December 2018 GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (December 2018) - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( दिसम्बर 2018)

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘ओपीएक्स रिविलेटर’ क्या है?
(a) शरीर में अंगों के फेल होने का पता लगाना
(b) शहरों में सर्वाधिक उत्सर्जन वाली जगहों का पता लगाना
(c) विस्फोटकों का पता लगाना
(d) वन्यजीव अपराधियों पर निगरानी रखना
ANS



प्रश्नः हाल के शोध के आधार पर वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी पर सर्वाधिक तेज गति वाला प्राणी माना है?
(a) गोल्डेन इगल
(b) ग्रीन एनोले
(c) ड्रैकुला चिट्टी
(d) सिका हिरण
ANS



प्रश्नः 23वें अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म को ‘सुवर्ण चकोरम’ का पुरस्कार दिया गया?
(a) ब्लैक पैंथर
(b) द डार्क रूम
(c) रोड टू इस्ताम्बुल
(d) द केज
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘जल संरक्षण शुल्क’ अधिसूचना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह शुल्क भूजल के उपयोग पर लगाया जाएगा।
2. कृषि क्षेत्र को इस शुल्क से मुक्त रखा गया है।
3. व्यक्तिगत परिवारों को भी भूजल के उपयोग पर शुल्क देना पड़ेगा।
4. यह शुल्क जून 2019 से लागू होगा।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 1, 3 व 4
(c) केवल 2, 3 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
ANS

Download









प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) ब्रिजेंद्र पाल सिंह
(b) परेश रावल
(c) शबाना आजमी
(d) जया प्रदा
ANS



प्रश्नः हाल में किस उद्देश्य से ‘इको निवास संहिता-2018’ जारी की गई?
(a) भूकंप रोधी मकान का निर्माण
(b) ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना
(c) जलवायु अनुकूलन मकान का निर्माण
(d) न्यूनतम पेड़ आवरण वाले मकान
ANS



प्रश्नः हाल में इंटरपोल ने मेहुल चोस्की को ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया। रेड कॉर्नर नोटिस से क्या तात्पर्य होता है?
(a) व्यक्ति को हिरासत में लेकर प्रत्यर्पण करना
(b) व्यक्ति को उसकी वर्तमान स्थिति वाले देश में हिरासत में रखना
(c) व्यक्ति के बारे में चेतावनी जारी करना कि वह ऐसा अपराध फिर से कर सकता है।
(d) व्यक्ति को उसकी अवस्थिति वाले देश में ही मुकदमा चलाने का निर्देश
ANS

Current Affairs MCQ in Hindi


प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत ‘नेशनल मेडिकल डिवाइस प्रोमोशन काउंसिल’ का गठन की घोषणा की गई है?
(a) मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया
(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(c) केंद्रीय स्वास्थ्य निदेशालय
(d) औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर 14 दिसंबर, 2018 को चौथा विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक चिकित्सा उपकरण फोरम आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) विशाखापट्टनम
(d) पुणे
ANS



प्रश्नः किस तिथि को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस आयोजित किया गया?
(a) 11 दिसंबर
(b) 12 दिसंबर
(c) 13 दिसंबर
(d) 14 दिसंबर
ANS



प्रश्नः वर्तमान में देश में 234 ‘वन स्टॉप सेंटर’ काम कर रहे हैं। वन स्टॉप सेंटर का क्या उद्देश्य है?
(a) सभी सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराना
(b) एक ही स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा की सारी जरूरतें उपलब्ध कराना
(c) कृषि से जुड़ी सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराना
(d) हिंसा की शिकार महिलाओं को सहायता प्रदान करना
ANS



प्रश्नः 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार (2018) किसे दिया गया है?
(a) कृष्णा सोबती
(b) मनु भंडारी
(c) अरुधंती रॉय
(d) अमिताव घोष
ANS






प्रश्नः किस राज्य ने ‘मधु बाबू पेंशन योजना’ के तहत पांच लाख अतिरिक्त वृद्ध जनों को लाभ देने की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
ANS



प्रश्नः किस राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी स्कूलों में दिसंबर 2018 में ‘प्रतिभा पर्व’ का आयोजन किया गया?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
ANS



प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जेमिनिड्स’ क्या था?
(a) मंगल ग्रह पर क्रेटर
(b) एक क्षुद्रग्रह
(c) गोल्डीलॉक जोन में एक नया ग्रह
(d) उत्तरी गोलार्द्ध में उल्का वर्षा
ANS



प्रश्नः किस भूवैज्ञानिक युग को ‘ग्रेट डाईंग’ कहा जाता है जिसमें हाल के अध्ययन के अनुसार आज से 252 मिलियन वर्ष पहले सबसे व्यापक प्रजातीय विलुप्ति (Mass Extinction) की परिघटना घटित हुई?
(a) ट्रायसिक-जुरासिक व्यापक विलुप्ति
(b) पर्मियन-ट्रायसिक व्यापक विलुप्ति
(c) ओर्डोविसियन-सिलुरियन व्यापक विलुप्ति
(d) उत्तर डेवोनियन व्यापक विलुप्ति
ANS





प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने देश के 21 नेशनल पार्क एवं अभ्यारण्यों के आसपास के कितने किलोमीटर क्षेत्र को इको-सेंसिटिव घोषित करने का निर्देश दिया है?
(a) 5 किलोमीटर
(b) 10 किलोमीटर
(c) 15 किलोमीटर
(d) 7 किलोमीटर
ANS

Current Affairs MCQ in Hindi


प्रश्नः किस देश का ‘व्हाइट स्वांस’ नामक परमाणु सक्षम ‘टीयू-160’ सुपरसोनिक बमवर्षक वेनेज्वेला में तैनात किया गया है?
(a) यूएसए
(b) चीन
(c) रूस
(d) यूके
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस उपग्रह ने बेन्नु नामक क्षुद्रग्रह पर पानी के साक्ष्य प्राप्त किए हैं?
(a) हायाबुसा
(b) इनसाइट
(c) चांग-4
(d) ओसिरिस-रेक्स
ANS


Download






प्रश्नः विश्व के पांच महाद्वीपों के सर्वोच्च शिखरों पर विजय प्राप्त करने वाली प्रथम दिव्यांग महिला कौन हैं?
(a) मालवथ पूर्णा
(b) प्रेमलता अग्रवाल
(c) अरुणिमा सिन्हा
(d) पसांग ल्हामु शेर्पा
ANS



प्रश्नः नई दिल्ली में 12 दिसंबर, 2018 आयोजित ‘पार्टनर्स फोरम’ सम्मेलन किस विषय पर था?
(a) शिक्षा
(b) जल संकट
(c) साइबर सुरक्षा
(d) स्वास्थ्य
ANS



प्रश्नः दिसंबर 2018 में सरकार ने किन दो मुद्राओं को भारतीय रुपए के बदले विदेशी विनिमय दर परिवर्तन हेतु अधिसूचित किया?
(a) ब्राजीलियन रियल व तुर्किश लीरा
(b) तुर्किश लीरा व कोरियन वोन
(c) कोरियन वोल व इजरायली शेकेल
(d) ब्राजीलियन रियल व इजरायली शेकेल
ANS



प्रश्नः ‘डीप सी सबमरीन रेस्क्यु सिस्टम’ को किस जगह पर भारतीय नौसेना में शामिल किया गया?
(a) नौसैनिक डॉकयार्ड विशाखापट्नम
(b) नौैसैनिक डॉकयार्ड कारवार
(c) नौसैनिक डॉकयार्ड मुंबई
(d) नौसैनिक पोत मरम्मत यार्ड कोच्चि
ANS



प्रश्नः भारत एवं चीन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास दिसंबर 2018 में कहां आयोजित हुआ?
(a) सान्या, चीन
(b) चेंगडू, चीन
(c) पिथौड़ागढ़
(d) मनाली
ANS



प्रश्नः दिनचर्या एवं रितुचर्या पर आयुषचर्या नामक दो दिवसीय सम्मेलन 10-11 दिसंबर, 2018 को कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली में
(b) मुंबई में
(c) हरिद्वार में
(d) देहरादून में
ANS



प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने नेपाल के जनकपुर में 12 दिसंबर, 2018 को आयोजित ‘विवाह पंचमी’ उत्सव में भाग लिया?
(a) बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार
(b) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
(c) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
(d) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को ‘मीथोइलेईमा’ से सम्मानित किया गया?
(a) दीपा कर्माकर
(b) हिमा दास
(c) मैरी कॉम
(d) बाइचुंग भुटिया
ANS


प्रश्नः भारत के किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने लगातार 941 दिन तक ऑपरेशन में रहने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(b) रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(c) नरोरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र
(d) कैगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने जागरूकता फैलाने के लिए ‘साइबरदोस्त’ नामक ट्वीटर अकाउंट शुरू किया है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(c) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
ANS



प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्ति कांत दास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।
2. वे भारत सरकार के आर्थिक मामले के सचिव रह चुके हैं।
3. वे वित्त आयोग के सदस्य रहे हैं।
4. वे जी-20 के लिए भारत के शेरपा रह चुके हैं।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
ANS



प्रश्नः उर्जित पटेल ने हाल में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से त्यागपत्र दे दिया। स्वतंत्र भारत में आरबीआई के गवर्नर पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
(a) एस. जगन्नाथन
(b) सर बेनेगल रामा राउ
(c) एच.वी.आर. आयंगर
(d) के.जी. अंबेगांवकर
ANS



प्रश्नः वर्ष 2018 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर किसे चुना गया?
(a) सीएनएन
(b) द गार्डियंस
(c) येलो वेस्ट मूवमेंट
(d) रोहिंग्या अल्पसंख्यक
ANS






प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा क्लाउड आधारित जेनरेशन प्रौद्योगिकी ‘पीसीएस1एक्स’ (PCS 1X) का शुभारंभ किया?
(a) आईआरसीटीसी
(b) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(c) इंडियन पोर्ट एसोसिएशन
(d) इसरो
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मिशन से जुड़ा ‘एनस्युर’ (ENSURE) पोर्टल का शुभारंभ किया गया?
(a) राष्ट्रीय आजीविका मिशन
(b) ग्रीन इंडिया मिशन
(c) राष्ट्रीय पशुधन मिशन
(d) राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन
ANS



प्रश्नः मुशिरूल हसन, जिनका 10 दिसंबर, 2018 को निधन हो गया, क्या थे?
(a) इतिहासकार
(b) चित्रकार
(c) कृषि विज्ञानी
(d) सरोद वादक
ANS



प्रश्नः स्विफ्ट इंडिया का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक पारिख
(b) राणा कपूर
(c) अरूधंति भट्टाचार्य
(d) ओ.पी. भट्ट
ANS





प्रश्नः केंद्र सरकार ने नागरिकता नियम, 2009 में संशोधन के द्वारा किन देशों के छह अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता आवेदन में अलग कॉलम संबंधी प्रावधान को अधिसूचित किया है?
(a) श्रीलंका, बांग्लादेश व पाकिस्तान
(b) चीन, पाकिस्तान एवं म्यांमार
(c) बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान
(d) चीन, अफगानिस्तान व म्यांमार
ANS



प्रश्नः हाल में सेबी द्वारा आरंभ ‘इनोवेटर्स ग्रोथ प्लेटफॉर्म’ क्या है?
(a) स्टार्ट अप कंपनियों के लिए विचार आदान-प्रदान मंच
(b) स्टार्ट अप कंपनियों का त्वरित पंजीकरण
(c) स्टार्ट अप कंपनियों का विलय मंच
(d) स्टार्ट अप कंपनियों की लिस्टिंग प्लेटफॉर्म
ANS



प्रश्नः चीनी कंपनी हुवेई की एक्सक्युटिव व सीएफओ मेंग वांझाउ को किस देश में हिरासत में ले लिया गया?
(a) यूएसए
(b) कनाडा
(c) यूके
(d) जापान
ANS

Download









प्रश्नः अग्नि-5 मिसाइल जिसका परीक्षण 10 दिसंबर, 2018 को किया, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है।
(b) यह परमाणु क्षमता से युक्त बैलिस्टिक मिसाइल है।
(c) इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है।
(d) इसका परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप आंध्र प्रदेश में किया गया।
ANS


(इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया)

प्रश्नः केंद्र सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में केंद्र सरकार के योगदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 12 प्रतिशत
(b) 14 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 17 प्रतिशत
ANS



प्रश्नः भारतीय रेलवे में मुख्य टिकट निरीक्षक पद पर कार्यरत श्री श्याम सुदंर बेसरा को उनकी किस भाषा में लिखित ‘मारोम’ उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) कोंकणी
(b) संथाली
(c) गुजराती
(d) मराठी
ANS



प्रश्नों के व्याख्या सहित उत्तर (PDF) के लिए सब्सक्राइब करें जीएस टाइम्स करेंट क्विज CLICK HERE
प्रश्नः दिसंबर 2018 में किस देश की फेडरल नेशनल काउंसिल में महिलाओं के प्रतिनिधात्व को दोगुणा बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया?
(a) ईरान
(b) बांग्लादेश
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) पाकिस्तान
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मिशन ने पहली बार मंगल ग्रह पर बहने वाली हवा की आवाज को रिकॉर्ड किया?
(a) मावेन
(b) मार्स ऑर्बिटर मिशन (मॉम)
(c) क्युरियोसिटी
(d) इनसाइट
ANS






प्रश्नः विज्ञान केंद्र एवं संग्रहालयों के प्रमुखों का 18वां अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन 8 दिसंबर, 2018 को कहां आयोजित हुआ?
(a) इटानगर
(b) अगरतला
(c) गुवाहाटी
(d) गंगटोक
ANS




प्रश्नः हाल में खबरों में रहा कटास राज धाम नामक शिव मंदिर किस देश में स्थित है?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) नेपाल
ANS



प्रश्नः एवियंद्रा 2018 किन दो देशों के बीच के संयुक्त वायुसैनिक अभ्यास का नाम है?
(a) भारत एवं फ्रांस
(b) भारत एवं रूस
(c) भारत एवं इजरायल
(d) भारत एवं श्रीलंका
ANS



प्रश्नः ‘काउंसेलः द चैलेंजेज ऑफ द मोदी-जेटली इकोनॉमी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) सुब्रमणियम स्वामी
(b) अरविदं सुब्रमणियन
(c) स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
(d) विवेक देवरॉय
ANS


 
Top