Indian Economy GK Objective Question In Hindi MCQ | Indian economics भारतीय अर्थव्यवस्था @1
Dear All, This section Indian Economy gk Objective question contain most important questions which is asked in previous year held examinations. These questions are very useful for those aspirants who want to crack various national or state level competitive exam like: CDS, MAT , CDSE , SBI Clerk , SBIPO, PO, RRB , PSc, State PSC, Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC, SSC, CGL, Police, SI, CTET, TET, Army, SSC 10+2 , CLAT , NIFT , SBI , IBPS PO , IBPS Clerk, CET , Vyapam, etcthese questions is also in comprised with Indian Economics GK section. इस चैप्टर में भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिए गए है जो की बहुविकल्पीय प्रश्न है. ये प्रश्न उन विद्याथियो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कई प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी है. इस श्रंखला में २ सेट दिए गए है.
सेट १
1. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ? •
(A) सं. रा. अमेरिका •
(B) जर्मनी •
(C) फ्रांस •
(D) अन्य
2. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ? •
(A) नासिक •
(B) मुम्बई •
(C) देवास •
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में कौन मुद्रा-स्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है ? •
(A) मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण •
(B) वस्तुओं की राशनिंग •
(C) माँग पर नियन्त्रण •
(D) ब्याज दर में कमी
4. मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ? •
(A) देनदार •
(B) लेनदार •
(C) व्यापारी वर्ग •
(D) ये सभी
5. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ? •
(A) विमुद्रीकरण •
(B) अवमूल्यन •
(C) मुद्रा संकुचन •
(D) ये सभी
6. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ? •
(A) मुद्रा के प्रचलन •
(B) आपूर्ति एवं माँग •
(C) घाटे की अर्थव्यवस्था •
(D) मुद्रा के प्रचलन
7. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ? •
(A) देश के क्षेत्रफल से •
(B) देश की कुल जनसंख्या से •
(C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण •
(D) इनमें से कोई नहीं
8. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ? •
(A) जनसंख्या से •
(B) साक्षरता से •
(C) प्रति व्यक्ति आय से •
(D) राष्ट्रीय आय से
9. निम्न में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ? •
(A) गुजरात •
(B) महाराष्ट्र •
(C) गोवा •
(D) पंजाब
10. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ? •
(A) पी. चिदम्बरम •
(B) अमर्त्य सेन •
(C) डॉ. मनमोहन सिंह •
(D) इनमें से कोई नहीं
11. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ? •
(A) आयात बंद •
(B) निर्यात बंद •
(C) नियंत्रित पूँजी •
(D) आयात-निर्यात बंद
12. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ? •
(A) चक्रीय •
(B) संरचनात्मक •
(C) तकनीकी •
(D) घर्षणात्मक
13. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ? •
(A) महाराष्ट्र •
(B) उड़ीसा •
(C) गुजरात •
(D) राजस्थान
14. कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ? •
(A) असम •
(B) आन्ध्र प्रदेश •
(C) गोआ •
(D) केरल
15. भारत में कौन सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ? •
(A) तमिलनाडु •
(B) आन्ध्र प्रदेश •
(C) केरल •
(D) मेघालय
16. भारत में बड़ी इलायची का अधिकतम उत्पादन किस राज्य में होता है ? •
(A) सिक्किम •
(B) मेघालय •
(C) असम •
(D) अरुणाचल प्रदेश
17. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ? •
(A) 1987 •
(B) 19988 •
(C) 1986 •
(D) 1980
18. मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ? •
(A) 1993 •
(B) 1994 •
(C) 1995 •
(D) 2005
19. बिहार में सेवा का अधिकार किस वर्ष लागु किया हुआ ? •
(A) 2011 •
(B) 2012 •
(C) 1980 •
(D) 1999
20. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? •
(A) 17 मार्च •
(B) 15 मार्च •
(C) 19 अप्रैल •
(D) 22 अप्रैल
21. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ? •
(A) नोकिया •
(B) डाबर •
(C) सैमसंग •
(D) इनमें से कोई नहीं
22. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ? •
(A) कंप्यूटर हार्डवेयर •
(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर •
(C) दोनों •
(D) इनमें से कोई नहीं
23. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ? •
(A) सेवा क्षेत्र •
(B) विज्ञान क्षेत्र •
(C) शिक्षा क्षेत्र •
(D) कृषि क्षेत्र
24. गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ? •
(A) देशी बैंकर •
(B) महाजन •
(C) व्यापारी •
(D) सहकारी बैंक
25. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ? •
(A) रुपया •
(B) डॉलर •
(C) टका •
(D) दीनार
26. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ? •
(A) लोहा •
(B) ताँबा •
(C) पीतल •
(D) चाँदी और सोना
27. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ? •
(A) 10 रूपये का नोट •
(B) चेक •
(C) ड्राफ्ट •
(D) इनमें से सभी
28. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ? •
(A) वस्तु मुद्रा •
(B) साख-मुद्रा •
(C) पत्र-मुद्रा •
(D) चेक
29. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ? •
(A) सहज •
(B) वैज्ञानिक •
(C) व्यवहारिक •
(D) उपयुक्त तीनों
30. निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ? •
(A) बिहार •
(B) केरल •
(C) कर्नाटक •
(D) हरियाणा •
31. बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ? •
(A) नालंदा •
(B) पटना •
(C) शिवहर •
(D) गया
32. व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ? •
(A) 1975 में •
(B) 1966 में •
(C) 1969 में •
(D) 1980 में
33. राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ? •
(A) प्रधानमंत्री •
(B) राष्ट्रपति •
(C) राज्यपाल •
(D) उपराष्ट्रपति
34. निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ? •
(A) कृषि क्षेत्र को •
(B) सेवा क्षेत्र को •
(C) औद्योगिक क्षेत्र को •
(D) इनमें से कोई नहीं
35. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ? •
(A) सामान्य रहती है •
(B) तीव्र हो जाती है •
(C) मंद हो जाती है •
(D) कुछ भी नहीं होता है
36. GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ? •
(A) लक्जमबर्ग •
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका •
(C) क़तर •
(D) अन्य
37. GDP के आधार पर भारत का स्थान है ? •
(A) 5 •
(B) 3 •
(C) 7 •
(D) 13
38. भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ? •
(A) 60% •
(B) 70% •
(C) 58.9% •
(D) अन्य
39. ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ? •
(A) 4 •
(B) 9 •
(C) 7 •
(D) 3
40. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों •
(A) जीविकोपार्जन •
(B) मनोरंजन •
(C)
(A) और
(B) •
(D) इनमें से कोई नहीं
41. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ? •
(A) 126 •
(B) 127 •
(C) 129 •
(D) 128
42. इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ? •
(A) कॉपरेटिव बैंक •
(B) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया •
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया •
(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
43. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ? •
(A) 15 मार्च 1950 •
(B) 15 सितम्बर 1950 •
(C) 15 अक्टूबर 1951 •
(D) इनमें से कोई नहीं
44. भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ? •
(A) नीति आयोग •
(B) राष्ट्रिय विकास परिषद •
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन •
(D) इनमें से कोई नहीं
45. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ? •
(A) 1920-30 •
(B) 1929-33 •
(C) 1918-25 •
(D) 1998-2009
46. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है ? •
(A) G.I.C •
(B) U.T.I •
(C) S.B.I •
(D) L.I.C
47. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है ? •
(A) बैंक ऑफ इण्डिया •
(B) शहरी सहकारी बैंक •
(C) भारतीय रिजर्व बैंक •
(D) ये सभी
48. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ? •
(A) ऋणी •
(B) ऋणदाता •
(C) बचतकर्ता •
(D) पेंशन प्राप्तकर्ता
49. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ? •
(A) मूल्य का मापन •
(B) मूल्य का संचय •
(C) मूल्य का हस्तान्तरण •
(D) मूल्य का स्थिरीकरण
50. मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ? •
(A) मार्शल •
(B) हैन्सन •
(C) क्राउथर •
(D) क्रोउमर