Indian History GK Objective Questions Answers in Hindi @4 | Indian History - General Knowledge Questions and Answers हिंदी में MCQ
The Indian History GK Questions series having 4 sets of objective type questions in Hindi. Near about ~200 Indian History MCQ given in this series and which is very helpful for all types of competitive exam aspirants those are preparing for the same. Indian History questions asked in verious national and state level examinations like UPSC, SSC, CGL, Police, CTET, PSc, State PSC, TET, Army, CDS, MAT , CDSE , SBI Clerk , SBIPO, PO, RRB , SSC 10+2, CLAT , NIFT , Vyapam, CET , SI, Patwari, Bank SBI , IBPS PO, IBPS Clerk, Samvida, Teacher recruitment test, etc. भारतीय इतिहास GK सीरीज में लगभग २०० प्रश्न है; जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नो के माध्यम से आप भारतीय इतिहास को आसानी से याद कर पाएंगे और प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाने वाले प्रश्नो का जवाब आसानी से दे पाएंगे.
सेट 4
51. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?
• (A) वावर •
(B) खिलजी •
(C) तुगलक •
(D) चंगेज खान
52. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ? •
(A) अफगानिस्तान •
(B) इराक •
(C) परशिया •
(D) तुर्की
53. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ? •
(A) चार वर्ष •
(B) सात वर्ष •
(C) दो वर्ष •
(D) दस वर्ष
54. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ? •
(A) मुर्शिद कुली खाँ •
(B) सआदत खाँ •
(C) सरफराज खाँ •
(D) अन्य
55. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ? •
(A) दयाराम साहनी •
(B) राखलदास बनर्जी •
(C) एम. एम. वत्स •
(D) अन्य
56. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ? •
(A) कनिष्क •
(B) कुमारगुप्त •
(C) हर्षवर्धन •
(D) इनमें से कोई नहीं
57. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ? •
(A) भास्कर •
(B) मेगास्थनीज •
(C) वसुमित्र •
(D) इनमें से कोई नहीं
58. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ? •
(A) उपालि •
(B) मक्खलि गोसाल •
(C) आनंद •
(D) इनमें से कोई नहीं
59. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ? •
(A) महिपाल •
(B) धर्मपाल •
(C) गोपाल •
(D) देवपाल
60. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ? •
(A) गुप्त •
(B) लिच्छवी •
(C) मौर्य •
(D) नंद
61. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ? •
(A) कपास •
(B) जौ •
(C) चावल •
(D) गेहूँ
62. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ? •
(A) सामवेद •
(B) ऋग्वेद •
(C) अथर्ववेद •
(D) यजुर्वेद
63. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ? •
(A) गौतम •
(B) चाणक्य •
(C) विदुर •
(D) पंतजलि
64. पुराणों की संख्या कितनी है ? •
(A) 20 •
(B) 16 •
(C) 18 •
(D) 11
65. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ? •
(A) सामवेद •
(B) ऋग्वेद •
(C) अथर्ववेद •
(D) यजुर्वेद
66. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं ? •
(A) ऋग्वेद •
(B) सामवेद •
(C) अथर्ववेद •
(D) इनमें से कोई नहीं
67. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ? •
(A) सिंध •
(B) हड़प्पा •
(C) मोहनजोदड़ों •
(D) पंजाब
68. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ? •
(A) 1919 •
(B) 1927 •
(C) 1938 •
(D) 1945
69. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था ? •
(A) सती प्रथा की समाप्ति में •
(B) विधवा पुनर्विवाह में •
(C) संस्कृत की शिक्षा में •
(D) इनमें से कोई नहीं
70. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था ? •
(A) कर्ल मार्क्स •
(B) स्टालिन •
(C) लेनिन •
(D) ट्राटस्की
71. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ? •
(A) आन •
(B) राजा हरिश्चन्द्र •
(C) आलमआरा •
(D) झाँसी की रानी
72. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ? •
(A) 1799 •
(B) 1761 •
(C) 1771 •
(D) 1769
73. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ? •
(A) महमूद गजनवी •
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक •
(C) महमूद बिन कासिम •
(D) महमूद गोरी
74. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ? •
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय •
(B) समुद्रगुप्त •
(C) स्कन्दगुप्त •
(D) रामगुप्त
75. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ? •
(A) शैव सम्प्रदाय •
(B) महायान सम्प्रदाय •
(C) हीनायान सम्प्रदाय •
(D) इनमें से कोई नहीं
76. पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ? •
(A) रुहेलखण्ड •
(B) निजाम •
(C) अवध •
(D) झाँसी
78. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ? •
(A) वैग्म खान और हेमू •
(B) अकवर और मिर्जा हकीम •
(C) अकवर और वैग्म खान •
(D) अकवर और राणा प्रताप
79. आर्य भारत में कहाँ से आए थे ? •
(A) पश्चिम एशिया से •
(B) पूर्व एशिया से •
(C) केन्द्रीय एशिया से •
(D) दक्षिण एशिया से
80. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ? •
(A) बिन्दुसार •
(B) अशोक •
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य •
(D) अन्य
81. मिहिरकुल का संबंध था ? •
(A) हूण •
(B) कुषाण •
(C) मौखरि •
(D) गुप्त
82. महावीर की माता कौन थी ? •
(A) देवानंदी •
(B) त्रिशला •
(C) यशोदा •
(D) इनमें से कोई नहीं
83. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है ? •
(A) ग्राम भोजक •
(B) ग्रामपति •
(C) मुखिया •
(D) इनमें से कोई नहीं
84. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ? •
(A) मीमांसा से •
(B) वेदांत से •
(C) न्याय से •
(D) ये सभी
85. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है ? •
(A) 1/2 •
(B) 1/4 •
(C) 1/6 •
(D) 1/5
86. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ कौन-सा है ? •
(A) गीतगोविंद •
(B) महाभारत •
(C) श्रीमद्भागवतगीता •
(D) इनमें से कोई नहीं
87. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ? •
(A) वीर •
(B) श्रेष्ठ या कुलीन •
(C) विद्वान् •
(D) योद्धा
88. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे ? •
(A) मातृशक्ति •
(B) कर्मकाण्ड •
(C) आत्मा •
(D) इनमें से कोई नहीं
89. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ? •
(A) बंगाल महाप्रान्त •
(B) उत्तरी प्रान्त •
(C) केन्द्रीय प्रान्त •
(D) कलकत्ता प्रान्त
90. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ? •
(A) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान •
(B) ब्रिटिश और हैदरअली •
(C) ब्रिटिश और मीरजाफर •
(D) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला
91. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ? •
(A) 1699 में •
(B) 1757 में •
(C) 1707 में •
(D) 1815 में
डाउनलोड >> Indian History GK in Hindi | Indian History GK Objective Questions in Hindi
92. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ? •(A) पशुपति की •
(B) ब्रह्मा की •
(C) विष्णु की •
(D) इन्द्र की
93. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ? •
(A) अकबर •
(B) औरंगजेब •
(C) शाहजहाँ •
(D) जहाँगीर
94. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ? •
(A) राजस्थान •
(B) आंध्र प्रदेश में •
(C) कर्नाटक •
(D) पंजाब
95. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ? •
(A) मद्रास •
(B) कलकत्ता •
(C) मुंबई •
(D) सूरत
96. अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' की नीति कब अपनाई ? •
(A) 1877 ई. में बाद •
(B) 1833 ई. में बाद •
(C) 1858 ई. में बाद •
(D) 1799 ई. में बाद
97. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ? •
(A) मुहम्मद गौरी और भीम •
(B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय •
(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह •
(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
98. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ? •
(A) बहलोल लोदी •
(B) सिकंदर लोदी •
(C) इब्राहिम लोदी •
(D) इनमें से कोई नहीं
99. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? •
(A) 330 ई. पू. •
(B) 325 ई. पू. •
(C) 326 ई. पू. •
(D) 300 ई. पू.
97. उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है ? •
(A) दर्शन •
(B) धर्म •
(C) योग •
(D) इनमें से कोई नहीं
100. वेदों की संख्या कितनी है ? •
(A) 3 •
(B) 4 •
(C) 6 •
(D) 8
Go to Next>> Indian History MCQ SET 1
People also search related with Indian History : Quiz - General Knowledge Questions and Answers, General Knowledge Multiple Choice Questions and Answers ,
questions and answers pdf mcq with answers pdf questions and answers for competitive exams objective questions and answers pdf history general knowledge questions and answers ancient objective questions and answers pdf gk questions and answers in hindi history gk in hindi,
mcq for competitive exam questions and answers pdf free download modern objective questions and answers pdf objective pdf gk pdf free download mcq book indian geography objective questions and answers pdf questions and answers for competitive exams pdf in hindi
questions and answers pdf mcq with answers pdf questions and answers for competitive exams objective questions and answers pdf history general knowledge questions and answers ancient objective questions and answers pdf gk questions and answers in hindi history gk in hindi,