुचालक है •
(B) अर्द्धचालक है •
(C) कुचालक है •
(D) चालक और सुचालक दोनों है
ANS

100. निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ? •
(A) मैग्नेशियम •
(B) सल्फर •
(C) सोडियम •
(D) क्रोमियम
ANS

Go to Next SET >>> Chemistry GK Objective Questions

Peolple also search related with : Chemistry - General Knowledge Questions and Answers, General Knowledge Questions about Chemistry - GK in Hindi, Chemistry : General knowledge questions and answers, Question Categories Chemistry- General Knowledge, Chemistry Questions Answers MCQ | General Knowledge, Chemistry Quiz, Chemistry free practice questions, Chemistry - General Science Objective Type Questions and Answers, chemistry gk in hindi, chemistry objective questions for competitive exams, basic chemistry questions and answers pdf, chemistry question and answer with explanation, chemistry general knowledge questions and answers pdf, basic chemistry questions for interview, chemistry quiz questions and answers for class 12, general chemistry questions and answers pdf, Chemistry - General Science Objective Type Questions and Answers, Objective and Practice Questions for Chemistry, Organic, inorganic Chemistry questions, Chemistry MCQs, chemistry mcq for competitive exams, chemistry mcq for class 11, 10th, 12th, , basic chemistry interview questions and answers pdf, class notes ,  RRB , PSc, State PSC,  TET, Army, CDS, MAT,   SSC 10+2,  CLAT,  NIFT, SBI Clerk,  SBIPO,  PO,  SBI, IBPS PO,  IBPS Clerk,  CET, Vyapam, CDSE , SSC, CGL, Police, SI, CTET,   Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC

 
Top