11 >>गृहयुद्ध से ग्रस्त ‘बागौज’ (Baghouz) क्षेत्र किस देश में स्थित है? ?
(A) सीरिया
(B) इराक
(C) मिस्र
(D) यमन
12 >>प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को किस जगह पर क्रेडाई यूथकॉन 2019 को संबोधित किया? ?
(A) नई दिल्ली
(B) बंगलुरू
(C) अमहदाबाद
(D) मुंबई
13 >>आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (आईसीडी) के मुताबिक मानव एवं मशीन के बीच संघर्ष में रोजगार के कितने नए अवसर सृजित होंगे? ?
(A) 121 मिलियन
(B) 105 मिलियन
(C) 133 मिलियन
(D) 208 मिलियन
14 >>अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमियों को बढ़ावा देने के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम को मिनिरत्न श्रेणी में विजेता घोषित किया गया? ?
(A) एनएचपीसी
(B) एमएमटीसी
(C) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(D) एनएफडीसी
15 >>चमन (CHAMAN) परियोजना, भारत में किस क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग का उदाहरण है? ?
(A) चक्रवात
(B) दूर-चिकित्सा
(C) ऑनलाइन शिक्षा
(D) बागवानी
16 >>निम्नलिखित में से किस जगह पर श्री नारायण गुरु आध्यात्मिक तीर्थ सर्किट का उद्घाटन किया गया? ?
(A) अट्टापैदी गांव
(B) तीर्थला गांव
(C) नीलांबर गांव
(D) वर्कला
17 >>विश्व रेडियो दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? ?
(A) 10 फरवरी
(B) 11 फरवरी
(C) 12 फरवरी
(D) 13 फरवरी
18 >>किस देश ने 19 फरवरी, 2019 को चूहा जैसा ‘ब्रैम्बल के मेलोमीज’ को आधिकारिक रूप से विलुप्त होने की घोषणा की जो मानव जनित जलवायु परिवर्तन के कारण प्रथम विलुप्त स्तनधारी है? ?
(A) ब्राजील
(B) आयरलैंड
(C) मैक्सिको
(D) आस्ट्रेलिया
19 >>नई राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक नीति 2019 के तहत वर्ष 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में कितना टर्नओवर का लक्ष्य रखा गया है? ?
(A) 200 अरब डॉलर
(B) 300 अरब डॉलर
(C) 400 अरब डॉलर
(D) 500 अरब डॉलर
20 >>ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड के तहत किस क्लास से सरकारी एवं सरकारी मदद प्राप्त स्कूलों में डिजिटल बोर्ड उपलब्ध कराया जाएगा? ?
(A) वर्ग 6
(B) वर्ग 5
(C) वर्ग 9
(D) वर्ग 10
1 >>केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 20 फरवरी, 2019 को किस विश्वविद्यालय के साथ वानिकी विज्ञान पर समझौता किया? ?
(A) हॉवर्ड विश्वविद्यालय
(B) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
(C) यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया
(D) कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
2 >>निम्नलिखित में से किसने 20 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली में ‘ऊर्जा एवं पर्यावरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनीः चुनौतियां एवं अवसर’ का उद्घाटन किया? ?
(A) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(B) उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू
(C) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(D) केंद्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन
3 >>14वां कृषि विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहां हुआ? ?
(A) करनाल
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) इलाहाबाद
Download
4 >>रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारण ने किस जगह पर एयरोइंडिया 2019 का उद्घाटन किया? ?
(A) चेन्नई
(B) गोवा
(C) बंगलुरू
(D) अहमदाबाद
5 >>किस मंत्रालय ने 19 फरवरी, 2019 को ‘स्वायत्त’ नामक पहला का शुभारंभ किया? ?
(A) केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
(B) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
6 >>प्रधानमंत्री ने 19 फरवरी, 2019 को किस जगह मान महल में वर्चुअल एक्सपेरिमेंटल म्यूजियम’ का उद्घाटन किया? ?
(A) वाराणसी
(B) फतेहपुर सिकरी
(C) उदयपुर
(D) जबलपुर
7 >>रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के दूसरे चरण के तहत वर्ष 2022 तक ग्रिड से जुड़े कितनी संचयी क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है? ?
(A) 25000 मेगावाट
(B) 35000 मेगावाट
(C) 40000 मेगावाट
(D) 50000 मेगावाट
8 >>कार्ल लैगरफेल्ड, जिनका 85 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, क्या थे? ?
(A) अंतरिक्षयात्री
(B) पॉप गायक
(C) लेखक
(D) फैशन डिजाइनर
9 >>हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का एकमात्र ओरंगुटान ‘बिन्नी’ विगत एक वर्ष से बीमार है। यह ओरंगुटान भारत के किस प्राणि उद्यान में रह रहा है? ?
(A) नेहरू प्राणि उद्यान, हैदराबाद
(B) अलीपुर प्राणि उद्यान, कोलकाता
(C) इंदिरा गांधी प्राणि उद्यान, विशाखापट्टनम
(D) नंदनकानन प्राणि उद्यान, भुवनेश्वर
10 >>किस देश में ‘गुरिल्ला वर्षा’ के पूर्वानुमान के लिए नई प्रणाली विकसित करने की घोषणा की गई है? ?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) ब्राजील
(D) न्यूजीलैंड
11 >>हाल में सूडान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सम्मेलन में ‘माइसिटोमा’ (Mycetoma) के दुष्परिणामों पर विचार करने का आह्वान किया गया। माइसिटोमा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है? ?
(A) यह आमैतार पर पांव का रोग है परंतु इससे शरीर का कोई भी हिस्सा प्रभावित हो सकता है।
(B) इस रोग का पहला मामला भारत के मदुरा में दर्ज किया गया था।
(C) यह उपेक्षित उष्णकटिबंधीय बीमारी है।
(D) अधिक समय तक चमड़ा का जूता पहनने से यह रोग होता है।
12 >>हाल में केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए एकल अखिल भारतीय आपात नंबर जारी किया है। यह नंबर कौन सा है? ?
(A) 110
(B) 111
(C) 112
(D) 120
13 >>‘एल. कोंड्राइट्स’ (L chondrites) जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है? ?
(A) क्षुद्रग्रह
(B) उल्कापिंड
(C) ब्लैकहोल
(D) आकाशगंगा
14 >>किस देश ने स्पाइनल कोर्ड चोटों की इलाज के लिए स्टेम सेल परीक्षण की अनुमति दी है? ?
(A) इजरायल
(B) चीन
(C) यूएसए
(D) जापान
15 >>निखत जरीन एवं मीणा कुमारी देवी ने सोफिया (बुल्गारिया) में आयोजित स्ट्रांदजा मेमोरियल टूर्नामेंट में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला बनीं? ?
(A) नौकायन
(B) फेंसिंग
(C) बॉक्सिंग
(D) साइक्लिंग
16 >>केंद्र सरकार ने किस संगठन के साथ ‘प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एस्सेमेंट’ (पीसा) समझौता को मंजूरी दी है? ?
(A) यूरोपीय संघ
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व आर्थिक मंच
(D) ओईसीडी
17 >>किस राज्य सरकार ने किला रायपुर नामक विश्व प्रसिद्ध ग्रामीण खेल आयोजन में बैलगाड़ी दौड़ स्पर्धा को भी शामिल करने की अनुमति प्रदान की है? ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
18 >>किस राज्य की ‘प्रेरणा’ परियोजना के तहत किसानों की आत्महत्या वाले 14 प्रमुख जिलों में 90000 किसानों की काउंसेलिंग की गई? ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
19 >>बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में किस फिल्म को ‘गोल्डेन बीयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया? ?
(A) बाय द ग्रेस ऑफ गॉड
(B) सिस्टम क्रैशर
(C) सो लॉन्ग माई सन
(D) सिनोनिम्स
20 >>‘द 660 किलोमीटर सीमा’, जो हाल में चर्चा में रही, क्या है? ?