कंप्यूटर GK हिंदी में Basic Computer MCQ in Hindi | Basic Computer Objective Question and Answer in Hindi for Govt Exam |
इन पोस्ट में हम आपके समक्ष कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत कर रहे है. इन पोस्ट में कंप्यूटर सम्बंधित नेटवटकिंग, सॉफ्टवेर, हार्डवेयर, इन्टरनेट, प्रोग्रम्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे कि लौ लेवल, हाई लेवल लैंग्वेज के बहुविकल्पीय प्रश्न औए उनके उत्तर का समावेश है. इन प्रश्नों की सहायता से आप कई सरकारी विभागों की परीक्षा में आने वाले बहुविकल्पीय प्रश्नों की तैयारी कर सकते है. इसमें हमने ३०० प्रश्नों का समावेश है जो पिछली परिक्षाओ में पूछे गए प्रश्न है.
Part 1
1.LAN से जुड़े कंप्यूटर .........I
(अ) तेज चल सकते हैं
(ब) ऑनलाइन टास्क कर सकते हैं
(स) सूचना और / या पेरिफ्रल इक्विपमेंट्स शेयर कर सकते हैं
(द) ई-मेल कर सकते है -(
2. URL http//www.dauniv.ac.in में http वाला................. हिस्सा होता है
(अ) होस्ट
(ब) डोमेन नेम
(स) प्रोटोकॉल्स
(द) टॉप लेवल डोमेन
3. .... की सहायता से दुनिया के किसी भी दूरस्थ स्थान के कंप्यूटर में वेब पृष्ठों (web page) को ओपन कंप्यूटर पर देखा जा सक्ताक है
(अ) www
(ब) नेटवर्किंग
(स) हैकिंग
(द) E-mail ID
4. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर पर उपलब्ध सभी पृष्ठों को कहते हैं
(अ) पृष्ठ
(ब) लिकड पृष्ठ
(स) वेब पृष्ठ
(द) हाइपरलिंक पृष्ठ
Basic Computer Objective Question and Answer | Basic Computer MCQ in Hindi
5. इन्टरनेट में वेबसाइट सर्फिंग क लिए हम जिसका पर्योग करते हैं, उस सॉफ्टवेर को कहते हैं(अ) कूकीज
(ब) ब्राउज़र
(स) web वर्ल्ड
(द) याहू -(
6. ई-मेल BCC का अर्थ है|
(अ) बोल्ड कार्बन कॉपी
(ब) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(स) ब्रीफ कार्बन कॉपी
(द) इनमे से कोई नहीं
7. IP address कितने क्लासेस में विभाजित होते हैं|
(अ) 4
(ब) 8
(स) 6
(द) 3 -
8. ई-मेल क्या होता है
(अ) एक इन्टरनेट स्टैण्डर्ड जो यूजर को फाइल अपलोड एंड डाउनलोड करने देता है-
(ब) एक रियल टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कंप्यूटर पर होता है
(स) इन्टरनेट के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन
(द) इनमे से कोई नहीं - (
9. ---- का प्रयोग करते हुए web page पर बनाये जाते हैं-
(अ) फिफ्थ जेनरेशन लैंग्वेज
(ब) विनज़िप
(स) पर्ल
(द) हिपेरटेक्सट मार्कअप लैंग्वेज -
10. निम्न लिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है?
(अ) इन्टरनेट
(ब) नेटस्केप नेविगेटर
(स) मोजैक
(द) गूगल
11. कूकीज कहाँ स्टोर होती है?
(अ) सर्वर पर
(ब) क्लाइंट पर
(स) सुपर कंप्यूटर में
(द) नेटवर्क में
Basic Computer Objective Question and Answer | Basic Computer MCQ in Hindi
12. जंक ई-मेल को ...... भी कहते हैं?(अ) स्पैम
(ब) स्पूक
(स) स्निफर स्क्रिप्ट
(द) स्पूल
13. ISP का पूरा नाम है?
(अ) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(ब) इंस्ट्रकशन सर्विस प्रोवाइडर
(स) इनटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर
(द) इन्टरनेट सिस्टम प्रोग्राम
14. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने क लिए डिजाईन किये गए प्रोग्राम को, जो दुसरे कोम्प्युटरों को “इन्फेक्ट” करने हेतु फ़ैल जाता है..... कहते है?
(अ) बीमारी
(ब) टासपैडो
(स) हरीकेन
(द) वायरस
15. E-mail को mailbox द्वारा access करने के लिए निम्नलिखित में से किस किस प्रोटोकॉल्स का उपयोग होता है?
(अ) POP3
(ब) IMAP
(स) POP2
(द) IBM
16. ‘MPEG’ का FULL FORM क्या है?
(अ) motioning Pictureing Expert Group
(ब) Moving Picture expert group
(स) Matter of Picture Expert Group
(द) Motion of Picturing Experting Group
17. जिस पद्धति में Video सिग्नल, voice सिग्नल और डाटा सिग्नल्स एक साथ प्रयोग होते हैं उसे कहते हैं?
(अ) टेलीकांफ्रेंसिंग
(ब) बुलेटिन बोर्ड सिस्टम
(स) विडियो कांफ्रेंसिंग
(द) डाटा कांफ्रेंसिंग
18. कंप्यूटर व् नेटवर्क संसाधनों को अनाधिकृत रूप से प्रयोग अकरने को .... कहते हैं?
(अ) चोरी
(ब) हैकिंग
(स) चीत कोड
(द) वाइरस
19. अधिकार एन्टीवायरस सॉफ्टवेर किसके विरुद्ध कारगर हैं?
(अ) केवल उन वायरस के लिए जो इन्टरनेट और ईमेल के द्वारा सकिर्य होते हैं?
(ब) किसी भी वैरस के लिए
(स) ) केवल उन वायरस के लिए जिनका एंटीवायरस सॉफ्टवेर लिखते समय पता चलता है
(द) ) केवल उन वायरस के लिए जो नेटवर्क पर सकिर्य होते हैं
20. निम्नलिखित मेंसे जो हेक्साडेसीमल अंक नहीं है उसे चुनिये?
(अ) ई
(ब) एच
(स) डी
(द) बी
Basic Computer Objective Question and Answer | Basic Computer MCQ in Hindi
21. इनमेसे कौन-सा एंटीवायरस सॉफ्टवेर है?(अ) नोर्टन सॉफ्टवेर
(ब) गूगल
(स) ब्राउज़र
(द) फायरवाल
22. इनमे-से कौन-सा एकल उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम होता है?
(अ) ऍम.अस.डोस
(ब) यूनिक्स
(स) झेनिक्स
(द) ओ.एस. /2
23. फायरवाल का कार्य है?
(अ) हैकरों को बुलाना
(ब) सिस्टम को हैकरों से बचाना
(स) सिस्टम को हैकरों के हवाले करना
(द) बैकअप करना -(
24. किस प्रकार की मेमोरी प्रोसेसर के सबसे करीब होती है?
(अ) मेन मेमोरी
(ब) सेकंडरी मेमोरी
(स) डिस्क मेमोरी
(द) टैप मेमोरी
25. निम्नलिखित में से स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट कौन-सी है?
(अ) GB
(ब) KB
(स) MB
(द) TB