Sports GK Objective questions and Answers in Hindi MCQ | खेल जगत सामन्य ज्ञान
In this section we have most important sports GK objective questions in Hindi i.e. Sports GK MCQ in Hindi. With the help of sports GK mcq sets aspirins of competitive exam can get more marks. Before participation into the various exam like: CDSE , SBI Clerk , SBIPO, PO, RRB , PSc, State PSC, Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC, SSC, CGL, Police, SI, CTET, TET, Army, CDS, MAT , SSC 10+2 , CLAT , NIFT , SBI , IBPS PO , IBPS Clerk, CET , Vyapam, candidate must have to solve these questions. All questions are combinations of very important and previous year asked questions. इस पोस्ट में खेल से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए है; जो की बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है. जिसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओ में बैठने वाले छात्र लाभ प्राप्त कर सकेंगे. ये प्रश्न कई पुरानी परीक्षाओ में पूछे गए है जो आने वाली परीक्षाओ में भी पूछे जा सकते है.
सेट १
1. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है ?
(A) मिल्खा सिंह
(B) जोगिन्दर सिंह
(C) अजीत पाल सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
2. विश्व कप फुटबॉल का प्रथम विजेता देश है ?
(A) उरुग्वे
(B) इटली
(C) ब्राजील
(D) अन्य
3. सानिया मिर्जा का संबंध किस खेल से है ?
(A) बेसबॉल
(B) लॉन टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
4. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1955 में
(B) 1961 में
(C) 1965 में
(D) 1971 में
5. प्रथम बार किस वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया ?
(A) 1993
(B) 1995
(C) 1997
(D) 2000
6. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है ?
(A) 9
(B) 7
(C) 10
(D) 6
7. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?
(A) चित्रकला
(B) टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) आइस हॉकी
8. निम्नलिखित में से किस खेल को ओलम्पिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) हॉकी
(B) निशानेबाजी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी
9. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप होती है ?
(A) 2 फुट
(B) B फुट
(C) 4 फुट
(D) 6 फुट
10. ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) मुक्केबाजी
(D) तैराकी
11. क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है ?
(A) IHF
(B) ICC
(C) FIDE
(D) इनमें से कोई नहीं
12. सयाली गोखले का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
(A) शतरंज
(B) फुटबॉल
(C) पोलो
(D) टेनिस
13. जसपाल राणा का नाम निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?
(A) बैडमिंटन
(B) कबड्डी
(C) निशानेबाजी
(D) मुक्केबाजी
14. आयरन शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) हैण्डबॉल
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी
15. डेविस कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) लॉन टेनिस
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) टेबिल टेनिस
16. भारत का प्राचीनतम फुटबॉल टूर्नामेंट है ?
(A) डूरण्ड कप
(B) सन्तोषी ट्रॉफी
(C) डेविस कप
(D) सुब्रतो कप
17. सवाई मान सिंह स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) बड़ौदा
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ईडन गार्डेन्स स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
19. ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) कानपुर
(C) नागपुर
(D) कोलकाता
20. मुक्केबाजी के लिए प्रसिद्ध स्थान है ?
(A) केन्टकी
(B) व्हाइट सिटी
(C) मैडिसन स्क्वायर
(D) इनमें से कोई नहीं
21. ओलम्पिक खेलों में तैराकी के स्वीमिंग पुल में कुल कितने लेन होते हैं ?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 12
22. शतरंज के बिसात पर कुल कितने घर होते हैं ?
(A) 16
(B) 32
(C) 48
(D) 64
23. पोलो के मैदान का आकर होता है ?
(A) 120 मी. * 225 मी.
(B) 200 मी. * 150 मी.
(C) 270 मी. * 180 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
24. खो-खो मैदान में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 10
25. फुटबॉल में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 5.54 मीटर
(B) 7.51 मीटर
(C) 7.32 मीटर
(D) 4.57 मीटर
26. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ?
(A) 33 इंच
(B) 35 इंच
(C) 38 इंच
(D) 30 इंच
27. यूरो कप किससे संबंधित है ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) पोलो
(D) मुक्केबाजी
28. गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह का संबंध किस देश से है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) यूक्रेन
(D) फिजी
29. घुड़सवारी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) वेलोड्रम
(B) एरीना
(C) कोर्स
(D) ग्रीन्स
30. मुक्केबाजी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) डायमण्ड
(B) रिंक
(C) रिंग
(D) रेंज
31. पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
32. बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विनोद काम्बली
(C) सौरभ गांगुली
(D) इनमें से कोई नहीं
33. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ?
(A) विनोद काम्बली
(B) शेन वार्न
(C) सचिन
(D) सौरभ गांगुली
34. दादा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) उधम सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद
(C) रूप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
35. वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
36. बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 4
(D) 5
37. पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 9
38. क्रिकेट खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) जापान
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
39. कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) रूस
40. जापान का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) जूडो
41. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी
42. लंदन में 2012 में आयोजित 30 वें ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक किस देश ने जीते ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
43. किस खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान प्रदान किया गया है ?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) विजय कुमार
(D) विजेंदर सिंह
44. हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं ?
(A) विजय कुमार
(B) समरेश जंग
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
45. सानिया मिर्जा निम्नलिखित में से किस खेल के लिए चर्चित है ?
(A) एथलेटिक्स
(B) लॉन टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
46. आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मैस्क मिरनुई
(D) इनमें से कोई नहीं
47. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
48. सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
49. माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी
50.अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान
Go to next Set >>> Sports GK MCQ
People search related : sports general knowledge pdf, quiz, questions and answers, questions on with answers , k questions on with answers, gk 2016, 17, 18, 19, 20 pdf, latest
indian pdf : for Competitive Exams, , Question on Games and , General , Top 100 General Knowledge , Multiple Choice Questions (MCQs) and Answers,