रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @02 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @02

1 >>Q121. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ? ?
  • (A) H-1
  • (B) N-15
  • (C) O-16
  • (D) C-12
2 >>Q122. निम्नलिखित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ? ?
  • (A) जॉन डाल्टन
  • (B) मैडम क्यूरी
  • (C) चैडविक
  • (D) फैराडे
3 >>Q123. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ? ?
  • (A) 10
  • (B) 8
  • (C) 6
  • (D) 20
4 >>Q124. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ? ?
  • (A) 9
  • (B) 8
  • (C) 11
  • (D) 10
5 >>Q125. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ? ?
  • (A) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
  • (C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन
  • (D) प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन
Download








6 >>Q126. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ? ?
  • (A) हाइजेनबर्ग
  • (B) पाउली
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) ट्रेविरेनस
7 >>Q127. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ? ?
  • (A) γ -कण
  • (B) β -कण
  • (C) X - कण
  • (D) α -कण
8 >>Q128. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करते हैं ? ?
  • (A) इलेक्ट्रॉन पर
  • (B) न्यूट्रॉन पर
  • (C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
  • (D) प्रोटॉन पर
9 >>Q129. किसी तत्व के रसायनिक गुण निर्भर करते हैं ? ?
  • (A) परमाणु संख्या पर
  • (B) द्रव्यमान संख्या पर
  • (C) परमाणु द्रव्यमान भार पर
  • (D) परमाणु भार पर
10 >>Q130. निम्नलिखित में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ? ?
  • (A) धन आयन
  • (B) परमाणु
  • (C) नाभिक
  • (D) फोटॉन
11 >>Q131. रेडियोसक्रियता की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की ? ?
  • (A) हेनरी बेक्वेरल
  • (B) आइरीन क्यूरी
  • (C) मैडम क्यूरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12 >>Q132. रेडियोसक्रियता किसका गुण ? ?
  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन
  • (C) प्रोटॉन
  • (D) नाभिक




13 >>Q133. रेडियोसक्रियता की इकाई क्या है ? ?
  • (A) फर्मी
  • (B) क्यूरी
  • (C) केन्डेला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14 >>Q134. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी ? ?
  • (A) विलार्ड
  • (B) डाल्टन
  • (C) फैराडे
  • (D) रदरफोर्ड
15 >>Q135. एक्स किरणों की खोज किसने की थी? ?
  • (A) फ़ैराडे
  • (B) न्यूटन
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16 >>Q136. गामा किरणों की खोज किसने की थी ? ?
  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) फैराडे
  • (C) चैडविक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17 >>Q137. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ? ?
  • (A) एक्स किरण
  • (B) गामा किरण
  • (C) बीटा किरण
  • (D) अल्फा किरण
18 >>Q138. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ? ?
  • (A) अल्फा किरण
  • (B) गामा किरण
  • (C) एक्स किरण
  • (D) बीटा किरण
19 >>Q139. β- किरणे किस प्रकार का आवेश वहन करता है ? ?
  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) शून्य आवेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20 >>Q140. निम्नलिखित में से किस किरण की आयतन क्षमता सबसे कम है ? ?
  • (A) अल्फा किरण
  • (B) बीटा किरण
  • (C) गामा किरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं


 
Top