भौतिकी Basic Physics GK: General knowledge questions and answers in Hindi 03 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

भौतिकी Basic Physics GK: General knowledge questions and answers in Hindi 03

1 >>Q101. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ? ?
  • (A) 65 डिग्री
  • (B) 95 डिग्री
  • (C) 98 डिग्री
  • (D) 99 डिग्री
2 >>Q102. उष्मा का सबसे अच्छा चालक है ? ?
  • (A) चांदी
  • (B) सोना
  • (C) तांबा
  • (D) एलुमिनियम
3 >>Q103. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ? ?
  • (A) बेन्जीन
  • (B) जल
  • (C) स्वर्ण का टुकड़ा
  • (D) लोहे का टुकड़ा
4 >>Q104. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है ? ?
  • (A) भाप
  • (B) गर्म हवा
  • (C) सूर्य की किरणें
  • (D) ये सभी
5 >>Q105. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट उष्मा का मान होता है ? ?
  • (A) ताँबा
  • (B) सीसा
  • (C) जल
  • (D) कांच
Download








6 >>Q106. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ? ?
  • (A) चांदी
  • (B) तांबा
  • (C) सोना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7 >>Q107. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है ? ?
  • (A) संवहन
  • (B) विकिरण
  • (C) चालन
  • (D) प्रकीर्णन
8 >>Q108. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ? ?
  • (A) ईथर
  • (B) बेंजीन
  • (C) पारा
  • (D) पानी
9 >>Q109. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ? ?
  • (A) वाष्पन
  • (B) गलन
  • (C) क्वथन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10 >>Q110. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? ?
  • (A) ऊर्ध्वपातन
  • (B) वाष्पीकरण
  • (C) पिघलना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q111. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? ?
  • (A) संघनन
  • (B) हिमीकरण
  • (C) वाष्पीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12 >>Q112. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ? ?
  • (A) संवेग
  • (B) ऊर्जा
  • (C) ऊर्जा और संवेग दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं




13 >>Q113. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ? ?
  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) घटती-बढ़ती रहती है
14 >>Q114. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ? ?
  • (A) अनुदैध्र्य
  • (B) अप्रगामी
  • (C) अनुप्रस्थ
  • (D) विद्युत् चुम्बकीय
15 >>Q115. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ? ?
  • (A) जल में
  • (B) वायु में
  • (C) निर्वात में
  • (D) इस्पात में
16 >>Q116. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ? ?
  • (A) ध्रुवण
  • (B) अपवर्तन
  • (C) विवर्तन
  • (D) परावर्तन
17 >>Q117. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ? ?
  • (A) विवर्तन
  • (B) अपवर्तन
  • (C) परावर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18 >>Q118. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ? ?
  • (A) अनुनाद
  • (B) अपवर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) परावर्तन
19 >>Q119. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ? ?
  • (A) मुद्रा प्रचलन
  • (B) मनोविज्ञान
  • (C) ध्वनि
  • (D) जनसंख्या
20 >>Q120. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ? ?
  • (A) ऊष्मा
  • (B) ध्वनि
  • (C) प्रकाश
  • (D) इनमें से कोई नहीं



 
Top