तार्किक योग्यता प्रश्न | वर्गीकरण तर्कशक्ति Classification Logical Reasoning Objective Questions in Hindi MCQ @7 मानसिक योग्यता के प्रश्न
This section contain some most important questions of classification logical reasoning mcq in Hindi; for those candidates who want to prepare for the various competitive exam like UPSc, PSc, Bank Jobs, Samvida, police, si, CTET, Samvida etc. इस सेक्शन में तार्किक योग्यता के वर्गीकरण तर्कशक्ति से सम्बंधित प्रश्न दिए गए है जो की कई महत्वपूर्ण परीक्षाओ में पूछे जाते है.Q:1) निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं। अत: उनका एक समूह बनता है। इनमें से कौन सा एक समूह में नहीं आता है?
A 72
B 96
C 68
D 28
Q:2) निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं। अत: उनका एक समूह बनता है। वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
A सेब
B पपीता
C लीची
D अमरूद
Q:3) निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो इस समूह में शामिल नहीं होता
हें ?
A बिल्ली का बच्चा
B बकरी
C बछड़ा
D बछेड्या
Q:4) निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं, अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
A टेबल
B कुर्सी
C अलमारी
D कंप्यूटर
Q:5) निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं, अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
A चमगादड
B मकडी
C मच्छर
D तितली
Q:6) निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता हैं?
A गुलाब
B चमेली
C जपाकुसुम
D गेंदा
Q:7) निम्नलिखित पाँच में से कोई चार किसी प्रकार से समान हैं। वह कौन सा शब्द है जो अन्य चार से भिन्न है?
A जून
B अगस्त
C दिसम्बर
D जनवरी
Q:8) निम्नलिखत पांच में से चार किसी प्रकार समान हैं, इसलिए उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो उस समूह में नहीं आता है?
A 3
B 5
C 11
D 9
Q:9) निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान हैं, अत: उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
A कमीज
B ट्राउजर
C फ्रॉक
D कपड़ा
Q:10) निम्न पांच में से चार किसी प्रकार एक समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह एक कौन-सा है जो समूह में शामिल नहीं है?
A क्रिकेट
B वॉलीबोल
C शतरंज
D टेबल टेनिस