1 >>Q754. दो नल एक टंकी को क्रमशः 2 घण्टे तथा 3 घण्टे में भर देते है | यदि दोनों नल एक साथ खोल दिये जाये तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा ? ?
(A) 1 h 12 min
(B) 1 h
(C) 3h
(D) 9 h
2 >>Q755. नल A तथा B एक टंकी को भरने में क्रमशः 20 मिनट तथा 60 मिनट लेते है | यदि दोनों नल खोल दिये जायें तथा 10 मिनट बाद A को बन्द कर दें तो टंकी के शेष भाग को भरने में कितना समय और लगेगा ? ?
(A) 12
(B) 16
(C) 45
(D) 34
3 >>Q756. नल A तथा B एक बाल्टी को भरने में क्रमशः 12 मिनट तथा 15 मिनट लेते है | यदि दोनों नल खोल दिये जायें तथा 3 मिनट बाद A को बन्द कर दें तो शेष बाल्टी को भरने में B कितना समय और लेगा ? ?
(A) 8 m. 15 sec
(B) 9
(C) 5
(D) 1
4 >>Q757. एक नल पानी के एक टब को 6 घण्टे में भर सकता है | टब के साथ लगा हुआ एक दूसरा नल भरे हुए टब को 10 घण्टॅ में खाली कर सकता है | यदि दोनें नल एक साथ खाली कर दिये जायें तो टब भरने में कितना समय लगेगा ? ?
(A) 23
(B) 34
(C) 12
(D) 15
5 >>Q758. दो नलों की क्षमताएँ 4:7 के अनुपात में है | यदि दूसरा नल, पहले की अपेक्षा टंकी को भरने में 30 मिनट कम समय लेता हो तो बताओ दोनों नल उस टंकी को कितने समय में भर देम्गे - ?
(A) 12/128
(B) 89/234
(C) 11/280
(D) 45/238
6 >>Q582. एक रेलगाड़ी 45 किमी. प्रति घंटे की गति से चल रही है | 4/5 किमी. की दूरी वह कितने सेकण्ड में तय करेगी ? ?
(A) 64
(B) 11
(C) 13
(D) 34
7 >>Q583. एक रेलगाड़ी 800 मी. और 400 मी. लम्बे दो पुलों को क्रमशः 100 सेकण्ड़ और 60 सेकण्ड़ में पार कर जाती है | रेलग़ाडी की लम्बाई है ? ?
(A) 200 मीटर
(B) 129 मीटर
(C) 78 मीटर
(D) 56 मीटर
8 >>Q584. 60 डिग्री के पूरक कोण की माप क्या होगा ? ?
(A) 45 डिग्री
(B) 60 डिग्री
(C) 30 डिग्री
(D) 90 डिग्री
9 >>Q585. यदि किसी समबहुभुज का प्रत्येक कोण दो समकोणों के 3/5 गुणा के बराबर है तो भुजाओं की संख्या है | ?
(A) 5
(B) 8
(C) 9
(D) 34
10 >>Q586. एक नियमित षट्भुज के हर एक अंतः कोण की माप है ? ?
(A) 45
(B) 60
(C) 120
(D) 90
11 >>Q587. किसी षट्भुजाकार आकृति में कितने फलक होते हैं ? ?
(A) 12
(B) 6
(C) 23
(D) 8
12 >>Q704. किसी त्रिभुज के दो कोण बराबर हैं तथा तीसरे कोण की माप उन दोनों कोणों में से प्रत्येक से 24° अधिक है | बड़े कोण की माप अंशों में बतायें ? ?
(A) 74°
(B) 56°
(C) 23°
(D) 76°
13 >>Q705. किसी समकोण त्रिभुज का एक कोण 40° है तो दूसरा कोण कितने अंश का होगा ? ?
(A) 40°
(B) 28°
(C) 120°
(D) 50°
14 >>Q706. निम्नलिखित में से अधिक कोण का मान बताओ ? ?
(A) 60°
(B) 45°
(C) 90° से अधिक और 180° से कम
(D) 30°
15 >>Q557. 60 किमी./घंटा की चाल से चलती हुई कोई रेलगाड़ी उसी दिशा में चल रही एक अन्य रेलगाड़ी को पकड़ती है तथा 18 सेकंड़ में उसे 120 मीटर पीछे छोड़ देती है | दुसरी रेलगाड़ी की चाल है ? ?
(A) 25km/h
(B) 23 km/h
(C) 76km/h
(D) 36 km/h
16 >>Q558. एक रेलगाड़ी A तथा B स्टेशनों के बीच की दूरी 45 मिनटों में तय करती है | यदि उस रेलगाड़ी की गति में 5 किमी./ घंटा कमी कर दी जाए तो वही दूरी 48 मिनटों में तय होती है | तदनुसार A तथा B स्टेशनों के बीच की दूरी कितनी है ? ?
17 >>Q559. 144 किमी./घण्टा की चाल से जा रही 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक बिजली के खम्भे को पार करने में कितना समय लेगी ? ?
(A) 4.5 sec
(B) 1.2 sec
(C) 4.9 sec
(D) 2.5 sec
18 >>Q772. 200 मी. लंबे और 150 मी. चौडे एक टैंक में 0.3 मी. *0.2 मी. आकार वाली एक नली से 20 किमी./ घटा की गति से पानी छोड़ा जाता है | तदनुसार उस टैंक में पानी का तल 8 मी. ऊँचा होने में कितने घंटे का समय लगेगा ? ?
(A) 26
(B) 200
(C) 367
(D) 89
19 >>Q773. एक नल किसी टैंक को एक घंटे में खाली कर सकता है, दूसरा नल उसी टैंक को 30 मिनट में खाली कर सकता है, यदि दोंनों नल एक साथ चालू कर दिए जाएं, तो टैंक को खाली करने में कितना समय लगेगा ? ?
(A) 20 मिनट
(B) 23 मिनट
(C) 90 मिनट
(D) 12 मिनट
20 >>Q774. किसी हौज को पाइप A , 6 घंटे में तथा पाइप B ,8 घण्टे में भर सकता है | दोनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है, किन्तु 2 घण्टे के बाद पाइप A को बन्द कर दिया जाता है | हौज के शेष भाग को भरने में B कितने घण्टे का समय लेगा ? ?