भौतिकी सामान्य ज्ञान प्रश्न : Physics GK: General knowledge questions and answers in Hindi @1 | Physics Questions Answers MCQ
In this section we are going to give you some important and frequently asked Physics GK Objective questions in Hindi. These Physics GK MCQ is very helpful for those candidates who want to clear various exams like board exam, competitive exams such as CTET, TET, NEET, JEE Main, CET, University Engineering entrance exam, Medical exam, etc.
इस भौतिकी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में लगभग १०० प्रश्न दिए जा रहे है जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है उन विद्यार्थियों के लिए जो बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है. ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ में कई बार पूछे गए है.
SET 1
1. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
• (A) मुद्रा प्रचलन •
(B) मनोविज्ञान •
(C) ध्वनि •
(D) जनसंख्या
2. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ? •
(A) विवर्तन •
(B) अपवर्तन •
(C) परावर्तन •
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ? •
(A) अनुदैध्र्य •
(B) अप्रगामी •
(C) अनुप्रस्थ •
(D) विद्युत् चुम्बकीय
4. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ? •
(A) बढ़ती है •
(B) घटती है •
(C) स्थिर रहती है •
(D) घटती-बढ़ती रहती है
5. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ? •
(A) वाष्पन •
(B) गलन •
(C) क्वथन •
(D) इनमें से कोई नहीं
6. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ? •
(A) संवहन •
(B) विकिरण •
(C) चालन •
(D) प्रकीर्णन
7. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ? •
(A) भाप •
(B) गर्म हवा •
(C) सूर्य की किरणें •
(D) ये सभी
8. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ? •
(A) चांदी •
(B) सोना •
(C) तांबा •
(D) एलुमिनियम
9. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ? •
(A) घट जायेगा •
(B) बढ़ जायेगा •
(C) शून्य हो जायेगा •
(D) अपरिवर्तित रहेगा
10. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ? •
(A) 450 वाट •
(B) 600 वाट •
(C) 734 वाट •
(D) 746 वाट
11. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ? •
(A) श्यानता •
(B) गुरुत्वीय त्वरण •
(C) पृष्ट तनाव •
(D) इनमें से कोई नहीं
12. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ? •
(A) सेल्सियस •
(B) जूल •
(C) डेवी •
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ? •
(A) वेग •
(B) आयतन •
(C) विस्थापन •
(D) बल
14. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ? •
(A) प्रथम नियम •
(B) द्वितीय नियम •
(C) तृतीय नियम •
(D) ये सभी
15. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ? •
(A) दाब •
(B) घनत्व •
(C) ताप •
(D) वेग
16. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? •
(A) घर्षण बल •
(B) अभिकेन्द्रीय बल •
(C) अपकेन्द्रीय बल •
(D) इनमें से कोई नहीं
17. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ? •
(A) 1/2 •
(B) 1/4 •
(C) 1/6 •
(D) 1/5
18. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ? •
(A) गीली मिट्टी •
(B) प्लास्टिक •
(C) रबड़ •
(D) स्टील
19. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ? •
(A) ऊर्जा संरक्षण •
(B) बर्नोली प्रमेय •
(C) संवेग संरक्षण •
(D) इनमें से कोई नहीं
20. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ? •
(A) वेग •
(B) द्रव्यमान •
(C) कोणीय वेग •
(D) त्वरण
21. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ? •
(A) वेग •
(B) संवेग •
(C) द्रव्यमान •
(D) कोणीय वेग
22. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ? •
(A) करेन्ट •
(B) प्रतिरोध •
(C) पावर •
(D) वोल्टेज
23. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ? •
(A) वाट •
(B) ऑप्टर •
(C) डायोप्टर •
(D) न्यूटन
24. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ? •
(A) प्रकाश वर्ष •
(B) अधि वर्ष •
(C) चन्द्र माह •
(D) इनमें से कोई नहीं
25. पारसेक इकाई है ? •
(A) द्रव्यमान की •
(B) चुम्बकीय बल की •
(C) समय की •
(D) दूरी की
26. कार्य का मात्रक है ? •
(A) वाट •
(B) जूल •
(C) न्यूटन •
(D) एम्पियर
27. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ? •
(A) LPG •
(B) बायोगैस •
(C) CNG •
(D) कोयला
28. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ? •
(A) विद्युत ऊर्जा में •
(B) गतिज ऊर्जा में •
(C) यांत्रिक ऊर्जा में •
(D) ताप ऊर्जा में
29. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ? •
(A) स्टील •
(B) सिलिकॉन •
(C) अबरख •
(D) शीशा
30. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ? •
(A) कोयला •
(B) परमाणु •
(C) जल •
(D) सूर्य
31. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ? •
(A) क्रोमियम •
(B) सिलिकन •
(C) यूरेनियम •
(D) एल्युमिनियम
32. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ? •
(A) मैक्सवेल ने •
(B) फ्लेमिंग ने •
(C) फैराडे ने •
(D) एम्पियर ने
33. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ? •
(A) दिष्ट धारा •
(B) प्रत्यावर्ती धारा •
(C) दोनों धारा •
(D) इनमें से कोई नहीं
34. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ? •
(A) लाल •
(B) काला •
(C) पीला •
(D) नीला
35. मानव-नेत्र में होता है ? •
(A) अवतल लेंस •
(B) उत्तल दर्पण •
(C) उत्तल लेंस •
(D) अवतल दर्पण
36. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ? •
(A) बड़ा •
(B) छोटा •
(C) कोई परिवर्तन नहीं •
(D) इनमें से कोई नहीं
37. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ? •
(A) उत्तल लेंस •
(B) अवतल लेंस •
(C) द्विफोकस लेंस •
(D) बेलनाकार लेंस
38. प्रतिरोधकता का मात्रक है ? •
(A) अोम-मीटर •
(B) अोम /मीटर •
(C) मीटर •
(D) इनमें से कोई नहीं
39. किलोवाट घंटा मात्रक है ? •
(A) आवेश का विद्युत •
(B) ऊर्जा का •
(C) विभवान्तर विद्युत •
(D) शक्ति का
40. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ? •
(A) आभासी प्रतिबिंब •
(B) वास्तविक प्रतिबिंब •
(C) दोनों •
(D) सभी कथन सत्य है
41. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ? •
(A) 2.5 cm •
(B) 25 cm •
(C) 2.5 m •
(D) 3 m
42. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ? •
(A) आभासी और सीधा •
(B) वास्तविक और सीधा •
(C) वास्तविक और उल्टा •
(D) आभासी और उल्टा
43. हीरा का अपवर्तनांक है ? •
(A) 1.77 है •
(B) 1.47 है •
(C) 1.44है •
(D) 2.42 है
44. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ? •
(A) फोकस •
(B) ध्रुव •
(C) द्वारक •
(D) इनमें से कोई नहीं
45. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ? •
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन •
(B) अपवर्तन •
(C) परावर्तन •
(D) इनमें से कोई नहीं
46. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ? •
(A) जल •
(B) मिट्टी •
(C) प्लास्टिक •
(D) काँच
47. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ? •
(A) परितारिका •
(B) पुतली •
(C) लेंस •
(D) पक्ष्माभि पेशियाँ
48. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ? •
(A) उत्तल दर्पण •
(B) अवतल दर्पण •
(C) समतल दर्पण •
(D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
49. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ? •
(A) समतल, उत्तल, अवतल •
(B) समतल, अवतल •
(C) उत्तल-अवतल •
(D) समतल, उत्तल
50. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ? •
(A) अनुनाद •
(B) अपवर्तन •
(C) व्यतिकरण •
(D) परावर्तन