रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @03 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @03

1 >>Q141. निम्नलिखित में से किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक है ? ?
  • (A) अल्फा किरण
  • (B) गामा किरण
  • (C) बीटा किरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2 >>Q142. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है ? ?
  • (A) कार्बन डेटिंग से
  • (B) जैविक घड़ी से
  • (C) यूरेनियम डेटिंग से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3 >>Q143. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ? ?
  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) ऑटो हान
  • (C) मैडम क्यूरी
  • (D) रदरफोर्ड और मैडम क्यूरी
4 >>Q144. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ? ?
  • (A) तापीय दहन
  • (B) संलयन
  • (C) विखण्डन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5 >>Q145. सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ? ?
  • (A) रासायनिक अभिक्रिया से
  • (B) कोयला जलने से
  • (C) नाभिकीय विखण्डन से
  • (D) नाभिकीय संलयन से
Download








6 >>Q146. कार्बन डेटिंग निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है । ?
  • (A) पौधे
  • (B) चट्टानें
  • (C) जीवाश्म
  • (D) ये सभी
7 >>Q147. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ? ?
  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 4
8 >>Q148. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ? ?
  • (A) लेड
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पोलोनियम
  • (D) हाइड्रोजन
9 >>Q149. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ? ?
  • (A) अल्फा किरण
  • (B) बीटा किरण
  • (C) गामा किरण
  • (D) एक्स किरण
10 >>Q150. निम्नलिखित में से किस यौगिक की आकृति चतुष्फलकीय होती है ? ?
  • (A) जल
  • (B) अमोनिया
  • (C) ऐसीटिलीन
  • (D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
11 >>Q151. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें आयनिक बंध नहीं है ? ?
  • (A) कैल्सियम क्लोराइड
  • (B) मिथेन
  • (C) सोडियम क्लोराइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12 >>Q152. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ? ?
  • (A) अभिप्रेरण
  • (B) अवकरण
  • (C) ऑक्सीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं




13 >>Q153. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति क्या कहलाती है ? ?
  • (A) ऑक्सीकरण
  • (B) अवकरण
  • (C) अभिप्रेरण
  • (D) उत्प्रेरण
14 >>Q154. पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है ? ?
  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 27
  • (D) 24
15 >>Q155. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ? ?
  • (A) कोबाल्ट-60
  • (B) सोडियम-24
  • (C) आयोडीन-131
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16 >>Q156. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति क्या कहलाती है ? ?
  • (A) अभिप्रेरण
  • (B) ऑक्सीकरण
  • (C) अवकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17 >>Q157. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया क्या है ? ?
  • (A) अवकरण
  • (B) हाइड्रोजनीकरण
  • (C) अभिप्रेरण
  • (D) ऑक्सीकरण
18 >>Q158. लोहें पर जंग लगना किसका उदाहरण है ? ?
  • (A) जस्तीकरण
  • (B) बहुलीकरण
  • (C) ऑक्सीकरण
  • (D) अभिप्रेरण
19 >>Q159. प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है ? ?
  • (A) उत्प्रेरक द्धारा
  • (B) प्रकाश द्धारा
  • (C) ऊष्मा द्धारा
  • (D) ऑक्सीजन द्धारा
20 >>Q160. वे पदार्थ जो जलकर उष्मा प्रदान करते हैं क्या कहलाते हैं ? ?
  • (A) कोयला
  • (B) ईंधन
  • (C) उष्मादायक
  • (D) ज्वालक




 
Top