Daily Current Affair Dec 04 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

 Q.1. Which former Chief Election Commissioner of India has been included in the advisory board of International Institute for Democracy and Electoral Assistance?

Ans. Sunil Arora

प्रश्न 1. भारत के किस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया है ?

उत्तर - सुनील अरोड़ा


Q.2. OYO Hotels & Homes has appointed former chairman of which bank Rajnish Kumar as strategic group advisor?

Ans. State Bank of India (SBI)

प्रश्न 2. ओयो होटल्स एंड होम्स ने किस बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को रणनीतिक समूह सलाहकार नियुक्त किया है ?

उत्तर - भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)


Q.3. Which bank has launched India's first standalone metal debit card?

Ans. IDFC FIRST BANK

प्रश्न 3. किस बैंक ने भारत का पहला स्टैंडअलोन मेटल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है ?

उत्तर - IDFC FIRST BANK

Q.4. According to RBI data, which state has overtaken Maharashtra to become the largest manufacturing hub of India?

Ans. Gujarat

प्रश्न 4. RBI के आंकड़ों के अनुसार कौन-सा राज्य महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बना है ?

उत्तर - गुजरात


Q.5. Which sportsperson has been appointed by Kinara Capital as its official brand ambassador on the occasion of 10th anniversary?

Ans. Ravindra Jadeja


प्रश्न 5. किनारा कैपिटल ने 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर किस खिलाड़ी को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?

उत्तर - रवीन्द्र जडेजा



Q.6. In which university of America, Indian American mathematician Nikhil Srivastava will be given the Cipriani Foyce Award of AMS?

Ans. University of California

प्रश्न 6. अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले भारतीय अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को AMS के सिप्रियन फोयस अवार्ड दिया जाएगा ?

उत्तर - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी


Q.7. Which female player has won the BWF World Tour 2021 title?

Ans. Aan Seong (South Korea)

प्रश्न 7. BWF वर्ल्ड टूर 2021 का ख़िताब किस महिला खिलाड़ी ने अपने नाम किया है ?

उत्तर - आन सियोंग (दक्षिण कोरिया)



Q.8. How many years imprisonment has been given to Myanmar politician "Aung San Suu Kyi" who was awarded Nobel Peace Prize?

Ans. 4 years

प्रश्न 8. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित म्यांमार की राजनीतिज्ञ "आंग सान सूकी" को कितने वर्ष की कारावास की सजा दी गयी है ?

उत्तर - 4 वर्ष


Q.9. Which country's players Viktor Axelsen and Taipei's Tai Tzu-Ying of China have been chosen as the men's and women's players of the year 2021 by the Badminton World Federation?

Ans. Denmark

प्रश्न 9. किस देश के खिलाड़ी विक्टर ऐक्सल्सन और चीन की ताइपे की ताइ जू-यिंग को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा वर्ष 2021 का पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना गया है ?

उत्तर - डेनमार्क



Q.10. How many agreements were signed between India and Russia in the 21st India-Russia summit held in India?

Ans. 28 Agreements

प्रश्न 10. भारत में आयोजित 21वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भारत और रूस के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है ?

उत्तर - 28 समझौते


 
Top