October 2018 GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (October 2018) - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( अक्टूबर 2018)

प्रश्नः मुत्तोम लाइटाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। यह लाइटहाउस कहां स्थित है?
(a) अंडमान-निकोबार में
(b) गोवा में
(c) ओडिशा में
(d) तमिलनाडु में
ANS


(तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिला स्थित 19वीं शताब्दी का मुत्तोम लाइटहाउस को पयटक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। देश में पहली बार किसी लाइटहाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।)

प्रश्नः टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2019 में किस विश्वविद्यालय को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है?
(a) कैंब्रिज
(b) ऑक्सफोर्ड
(c) स्टेनफोर्ड
(d) एमआईटी
ANS










प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2018 किस तिथि को आयोजित किया गया?
(a) 28 सितंबर
(b) 29 सितंबर
(c) 30 सितंबर
(d) 1 अक्टूबर
ANS


(अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2018 की थीम थीः अनुवादः बदलते समय में सांस्कृतिक विरासत का संवर्द्धन)

प्रश्नः किस राज्य में ‘गऊ मंत्रालय’ का गठन किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
ANS



प्रश्नः किस देश में विश्व में पहली बार शेर के दो बच्चों का जन्म कृत्रिम तरीके (वीर्यारोपण) के द्वारा हुआ?
(a) ब्राजील
(b) इजरायल
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) स्पेन
ANS






प्रश्नः उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने स्तंभ रहित विश्व का सबसे बड़ा गुंबद ‘संत ज्ञानेश्वर शांति प्रार्थना हॉल’ का 2 अक्टूबर, 2018 को कहां उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) नागपुर
(c) पुणे
(d) नासिक
ANS



प्रश्नः ‘मी टू स्कैंडल’ के आलोक में वर्ष 2018 में किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे?
(a) शांति का नोबेल पुरस्कार
(b) साहित्य का नोबेल पुरस्कारर
(c) अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
(d) चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
ANS



प्रश्नः देश में ‘उत्कृष्ट संस्थान’ के चयन के लिए गठित समिति का अध्यक्ष कौन हैं?
(a) अमिताभ कांत
(b) न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा
(c) एन.गोपालास्वामी
(d) भास्कर राममूर्ति
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर 29 सितंबर, 2018 को महात्मा गांधी इंटरनेशनल सैनिटेशन कंवेशन आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) वाराणसी
(d) गुरुग्राम
ANS








प्रश्नः पंडित तुलसीदास बोरकर, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस वाद्य यंत्र के वादक थे?
(a) हार्मोनियम
(b) तबला
(c) पिआनो
(d) पूंगी
ANS



प्रश्नः 84वां पेन इंटरनेशनल कांग्रेस का आयोजन 29 सितंबर, 2018 को कहां हुआ?
(a) जयपुर
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
ANS



प्रश्नः ग्लोबल लैंग्वेज पार्क (वैश्विक भाषा वन) की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) पुणे में
(b) उदयपुर में
(c) जयपुर में
(d) मुंबई में
ANS


(प्रख्यात भाषाविद् गणेश देवी पुणे में ग्लोबल लैंग्वेज पार्क की स्थापना करेंगे। 84वें पेन इंटरनेशनल कांग्रेस के आयोजन के दौरान घोषणा की गई।)

प्रश्नः जर्मनी की सहायता से 17वीं शताब्दी का पुल ऊंट कडाल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह किस नदी/झील पर स्थित है?
(a) डल झील
(b) पुलिकट झील
(c) चंबल नदी
(d) महानदी
ANS





(ऊंट कडाल जम्मू कश्मीर में डल झील के बीचों बीच स्थित है। 17वीं सदी की इस झील में कई फिल्मों की शूटिंग हुयी है जैसे कि कश्मीर की कली, जब-जब फूल खिले।)

प्रश्नः किस देश के सुलावासी द्वीप पर 28 सितंबर, 2018 को भूकंप के पश्चात आए सुनामी से कई लोगों की मौत हो गई?
(a) थाईलैंड
(b) फिजी
(c) श्रीलंका
(d) इंडोनेशिया
ANS



प्रश्नः भारत के विदेशी व्यापार को मजबूती प्रदान करने के लिए वाणिज्य मंत्रलय द्वारा किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है?
(a) सुरजीत भल्ला
(b) एस. जयशंकर
(c) संजीव सान्याल
(d) अमिताभ कांत
ANS



प्रश्नः एशिया कप 2018 में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) जसप्रीत बुमरा
(c) शिखर धवन
(d) लिटोन दास
ANS



प्रश्नः भारत अब तक कितन एशिया कप क्रिकेट (2018 सहित) खिताब जीत चुका है?
(a) पांच
(b) सात
(c) दस
(d) आठ
ANS



प्रश्नः भारत एवं अमेरिका के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास का 14वां संस्करण (युद्धाभ्यास 2018) 29 सितंबर, 2018 को चौबातिया में समापन हुआ। चौबातिया किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) ओडिशा
ANS



प्रश्नः इनटैक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज-INTACH) के तहत दिल्ली का ‘भूली भटयारी का महल’ का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसका निर्माण किसने कराया था?
(a) औरंगजेब ने
(b) फीरोज शाह तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिल्जी ने
(d) मुहम्मद शाह ने
ANS


(भूतिया भूली भटयारी का महल 14वीं शताब्दी का है जिसका निर्माण फीरोज शाह तुगलक ने करावाया था। )

प्रश्नः नेपाल ने किस भारतीय अभिनेत्री को पर्यटन का सदभावना दूत नियुक्त किया है?
(a) जया प्रदा
(b) माधुरी दीक्षित
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) आलिया भट्ट
ANS


 
Top