07 Quantitative Aptitude Questions in Hindi with Solution एप्टीटुड हिंदी में #AptitudeMCQ_CetJob - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

एप्टीटुड हिंदी में  Quantitative Aptitude Questions in Hindi with Solution 

1 >>Q464. A और B मिलकर एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते है तथा B और C मिलकर 12 दिनों में और तीनों मिलकर उस कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते है तो A और C मिलकर उसे कितने दिनों में पूरा करेगें ? ?
  • (A) 8 दिन
  • (B) 2 दिन
  • (C) 14 दिन
  • (D) 28 दिन
2 >>Q467. A,B,C किसी कार्य को क्रमशः 10,12 व 15 दिन में कर सकते है यदि वे बारी - बारी से करें तो कार्य कुल कितने दिन में हो सकता है ? ?
  • (A) 11 दिन
  • (B) 12 दिन
  • (C) 34 दिन
  • (D) 8 दिन
3 >>Q117. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 45 वर्ग सेमी॰ और आधार 15 सेमी॰ है । इस त्रिभुज की संगत ऊँचाई होगी - ?
  • (A) 9 सेमी॰
  • (B) 6 सेमी॰
  • (C) 8 सेमी॰
  • (D) 5 सेमी॰
4 >>Q118. किसी संख्या के वर्ग का तीन गुना 192 है, तो संख्या होगी - ?
  • (A) 5
  • (B) 4
  • (C) 8
  • (D) 3
5 >>Q119. 40,000 रुपये का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए - ?
  • (A) 7180 रुपए
  • (B) 8270 रुपए
  • (C) 13240 रुपए
  • (D) 16340 रुपए








6 >>Q122. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है । यदि 6 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु की पाँच गुनी थी, तो 6 वर्ष बाद पुत्र की आयु क्या होगी ? ?
  • (A) 20 वर्ष
  • (B) 14 वर्ष
  • (C) 12 वर्ष
  • (D) 18 वर्ष
7 >>Q47. एक वर्गाकार भू-खण्ड का क्षेत्रफल 676 वर्ग मीटर है। इसके चारों तरफ कटीले तार लगवाने का खर्च क्या होगा, यदि कटीले तार की कीमत 10 रूपाय प्रति मीटर है ? ?
  • (A) 1040 रुपए
  • (B) 1000 रुपए
  • (C) 260 रुपए
  • (D) 520 रुपए
8 >>Q302. एक कार 108 किमी०/ घंटा की गति से चल रही है, 15 सेकेंड में वह कितनी दूरी तक पर करेगी ? ?
  • (A) 45 मीटर
  • (B) 55 मीटर
  • (C) 450 मीटर
  • (D) 650 मीटर
9 >>Q303. एक लड़का 10 मीटर भागने में उतना ही समय लेता है जितना की एक कर 25 मीटर चलने मे लेती है यह कार 1 किमी० जितनी देर में तय करती है उतनी देर में लड़का भाग कर दूरी तय करेगा ? ?
  • (A) 400 मीटर
  • (B) 40 मीटर
  • (C) 4 मीटर
  • (D) 2.5 मीटर




10 >>Q811. यदि xy =x² +y ² -xy है, तब 9 x 11 का मान है - ?
  • (A) 238
  • (B) 896
  • (C) 564
  • (D) 103
11 >>Q677.20 लीटर और 36 लीटर के दो मिश्रणों में स्पिरिट और जल का अनुपात क्रमश: 3:7 और 7:5 है। दोनों मिश्रणों को इकट्ठा मिला दिया गया । नए मिश्रण में स्पिरिट और जल का अनुपात है - ?
  • (A) 1.06180555555556
  • (B) 0.381944444444444
  • (C) 1.14513888888889
  • (D) 1.14652777777778
12 >>Q678.छह संख्याओं का औसत 32 है। यदि पहली तीन संख्याओं में प्रत्येक में 2 की वृद्धि कर दी जाए और शेष तीन संख्याओं से 4 घटा दिए जाएँ तो नय औसत है - ?
  • (A) 35
  • (B) 34
  • (C) 31
  • (D) 30
13 >>Q824. 3.63² - 2.37² / (3.63 + 2.37) का सरलीकृत मान है - ?
  • (A) 1.26
  • (B) 4.78
  • (C) 3.67
  • (D) 4








14 >>Q735. पानी से पूरे भरे एक पात्र का भार 28 किग्रा. है | जब इस पात्र का 1/4 भाग पानी से भरा होता है उसका भार 19 किग्रा. होता है | यदि इसके 2/3 भाग को पानी से भरा जाए, तो इसका भार होगा - ?
  • (A) 5 किग्रा
  • (B) 8 किग्रा
  • (C) 9 किग्रा
  • (D) 24 किग्रा
15 >>Q736. नल A,B, तथा C मिलकर किसी खाली पानी की टंकी को 10 मिनट में भर सकते है | अकेला नल A इसे 30 मिनट तथा अकेला नल B, 40 मिनट में भर सकता है | अकेला नल C इसे भरने में कितना समय लेगा ? ?
  • (A) 10 मिनट
  • (B) 34 मिनट
  • (C) 24 मिनट
  • (D) 44 मिनट
16 >>Q737. तीन नल A, B, और C एक टंकी को क्रमशः 12,15 और 20 घंटों में भर सकते है | यदि नल A पूरे समय खुला रहे तथा B और C बारी-बारी से एक-एक घंटें के लिए खोले जाते है, तो टंकी कितने समय में भर जाएगी ? ?
  • (A) 7 घंटे
  • (B) 8 घंटे
  • (C) 9 घंटे
  • (D) 12 घंटे
17 >>Q682. 30 प्रतिशत अलकोहल घोल के 6 लीटर में एक लीटर शुद्ध अलकोहल मिलाया गया । घोल में जल का प्रतिशत है - ?
  • (A) 0.5
  • (B) 0.65
  • (C) 0.6
  • (D) 0.4
18 >>Q683. एक आदमी नौका को 30 किमी0 अनुप्रवाह चला कर कुल 8 घण्टे में लौट आता है । यदि खडे़ पानी में नौका की चाल धारा की चाल से चार गुणा है तो धारा की चाल है - ?
  • (A) 1 प्रति/ घंटा
  • (B) 2 प्रति/ घंटा
  • (C) 4 प्रति/ घंटा
  • (D) 3 प्रति/ घंटा

Quantitative Aptitude Questions in Hindi

19 >>Q684.किसी धन-राशि के 4 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 2 वर्ष के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर 1रू. है । राशि ज्ञात किजिए - ?
  • (A) 630 रू.
  • (B) 620रू.
  • (C) 625रू.
  • (D) 635रू.
20 >>Q685. एक समांतर चतुभुर्ज की भुआओं का अनुपात 5:4 है। उसका क्षेत्रफल 1000 वर्ग इकाई है। बड़ी भुजा पर तुंगता 20 इकाई है । छोटी भुजा पर तुंगता है। 30 ?
  • (A) 30इकाई
  • (B) 25 इकाई
  • (C) 10 इकाई
  • (D) 15 इकाई



 
Top