General Knowledge for Government Exam | India GK objective Questions | India GK MCQ in Hindi हिंदी में @5
In this post we are going to share some most important general knowledge objective questions in Hindi language. All questions are very useful for those candidates who are appearing into the various competitive exams like PSc, State PSC, Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC, SSC, CGL, Police, SI, CTET, TET, Army, CDS, MAT , CDSE , SBI Clerk , SBIPO, PO, RRB , SSC 10+2 , CLAT , NIFT , SBI , IBPS PO , IBPS Clerk, CET , Vyapam, etc.If aspirants learn and remember all questions they definitely solve general knowledge section of various competitive exams. इस पोस्ट हम सामान्य ज्ञान के कई महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहे है जो पिछली कई परीक्षाओ में पूछे गए है, ये प्रश्न उन विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है जो कई सरकारी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.
SET 5
1 नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
(A) पहली
(B) सातवीं
(C) छठी
(D) चौथी
2. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) मैसूर
(B) हैदराबाद
(C) वाराणसी
(D) उज्जैन
3. कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
(A) हिन्दी
(B) खड़ी भाषा
(C) संस्कृत
(D) पाली
4. हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 50 %
(B) 40 %
(C) 45 %
(D) 55 %
5. अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
(A) देवनागरी
(B) गुरुमुखी
(C) खरोष्ठी
(D) ब्राह्मी
6. किसने कहा ' मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) राजेन्द्र प्रसाद
7. देशबंधु की उपाधि संबंधित है ?
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) चित्तरंजन दास
8. मोहनजोदड़ों कहाँ स्थित है ?
(A) सिंध
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
9. भारत में डाक सूचकांक प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1952 ई.
(B) 1998 में
(C) 1972 में
(D) 1970 में
10. विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है ?
(A) चीन
(B) सं. रा. अ.
(C) भारत
(D) इण्डोनेशिया
11. निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस 'डॉक्टर्र दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?
(A) डॉ. विधानचंद राय
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) इनमें से कोई नहीं
12. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) शिक्षक दिवस
(B) बाल दिवस
(C) विधि दिवस
(D) डॉक्टर दिवस
13. 'प्रवासी भारतीय दिवस' कब मनाया जाता है ?
(A) 9 जनवरी
(B) 1 फरवरी
(C) 12 मार्च
(D) 15 अगस्त
14. प्रतिवर्ष किसकी स्मृति में 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है ?
(A) इन्दिरा गाँधी की
(B) लक्ष्मीबाई की
(C) सरोजिनी नायडू की
(D) कमल नेहरू की
15. 'पुलिस स्मृति दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 19 अक्टूबर
(D) 21 अक्टूबर
16. 'संचयिका दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अगस्त
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
17. 'सेना दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 26 फरवरी
(D) 15 जनवरी
18. 'चिकित्सक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जुलाई
(D) 1 जून
19. 'केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 21 फरवरी
20. 'राष्ट्रीय खेल दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 मार्च
(B) 29 अगस्त
(C) 20 सितम्बर
(D) 2 दिसम्बर
21. भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ' सत्यमेव जयते ' किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
22. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर
Download >>> India GK MCQ | India सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
23. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?(A) सुवर्ण रेखा
(B) सोन
(C) गण्डक
(D) कोसी
24. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) लोकमान्य तिलक
25. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
26. राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द 'सत्यमेव जयते' किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?
(A) पुराण
(B) जातक
(C) मुदकोपनिषद्
(D) महाभारत
27. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
(A) कावेरी नदी
(B) गंडक नदी
(C) दामोदर नदी पर
(D) यमुना नदी
28. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) सिंधु नदी
(C) कोसी
(D) गोदावरी
29. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) नागासाकी
(D) याकोहामा
30. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य
31. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण
32. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल
33.भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्द्रक बनर्जी
34. कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?
(A) केरल राज्य में
(B) कर्नाटक राज्य में
(C) तमिल नाडु राज्य में
(D) त्रिपुरा राज्य में
35. आगरा शहर को किसने बसाया ?
(A) सिकन्द लोदी
(B) अकबर
(C) बहलोल लोदी
(D) शाहजहाँ
36. बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) बंगाल
37. महात्मा गांधीजी को 'अधनंगा फकीर' किसने कहा ?
(A) हिटलर
(B) जिन्ना
(C) चर्चिल
(D) माउण्टबेटन
38. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
39. ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास
40. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर
41. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च
42. 'हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 फरवरी
(C) 14 सितम्बर
(D) 18 दिसम्बर
43. 'नौसेना दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 16 सितम्बर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
44. 'राष्ट्रीय विधि दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अक्टूबर
(B) 26 नवम्बर
(C) 26 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
45.'सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 21 अगस्त
(D) 20 मार्च
46. 21 जनवरी को निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस मनाया जाता है ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) चन्द्रशेखर आजाद
47. 'बाल दिवस' कब मनाया जाता है ?
(A) 14 जुलाई
(B) 14 अक्टूबर
(C) 14 नवम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
48. बीटिंग द रीट्रिट का सम्बन्ध किससे है ?
(A) मजदूर दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) महिला दिवस
(D) शहीद दिवस
49. किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) स्वामी विवेकानन्द
50. ग्रीन चैनल है एक ?
(A) डाक सेवा
(B) आकाशवाणी चैनल
(C) दूरदर्शन चैनल
(D) टेलीफोन सेवा
You are @ SET 5 >> go to Next SET
Click
to go>>
|
||
For More details like : Maths Short Tricks, govt scholarship , Entrance Exam, Service Center , Study Materials; Educational Articles, CET