रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @06 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @06

1 >>Q201. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ अवस्थित रहती है ? ?
  • (A) आयनोस्फीयर
  • (B) ट्रोपोस्फीयर
  • (C) स्ट्रेटोस्फीयर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2 >>Q202. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में किस देश का सर्वाधिक योगदान है ? ?
  • (A) सं. रा. अमेरिका
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) जापान
3 >>Q203. कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? ?
  • (A) जल मृदुकरण
  • (B) फिल्टरेशन
  • (C) अवसादन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4 >>Q204. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ? ?
  • (A) आर्गन
  • (B) हीलियम
  • (C) नियॉन
  • (D) जीनॉन
5 >>Q205. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है ? ?
  • (A) ऑर्गन
  • (B) हीलियम
  • (C) रेडॉन
  • (D) नियॉन
Download








6 >>Q206. एक विद्युत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है ? ?
  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ऑर्गन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) क्रिप्टॉन
7 >>Q207. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त गैस कौन-सी है ? ?
  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) रेडॉन
  • (C) अक्रिय गैस
  • (D) ऑर्गन
8 >>Q208. मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए निम्नलिखित में से किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है ? ?
  • (A) हीलियम
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) मिथेन
9 >>Q209. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ? ?
  • (A) रैम्जे
  • (B) लोकेयर
  • (C) शीले
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10 >>Q210. भू-पर्पटी में सबसे कम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है ? ?
  • (A) एस्टैटीन
  • (B) क्लोरीन
  • (C) मैगनीज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q211. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ? ?
  • (A) हाइड्रोजन फ्लोराइड
  • (B) नाइट्रिक अम्ल
  • (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12 >>Q212. मानव अमाशय में पाया जाने वाला अम्ल है ? ?
  • (A) HF
  • (B) HI
  • (C) HCI
  • (D) इनमें से कोई नहीं




13 >>Q213. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अन्य नाम क्या है ? ?
  • (A) मार्शल अम्ल
  • (B) म्यूरिएटिक अम्ल
  • (C) ओलियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14 >>Q214. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ? ?
  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हीलियम
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) ऑक्सीजन
15 >>Q215. सामान्यतः निम्न में किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ? ?
  • (A) मिथेन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (D) ये सभी
16 >>Q216. सामान्य किस्म का कोयला है ? ?
  • (A) बिटुमिनस
  • (B) पीट
  • (C) लिग्नाइट
  • (D) कोयला
17 >>Q217. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है ? ?
  • (A) आसवन
  • (B) उपचयन
  • (C) हाइड्रोजनीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18 >>Q218. भारी जल एक प्रकार का है ? ?
  • (A) मन्दक
  • (B) ईंधन
  • (C) शीतलक
  • (D) अयस्क
19 >>Q219. सभी जैव योगिकों का अनिवार्य मूल तत्व क्या है ? ?
  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) कार्बन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) गन्धक
20 >>Q220. पेन्सिल का लेड है ? ?
  • (A) चारकोल
  • (B) कोयला
  • (C) ग्रेफाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं


 
Top