बाल विकास और शिक्षा शास्त्र Pedagogy MCQ in Hindi | Child Development Quiz 2
1 >>मन्द बुद्धि बालक की बुद्धि लब्धि होती है ?- (A) 130 से अधिक
- (B) 130 से कम
- (C) 80 से अधिक
- (D) 70 से कम
- (A) उनके पिछड़ेपन के कारणों को ढूंढेगें
- (B) हमने सभी का ठेका नही लिए है, यह सोचकर उनपर ध्यान नही देंगे
- (C) अन्य छात्रों के समान ही उन्हें समझेंगे
- (D) उन्हें अन्य छात्रों से अलग समझेंगे
- (A) उसके मन में हिन् भावना जन्म लेने लगती है
- (B) वह अन्य बालको से अलग रहने लगता है
- (C) उसे निंद कम आती है
- (D) इन सभी में परिवर्तन हो जाते है
4 >>पढने की क्षमता निम्न में से किस्से सम्बन्धित है ? ?
- (A) अफेज्य से
- (B) डिस्लेक्सिया से
- (C) डिस्प्रेक्सिया से
- (D) अप्रेक्सिया से
- (A) मूर्त विषयों में रूचि
- (B) मन्द बुद्धि बालको में रूचि
- (C) दैनिक कार्यो में समरूपता
- (D) सामान्य अध्ययन में रूचि
- (A) मुक्त अनुशासन के नियम का पालन करना चाहिए
- (B) शैक्षिक उपकरणों का प्रयोग करना चाहिये
- (C) रुचिपूर्ण पाठ्यक्रम होना चाहिये
- (D) ये सभी
7 >>निम्नलिखित में से किस माध्यम द्वारा बालक अच्छे आदर्श कैसे सिख सकते है ? ?
- (A) अनुकरण द्वारा
- (B) अभ्यास द्वारा
- (C) उचित व्यवहार द्वारा
- (D) यद् रखने
- (A) शान्त
- (B) भयमुक्त
- (C) उल्लासपूर्ण
- (D) नीरस
- (A) वुड वर्थ का
- (B) डेनिल का
- (C) मिड का
- (D) हेज का
10 >>आधुनिक बुद्धि परिक्षणओ में सर्वाधिक मापन किया जाता है ?
- (A) व्यक्तियों द्वारा प्राप्त शैक्षिक अनुभवो का
- (B) सामान्य अभियोग्यता का
- (C) जन्मजात अभियोग्यता का
- (D) सामाजिक बुद्धि का
- (A) 31
- (B) 30
- (C) 60
- (D) 10
12 >>परिपक्वता का एक उदाहरण कि जब बालक सीखता है – ?
- (A) पढ़ना
- (B) चलना
- (C) साइकिल चलाना
- (D) चित्रांकन करना
- (A) थार्नडाईक ने
- (B) विलियम स्टर्न ने
- (C) अल्फ्रेड बिने ने
- (D) टरमन ने
14 >>क्लार्क हल के सीखने के सिद्धांत में पुनर्बलन का लक्ष्य है – ?
- (A) आवश्यकता का ह्रास
- (B) प्रोत्साहन का ह्रास
- (C) प्रणोद का ह्रास
- (D) अभिप्रेरणा का ह्रास
- (A) प्रभाव का नियम
- (B) तत्परता का नियम
- (C) सादृश्य अनुक्रिया का नियम
- (D) अभ्यास का नियम
- (A) बिने-साइमन बुद्धि-परीक्षण
- (B) आर्मी अल्फ़ा परीक्षण
- (C) स्टेनफोर्ड-बिने स्केल
- (D) आर्मी बीटा परीक्षण
- (A) एल. बैलक
- (B) टेंडलर
- (C) हरमन रोर्शार्क
- (D) टाइडमैन
- (A) अयोग्य बालकों को
- (B) मदरसा व मकतब को
- (C) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्गों को
- (D) उपर्युक्त सभी को
- (A) मंद बुद्धि
- (B) प्रतिभाशाली
- (C) पिछड़ा
- (D) उपरोक्त सभी
- (A) गेने द्वारा
- (B) ब्रुनर द्वारा
- (C) पियाजे द्वारा
- (D) स्किनर द्वारा