General Knowledge for Government Exam | India GK objective Questions | India GK MCQ in Hindi हिंदी में @6
This article contain most important India GK Objective question in Hindi for those aspirants who are appearing into the various government competitve exams. The general knowledge sections asked in various exams like: PSc, State PSC, Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC, SSC, CGL, Police, SI, CTET, TET, Army, CDS, MAT , CDSE , SBI Clerk , SBIPO, PO, RRB , SSC 10+2 , CLAT , NIFT , SBI , IBPS PO , IBPS Clerk, CET , Vyapam, etc.So, This objective type questions and answers i.e. India GK MCQ in Hindi is very useful for these types of exam. इस आर्टिकल में कई सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में दिए गए है जो बहुविकल्पीय प्रश्न है. इन प्रश्नो द्वारा विद्यार्थी कई परीक्षाओ में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्नो को आसानी से हल कर सकते है.सेट 6
51. हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में "हिन्दू" शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
(A) अरबों ने
(B) यूनानियों ने
(C) रोमवासियों ने
(D) चीनियों ने
52. CAD का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Cash All Daily
(B) Computer All Design
(C) Computer Aided Design
(D) Call All Design
53. WLL का अर्थ है ?
(A) विदाउट लीवर लाइन
(B) वायरलेस इन लोकल लूप
(C) वायरलेस इन लूप लाइन
(D) विदिन लोकल लाइन
54. किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ?
(A) भगत सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) अरविंद घोष
(D) सुभाष चन्द्र बोस
55. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया ?
(A) 1942 में
(B) 1943 में
(C) 1944 में
(D) 1945 में
56. कायदे आजाद किसे कहा जाता है ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) महात्मा गाँधी
57. 'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
58. किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
(A) सिन्धु काल
(B) वैदिक काल
(C) गुप्त काल
(D) मौर्य काल
59. बौद्ध ग्रन्थ 'ललित विस्तार' में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 19
(B) 27
(C) 64
(D) 89
60. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
(A) तमिल
(B) संस्कृत
(C) कन्नड़
(D) तेलुगू
61. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
(A) कोंकणी
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) पुर्तगाली
62. भारत का प्राचीन भाषा है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) पाली
(D) प्राकृत
63. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1900 ई.
(B) 1988 ई.
(C) 1999 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
64. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
(A) मलयालम
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) बांग्ला
65. जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
(A) 8
(B) 12
(C) 18
(D) 21
66. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) देवनागरी
(B) सिन्धी
(C) गुरुमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं
67 'जय हिन्द' का नारा किसने दिया ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) मोती लाल नेहरू ने
(D) इनमें से कोई नहीं
68. भारत में डाकघरों की संख्या लगभग है ?
(A) 1.2 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 1.7 लाख
(D) 1.9 लाख
69 'बाल दिवस' किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
70. B सितम्बर किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) श्रमिक दिवस
(B) महिला दिवस
(C) बाल दिवस
(D) शिक्षक दिवस
71. 'आतंकवाद विरोध दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 मई
(B) 24 मई
(C) 21 मई
(D) 28 मई
72 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 11 फरवरी
(C) 11 अप्रैल
(D) 11 जुलाई
73. 'राष्ट्रीय एकता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 जून
(B) 14 जुलाई
(C) 2 अक्टूबर
(D) 19 नवम्बर
74. 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 13 सितम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
75. हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) पर्शियन
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) पाली
76. धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?
(A) सख्त मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
77. पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ?
(A) रजनीत सिंह
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु नानक
(D) लाला राजपत राय
78. अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है ?
(A) गुरुमुखी
(B) ब्राह्यी
(C) देवनागरी
(D) हयरोग्लाइफिक्स
79. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?
(A) तारापुर परमाणु संयंत्र
(B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र.
(C) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
(D) अन्य
80 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य
81. सबसे बड़ा ग्रह है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र
82 मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
(A) फ्रांस
(B) रुसी संघ
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Download >>> India GK MCQ | India सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
83. इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?
(A) पूंजी मुद्दे ने
(B) DLF ने
(C) सेबी (SEBI) ने
(D) अन्य
84. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) नई दिल्ली में
(B) लन्दन में
(C) बम्बई में
(D) इनमें से कोई नहीं
85. महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ?
(A) 1859
(B) 1869
(C) 1879
(D) 1889
86. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
(A) उड़ीसा में
(B) महाराष्ट्र में
(C) असम में
(D) इनमें से कोई नहीं
87. राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?
(A) सौर ऊर्जा से
(B) सिंचाई से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) जल विद्युत से
88. ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया ?
(A) जेम्स प्रिन्सेप
(B) जॉन मार्शल
(C) जॉन एक फ्लीट
(D) इनमें से कोई नहीं
89. 'किसान दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 28 फरवरी
(C) 14 मार्च
(D) B अगस्त
90. 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 7 फरवरी
(D) 7 अप्रैल
91. 'राष्ट्रीय युवा दिवस' कब मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 13 जनवरी
(C) 12 जनवरी
(D) 15 जनवरी
92. 'राष्ट्रीय पक्षी दिवस' कब मनाया जाता है ?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 12 नवम्बर
(C) 18 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
93. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) भद्राचलम
(B) चिदम्बरम
(C) हम्पी
(D) इनमें से कोई नहीं
94. SEZ का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Special Economic Zone
(B) Small Economic Zone
(C) Service Economic Zone
(D) इनमें से कोई नहीं
95. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू. एस. ए
(C) फ्रांस
(D) भारत
96. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1900 ई.
(B) 1988 ई.
(C) 1999 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
97. किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) मोडी
(D) नागरी
98. गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित है ?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) असहयोग-खिलाफत आंदोलन
(C) रॉलेट आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
99. OMR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) On Money Reader
(B) Optical Mark Reader
(C) On Mark Reader
(D) इनमें से कोई नहीं
100. भारत को कितने डाक जोन में विभाजित किया गया है ?
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 10
You are @ SET 6 >> go to Next SET
Click to go>>
| ||
For More details like : Maths Short Tricks, govt scholarship , Entrance Exam, Service Center , Study Materials; Educational Articles, CET