January 2019 GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (January 2019) - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( जनवरी 2019) 

प्रश्नः निर्वाचन आयाग द्वारा गठित उमेश सिंह कमेटी ने 10 जनवरी, 2019 को जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 पर अपनी रिपोर्ट सौपी है। जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 में क्या प्रावधान है?
(a) उम्मीदवारों द्वारा आपराधिक मुकदमों की जानकारी देना
(b) उम्मीदवारों द्वारा धन के स्रोतों को बताना
(c) उम्मीदवारों द्वारा अपनी कुल संपदा का उल्लेख करना
(d) चुनाव से पूर्व 48 घंटों के दौरान चुनाव प्रचार पर रोक
ANS



प्रश्नः किस शहर में सैनिटरी पैड की सबसे लंबी लाईन बनाकर 9 जनवरी, 2019 को विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज किया गया?
(a) कोचीन
(b) पुणे
(c) बंगलुरू
(d) पुरी
ANS



प्रश्नः किस विषय पर 9 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में रायसिना डायलॉग का आयोजन हुआ?
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(b) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
(c) कृषि व जीएम फसल
(d) विदेश नीति चुनौतियां
ANS



प्रश्नः जीएसटी परिषद् ने 10 जनवरी, 2019 को पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देश के शेष भागों के लिए जीएसटी छूट सीमा बढ़ाकर कितना कर दिया?
(a) 20 लाख रुपए
(b) 25 लाख रुपए
(c) 30 लाख रुपए
(d) 40 लाख रुपए
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2019 को किन तीन जगहों पर नए एम्स की स्थापना को मंजूरी प्रदान की?
(a) उदयपुर, नागपुर एवं अवंतीपुरा
(b) साम्बा, राजकोट एवं अवंतीपुरा
(c) उदयपुर, साम्बा एवं राजकोट
(d) राजकोट, अवंतीपुरा एवं उदयपुर
ANS

Download








(प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल केंद्रीय कैबिनेट ने 10 जनवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर एवं गुजरात में एम्स की तीन शाखाएं स्थापना को मंजूरी प्रदान की। ये तीन एम्स हैं: विजय नगर (सांबा, जम्मू),अवंतीपुरा, (पुलवामा, कश्मीर) व गुजरात के राजकोट में। तीनों एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे। )

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2019 को किस देश के साथ उन्नत मॉडल एकल खिड़की (Advanced Model Single Window) के विकास पर सहमति पत्र को स्वीकृति दी?
(a) जापान
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) इंगलैंड
ANS




प्रश्नः 10 जनवरी, 2019 को ‘सिडकॉप’ (SIDCOP) नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। यह किन दो देशों के बीच डिजिटल सहयोग प्लाजा है?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) भारत एवं दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत एवं दक्षिण कोरिया
(d) भारत एवं चीन
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर 10 जनवरी, 2019 को संस्कृति कुंभ आरंभ हुआ?
(a) हरिद्वार
(b) प्रयागराज
(c) उज्जैन
(d) नासिक
ANS



प्रश्नः फेलिक्स त्शिसेकेदी किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) जाम्बिया
(b) बेलारूस
(c) कांगो
(d) रवांडा
ANS



प्रश्नः 10 जनवरी, 2019 को वैश्विक कौशल सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां हुआ?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) बंगलुरू
(d) रांची
ANS

Current Affairs MCQ in Hindi



प्रश्नः ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स का दूसरा संस्करण 9 जनवरी, 2019 को कहां आरंभ हुआ?
(a) पुरी
(b) रांची
(c) पुणे
(d) नई दिल्ली
ANS



प्रश्नः 100 प्रतिशत स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशन का क्रियान्वयन करने वाली देश की पहली विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम) कौन हो गई है?
(a) महाराष्ट्र स्टेट विद्युत वितरण कंपनी
(b) एनडीएमसी (नई दिल्ली)
(c) साउदर्न पावर वितरण कंपनी तेलंगाना
(d) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड
ANS









प्रश्नः किस परियोजना ने 8 जनवरी, 2019 को 24 घंटों में 32,315 क्युबिक मीटर के कंक्रीट कार्य पूरा कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया?
(a) पोलावरम, आंध्र प्रदेश
(b) निजाम सागर, तेेलंगाना
(c) सरदार सरोवर, गुजरात
(d) नागार्जुन सागर, तेलंगाना
ANS



प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 जनवरी, 2019 को किसकी अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान प्रणाली की मजबूती के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया?
(a) बालेश शर्मा
(b) रघुराम राजन
(c) नंदन निलेकाणी
(d) राजेश गोपीनाथन
ANS



प्रश्नः विश्व आर्थिक मंच की ‘फ्युचर ऑफ कंजम्पशन इन फास्ट ग्रोथ कंजूमर मार्केट-इंडिया’ रिपोर्ट के अनुसार किस साल तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार होगा?
(a) वर्ष 2025 तक
(b) वर्ष 2028 तक
(c) वर्ष 2030 तक
(d) वर्ष 2035 तक
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने ट्वीटर के सहयोग से 9 जनवरी, 2019 को ‘वेब वंडर वुमन’ अभियान का शुभारंभ किया?
(a) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(b) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) केंद्रीय गृह मंत्रालय
ANS


Download








प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने ग्लैंडर्स रोग के लिए एलिजा किट जारी किया। ग्लैंडर्स निम्नलिखित में से किसका रोग है?
(a) मुर्गी
(b) घोड़ा
(c) मछली
(d) बाघ
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा रोग बर्खोल्डेरिया मैलाई नामक जीवाणु से उत्पन्न होता है?
(a) फुट एंड माउथ डिजीज
(b) ग्लैंडर्स
(c) रिफ्ट वैली फीवर
(d) रिंडरपेेस्ट
ANS



प्रश्नः ‘पूर्वात्तर सर्किट का विकास- उमियम (लेक व्यू), स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत किस राज्य की पहली परियोजना है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) नगालैंड
ANS



प्रश्नः जलमय खलिल्जाद किस देश के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत हैं?
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) सीरिया
(d) अफगानिस्तान
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार ने 8 जनवरी, 2019 को किस राज्य की चुटिया, मोटोक, मोरान, कोच-राजबोंग्शी, ताई-अहोम समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
ANS



प्रश्नः सब्यसाची भट्टाचार्य, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे?
()a फिल्म निर्देशक
(b) कृषि वैज्ञानिक
(c) इतिहासकार
(d) फिल्म अभिनेता
ANS





प्रश्नः केंद्र सरकार ने सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के किन लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(a) जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन हो।
(b) जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास छह एकड़ से कम जमीन हो।
(c) जिनकी वार्षिक आय 7 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास छह एकड़ से कम जमीन हो।
(d) जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हो और जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन हो।
ANS






प्रश्नः भारतीय नौसेना ने आईएनएस कोहासा में एक नया एयरबेस बनाया है। यह कहां स्थित है?
(a) कवरत्ती के नजदीक
(b) पोर्ट ब्लयेर के नजदीक
(c) कोचीन के नजदीक
(d) कन्याकुमारी के पास
ANS



प्रश्नः एर्ना सोलबर्ग, जो जनवरी 2019 के प्रथम सप्ताह में भारत आईं थीं, किस देश की प्रधानमंत्री हैं?
(a) स्वीडेन
(b) आइसलैंड
(c) नॉर्वे
(d) स्विटजरलैंड
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने 8 जनवरी, 2019 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार ग्रहण किया?
(a) जयंती घोष
(b) अरुंधती भट्टाचार्य
(c) इंदिरा नूयी
(d) गीता गोपीनाथ
ANS



प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) माइकल होल्डिंग
(b) मनु सॉह्ने
(c) सनत जयसूर्या
(d) एलन विल्किंस
ANS


(ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक मनु सॉह्ने को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति डेविड रिचर्डसन के स्थान पर हुयी है। )

प्रश्नः वर्ष 2018 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) योहेइ ससकावा
(d) एकल अभियान ट्रस्ट
ANS



प्रश्नः वर्ष 2017 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एकल अभियान ट्रस्ट
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(d) विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी
ANS



प्रश्नः वर्ष 2016 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) एकल अभियान ट्रस्ट
(d) a और b दोनों
ANS



प्रश्नः वर्ष 2015 का गांधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) योहेइ ससकावा
(b) सुलभ इंटरनेशनल
(c) विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी
(d) अक्षय पात्र फाउंडेशन
ANS



प्रश्नः भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले गांधी शांति पुरस्कार के तहत पुरस्कारस्वरूप कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 20 लाख रुपए
(b) 50 लाख रुपए
(c) एक करोड़ रुपए
(d) दो करोड़ रुपए
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2019 को एक्जिम बैंक के पुनर्पूंजीकरण के लिए कितनी राशि की घोषणा की?
(a) 4500 करोड़ रुपए
(b) 6000 करोड़ रुपए
(c) 7500 करोड़ रुपए
(d) 10,000 करोड़ रुपए
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार ने एक्जिम बैंक की प्राधिकृत पूंजी 10,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 15,000 करोड़ रुपए
(b) 20,000 करोड़ रुपए
(c) 25,000 करोड़ रुपए
(d) 50,000 करोड़ रुपए
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार ने नुमालीगढ़ रिफायनरी असम की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक से बढ़ाकर कितनी कर दिया है?
(a) 6 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
(b) 9 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
(c) 10 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
(d) 12 मिलियन मीट्रिक टन वार्षिक
ANS



प्रश्नः केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2019 को खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (SIMTARS) के जरिए किस देश के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) यूएसए
ANS



प्रश्नः ‘सांझी-मुझ में कलाकार’, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का कार्यकर्म
(b) फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे का प्र्रतिभा खोज अभियान
(c) संगीत नाटक अकादमी का वेब अभियान
(d) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय स्कूल नाट्य मंचन अभियान
ANS



प्रश्नः महाराष्ट्र सरकार द्वारा 14 जनवरी, 2019 को आरंभ ‘महा एग्रीटेक’ परियोजना का क्या उद्देश्य है?
(a) कृषि में ऑर्गेनिक तत्वों को बढ़ावा देना
(b) कृषि में पारंपरिक पद्धतियों को बढ़ावा देना
(c) कृषि में फसल चक्र को अपनाना
(d) खेती का उपग्रह व ड्रोन से निगरानी
ANS



प्रश्नः किस राज्य ने 15 जनवरी, 2019 को ‘किसानों की कर्ज माफी के लिए पांच खरब रुपए की ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
ANS



प्रश्नः हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इंडेक्स में जापान को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
2. इस इंडेक्स में भारत को 79वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
3. यह सूचकांक विभिन्न देशों के पासपोर्ट धारकों के वीजा मुक्त यात्रा गंतव्यों के आधार पर रैंकिंग निर्धारित करता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) केवल 1, 2 व 3
ANS



(हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के अनुसार जापान का पासपोर्ट विश्व में सर्वाधिक शक्तिशाली है। इसके पासपोर्ट धारक विश्व के 190 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं। भारत की रैंकिंग 79 वी हैं। विगत वर्ष के मुकाबले भारत की रैंकिंग में दो अंकों का सुधार हुआ है। )

प्रश्नः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का कोल्लम बाईपास, जिसका प्रधानमंत्री ने 15 जनवरी, 2019 को उद्घाटन किया, किस मामले में विशिष्ट है?
(a) यह केंद्र एवं राज्य सरकार की 50ः50 हिस्सेदारी वाली भारत की प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है।
(b) प्लास्टिक अपशिष्टों से निर्मित यह भारत की प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है।
(c) यह भारत की प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है जिसमें किसी सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
(d) यह भारत की प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है जो ड्रोन की निगरानी में निर्मित में हुयी है।
ANS



प्रश्नः निम्नलिखित में से किस जगह पर प्रथम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) का स्पोर्ट्स मीट 2019 आयोजित हुयी?
(a) रांची
(b) कोहिमा
(c) रायपुर
(d) हैदराबाद
ANS



प्रश्नः भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने 71वें सैन्य दिवस परेड (15 जनवरी, 2019) का नेतृत्व किया। यह महिला अधिकारी कौन हैं?
(a) कैप्टन दिव्या अजित
(b) लेफ्टिनेंट भावना कस्तुरी
(c) कैप्टन शिखा सुरभी
(d) अवनी चतुर्वेदी
ANS



educational portal
 
Top