Daily Current Affair Dec 02 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

 Q.1. India's first female psychiatrist Sharda Menon has passed away, she has been honored with which award?

Ans. Padma Bhushan

प्रश्न 1. भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का निधन हो गया है, उन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित गया है ?

उत्तर - पद्म भूषण


Q.2. Which bank has launched “PNB PRIDE-CRMD Module” app for the handicapped employees?

Ans. Punjab National Bank

प्रश्न 2. किस बैंक ने विकलांग कर्मचारियों के लिए "पीएनबी प्राइड-सीआरएमडी मॉड्यूल" ऐप लॉन्च किया है ?

उत्तर - पंजाब नेशनल बैंक




Q.3. Which commission has launched “She is a Changemaker” program?

Ans. National Commission for Women

प्रश्न 3. किस आयोग ने "शी इज ए चेंजमेकर" कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर - राष्ट्रीय महिला आयोग


Q.4. What is the rank of India in 2020 in the export of food export goods to Arab countries?

Ans. First

प्रश्न 4. अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट का सामान निर्यात में 2020 में भारत का कौन-सा स्थान है ?

उत्तर - पहला



Q.5. Eminent Assamese poet Nilamani Phukan Jr. has been honored with which Jnanpith Award?

Ans. 56th

प्रश्न 5. प्रख्यात असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर कौन से वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया है ?

उत्तर - 56वें


Q.6. DRDO has successfully test-fired “Vertical Launch Short Range Surface-to-Air Missile” from the Integrated Test Range at Chandipur off the coast of which state?

Ans. Odisha

प्रश्न 6. DRDO ने किस राज्य के तट से दूर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से "वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल" का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर - ओड़िशा



Q.7. Which space agency has selected Indian-origin doctor Anil Menon for its future space missions?

Ans. NASA

प्रश्न 7. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने भारतीय मूल के डॉक्टर अनिल मेनन को अपने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चुना है ?

उत्तर - नासा



Q.8. Which company's chairman and managing director Sanjiv Mehta has been appointed as the next chairman of FICCI?

Ans. Hindustan Unilever

प्रश्न 8. किस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को फिक्की का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

उत्तर - हिंदुस्तान यूनिलीवर


Q.9. The President of which country, Adama Barrow has won the second term as President?

Ans. The Gambia

प्रश्न 9. किस देश के राष्ट्रपति, अडामा बैरो ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल जीता है ?

उत्तर - गाम्बिया

Q.10. At which place the researchers have discovered the first dinosaur species that lived 214 million years ago?

Ans. Greenland

प्रश्न 10. शोधकर्ताओं ने किस स्थान पर 214 मिलियन वर्ष पूर्व निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है ?

उत्तर – ग्रीनलैंड


 
Top