भौतिकी Basic Physics GK: General knowledge questions and answers in Hindi 02 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

भौतिकी Basic Physics GK: General knowledge questions and answers in Hindi 02

1 >>Q81. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ? ?
  • (A) गीली मिट्टी
  • (B) प्लास्टिक
  • (C) रबड़
  • (D) स्टील
2 >>Q82. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ? ?
  • (A) द्रव्यमान
  • (B) आवेगी बल
  • (C) गुरुत्वाकर्षण
  • (D) संवेग
3 >>Q83. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ? ?
  • (A) 1by2
  • (B) 1by4
  • (C) 1by6
  • (D) 1by5
4 >>Q84. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ? ?
  • (A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
  • (B) समकोण त्रिभुज का नियम
  • (C) प्लवन का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5 >>Q85. श्यानता की इकाई है ? ?
  • (A) प्वाइज
  • (B) प्वाइजुली
  • (C) पास्कल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Download








6 >>Q86. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? ?
  • (A) घर्षण बल
  • (B) अभिकेन्द्रीय बल
  • (C) अपकेन्द्रीय बल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7 >>Q87. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? ?
  • (A) स्थितिज ऊर्जा
  • (B) गतिज ऊर्जा
  • (C) संचित ऊर्जा
  • (D) यांत्रिक ऊर्जा
8 >>Q88. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ? ?
  • (A) ऑक्सीकरण द्वारा
  • (B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
  • (C) आयनन द्वारा
  • (D) नाभिकीय संलयन द्वारा
9 >>Q89. वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है ? ?
  • (A) दाब
  • (B) घनत्व
  • (C) ताप
  • (D) वेग
10 >>Q90. वस्तु की मात्रा बदलने पर क्या अपरिवर्तित रहेगा ? ?
  • (A) आयतन
  • (B) घनत्व
  • (C) द्रव्यमान
  • (D) भार
11 >>Q91. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ? ?
  • (A) प्रथम नियम
  • (B) द्वितीय नियम
  • (C) तृतीय नियम
  • (D) ये सभी
12 >>Q92. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ? ?
  • (A) वेग
  • (B) आयतन
  • (C) विस्थापन
  • (D) बल




13 >>Q93. एंगस्ट्रम क्या मापता है ? ?
  • (A) तरंगदैर्ध्य
  • (B) आवर्तकाल
  • (C) आवृत्ति
  • (D) समय
14 >>Q94. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ? ?
  • (A) सेल्सियस
  • (B) जूल
  • (C) डेवी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15 >>Q95. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ? ?
  • (A) सेल्सियस
  • (B) डेवी
  • (C) जूल
  • (D) रामफोर्ड
16 >>Q96. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ? ?
  • (A) श्यानता
  • (B) गुरुत्वीय त्वरण
  • (C) पृष्ट तनाव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17 >>Q97. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ? ?
  • (A) मर्करी
  • (B) पेट्रोल
  • (C) स्वच्छ जल
  • (D) नमकीन जल
18 >>Q98. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ? ?
  • (A) 450 वाट
  • (B) 600 वाट
  • (C) 734 वाट
  • (D) 746 वाट
19 >>Q99. बर्नोली प्रमेय आधारित है ? ?
  • (A) ऊर्जा संरक्षण पर
  • (B) संवेग संरक्षण पर
  • (C) आवेश संरक्षण पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20 >>Q100. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक क्या होगा ? ?
  • (A) घट जायेगा
  • (B) बढ़ जायेगा
  • (C) शून्य हो जायेगा
  • (D) अपरिवर्तित रहेगा

 
Top