03 Daily Current affair Nov 2020 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

 Q.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया है ?

Ans. राजस्थान


Q.2.  दूसरा विश्व स्वास्थ्य एक्सपो कहाँ आयोजित किया गया है ?

Ans. चीन

Download

Q.3. किस मंत्रालय ने नई प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है ?

Ans. खेल मंत्रालय


Q.4. कलईगनर करूणानिधि नाश्ता योजना किस राज्य में शुरू हुई है ?

Ans. पुदुचेरी


Q.5. किस प्रबंधन संस्थान ने 'कंज्यूमर कल्चर लैब' शुरू शुरू की है ? 

Ans. IIM उदयपुर


Q.6. मैथ लर्निंग एड्टेक प्लेटफ़ॉर्म क्यूमैथ ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है ? 

Ans. विद्या बालन


Q.7. RBI ने किस बैंक पर एक करोड़ रुपये की पैनल्टी लगाई है ? 

Ans. PNB Bank 


Q.8. किस राज्य सरकार ने 15 नवम्बर को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?

Ans. झारखंड


Q.9. ED के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल कितने साल बढाया गया है ?

Ans. एक साल तक। 


Q.10. कहाँ बिश्व की पहली बच्चों के लिए लाइब्रेरी लांच की गयी है ?

Ans. कोलकाता





 
Top