रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @07 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @07

1 >>Q221. ऑक्सीजन की खोज किसने की ? ?
  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) डेवी
  • (C) प्रीस्टले
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2 >>Q222. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ? ?
  • (A) प्राकृतिक गैस
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) चारकोल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3 >>Q223. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, उसे उस पदार्थ को कहतें है ? ?
  • (A) ज्वलन ताप
  • (B) उष्मीय ताप
  • (C) कैलोरी मान
  • (D) ये सभी
4 >>Q224. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ? ?
  • (A) मन्द दहन
  • (B) विस्फोट दहन
  • (C) द्रुत दहन
  • (D) स्वत दहन
5 >>Q225. भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है ? ?
  • (A) लिग्नाइट
  • (B) बिटुमिनस
  • (C) पीट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Download








6 >>Q226. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ? ?
  • (A) कोयला
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) जल गैस
7 >>Q227. निम्नलिखित में से कौन ईंधन तत्व नहीं है ? ?
  • (A) रेडियम
  • (B) थोरियम
  • (C) हीलियम
  • (D) यूरेनियम
8 >>Q228. निम्नलिखित में से किस ईंधन से वातावरण में न्यूनतम प्रदूषण फैलता है ? ?
  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) डीजल
  • (C) कोयला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9 >>Q229. प्रेट्रोल से लगनेवाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ? ?
  • (A) सोडा अम्ल वाला
  • (B) पाउडर वाला
  • (C) झाग वाला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10 >>Q230. वायु से हल्की गैस है ? ?
  • (A) प्रोपेन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) क्लोरीन
  • (D) अमोनिया
11 >>Q231. गैसीय समीकरण pV = nRT में R क्या सूचित करता है ? ?
  • (A) एक ग्राम गैस को
  • (B) एक मोल गैस को
  • (C) एक लिटर गैस को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12 >>Q232. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ? ?
  • (A) फैराडे का नियम
  • (B) बॉयल का नियम
  • (C) चार्ल्स का नियम
  • (D) गे-लुसाक का नियम




13 >>Q233. भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ? ?
  • (A) आइसोथर्मल्स
  • (B) आइसोकोर्स
  • (C) आइसोकर्वस
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14 >>Q234. आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ? ?
  • (A) आयतन पर
  • (B) मोल की संख्या पर
  • (C) दाब पर
  • (D) तापमान पर
15 >>Q235. तापमान एवं दबाव की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है । यह नियम क्या कहलाता है ? ?
  • (A) बॉयल नियम
  • (B) चार्ल्स नियम
  • (C) अवोगाद्रो नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16 >>Q236. उत्प्रेरक की खोज किसने की ? ?
  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) लुईस
  • (C) बर्जीलियस
  • (D) कोसेल
17 >>Q237. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ? ?
  • (A) लोयर मेयर
  • (B) मेंडेलीफ
  • (C) डोबेरेनर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18 >>Q238. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित त्रिक के नियम का प्रतिपादन किसने किया ? ?
  • (A) मेंडेलीफ
  • (B) डोबेरेनर
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) न्यूलैंडस
19 >>Q239. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित अष्टक नियम का प्रतिपादन किसने किया ? ?
  • (A) लोयर मेयर
  • (B) न्यूलैंडस
  • (C) मेंडेलीफ
  • (D) डोबेरेनर
20 >>Q240. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ? ?
  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) लुईस
  • (C) मेंडेलीफ
  • (D) इनमें से कोई नहीं




 
Top