जीवविज्ञान: Biology GK objective questions in Hindi MCQ 02 | Biology General Knowledge Questions - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

1 >>Q121. संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है ? ?
  • (A) रेफ्लेसिया
  • (B) कैक्टस
  • (C) कमल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2 >>Q122. सामान्यतः अंकुरण के लिए किसकी आवश्यकता नहीं होती है ? ?
  • (A) हवा
  • (B) ताप
  • (C) जल
  • (D) प्रकाश
3 >>Q123. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है ? ?
  • (A) बादाम
  • (B) साइकस
  • (C) मूंगफली
  • (D) ईख
4 >>Q124. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है ? ?
  • (A) गाजर
  • (B) आलू
  • (C) मूंगफली
  • (D) ये सभी
5 >>Q125. नारियल का खाने योग्य भाग होता है ? ?
  • (A) भ्रूणपोष
  • (B) पूर्ण बीज
  • (C) बीजावरण
  • (D) फलभित्ति
Download








6 >>Q126. सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है ? ?
  • (A) कीट
  • (B) पक्षी
  • (C) जल
  • (D) वायु
7 >>Q127. अनिषेकजनन प्रायः किसमे दिखायी देता है ? ?
  • (A) लीची में
  • (B) अंगूर में
  • (C) सभी तरह के फलों में
  • (D) आम में
8 >>Q128. तना काट आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ? ?
  • (A) केला
  • (B) कपास
  • (C) गन्ना
  • (D) लीची
9 >>Q129. निम्न में से किस एक की खेती पौधे का प्रतिरोपण करके की जाती है ? ?
  • (A) सोयाबीन
  • (B) सोरघम
  • (C) प्याज
  • (D) मक्का
10 >>Q130. एक सत्य फल परिवर्धित होता है ? ?
  • (A) पुष्पासन से
  • (B) दलों से
  • (C) अण्डाशय से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q131. निम्न में से कौन-सा एक कूट फल होते हैं ? ?
  • (A) आम
  • (B) काजू
  • (C) सेब
  • (D) सुपारी
12 >>Q132. सर्वाधिक महत्वपूर्ण भोजन किससे उत्पन्न होते हैं ? ?
  • (A) तनों से
  • (B) पत्तियों से
  • (C) फलों से
  • (D) जड़ों से




13 >>Q133. चावल का दाना क्या है ? ?
  • (A) एक बीज
  • (B) एकबीजीय फल
  • (C) फल
  • (D) ये सभी
14 >>Q134. नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है ? ?
  • (A) फली
  • (B) बीजाणु
  • (C) गूदेदार पुष्पासन
  • (D) ये सभी
15 >>Q135. बीज किससे विकसित होता है ? ?
  • (A) अण्डाशयों से
  • (B) बीजाण्डों से
  • (C) परागकोषों से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16 >>Q136. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का जनक कहा जाता है ? ?
  • (A) अरस्तू
  • (B) ट्रेविरेनस
  • (C) ल्यूवेनहॉक
  • (D) लीनियस
17 >>Q137. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है ? ?
  • (A) कुल
  • (B) स्पीसीज
  • (C) वर्ग
  • (D) ये सभी
18 >>Q138. आलू किस कुल से संबंधित इकाई है ? ?
  • (A) कम्पोजिटी
  • (B) ग्रैमिनी
  • (C) सोलेनेसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19 >>Q139. कपास किस कुल से संबंधित इकाई है ? ?
  • (A) मालवेसी
  • (B) कम्पोजिटी
  • (C) सोलेनेसी
  • (D) ग्रैमिनी
20 >>Q140. बैगन किस कुल का पौधा है ? ?
  • (A) सोलेनेसी
  • (B) कम्पोजिटी
  • (C) मालवेसी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

 
Top