जीवविज्ञान: Biology GK objective questions in Hindi MCQ 05 | Biology General Knowledge Questions - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

1 >>Q181. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ? ?
  • (A) विषाणु
  • (B) जीवाणु
  • (C) हरे शैवाल
  • (D) कवक
2 >>Q182. नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ? ?
  • (A) जीवाणु
  • (B) विषाणु
  • (C) शैवाल
  • (D) कवक
3 >>Q183. मिलीबग किस फसल से सम्बन्धित है ? ?
  • (A) मूंगफल
  • (B) सरसों
  • (C) गन्ना
  • (D) ज्वार
4 >>Q184. गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ? ?
  • (A) के. सी. मेहता
  • (B) डी. डी. पन्त
  • (C) बीरबल साहनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5 >>Q185. अग्निनीरजा रोग किससे सम्बन्धित है ? ?
  • (A) नारियल
  • (B) नारंगी
  • (C) सेब
  • (D) अंगूर
Download








6 >>Q186. सिट्रस कैंकर है ? ?
  • (A) नींबू का एक रोग
  • (B) नींबू का प्रसिद्ध कीट
  • (C) नींबू की एक प्रजाति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7 >>Q187. आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ? ?
  • (A) ऑक्सीजन की कमी
  • (B) पोटैशियम की कमी
  • (C) बोरोन की कमी
  • (D) तांबे की कमी
8 >>Q188. पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्धारा पहुँचता है ? ?
  • (A) फ्लोएम
  • (B) कार्टेक्स
  • (C) जाइलम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9 >>Q189. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्धारा होता है ? ?
  • (A) फ्लोएम
  • (B) जाइलम
  • (C) कार्टेक्स
  • (D) पिथ
10 >>Q190. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? ?
  • (A) वायु में कण
  • (B) पेशाव में शक्कर
  • (C) वातावरण में ध्वनि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q191. वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा क्या है ? ?
  • (A) आनुवंशिकी
  • (B) शारीरिकी
  • (C) कोशिका विज्ञान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12 >>Q192. निम्नलिखित में से किसको आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ? ?
  • (A) मेण्डल
  • (B) वीजमान
  • (C) डार्विन
  • (D) के. सी. मेहता




13 >>Q193. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ? ?
  • (A) डी. डी. पन्त
  • (B) जोहान्सन
  • (C) मेण्डल
  • (D) डार्विन
14 >>Q194. जीन्स बने होते हैं ? ?
  • (A) RNA के
  • (B) प्रोटीनों के
  • (C) DNA के
  • (D) DNA तथा RNA के
15 >>Q195. प्रयोगशाला में सर्व प्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ? ?
  • (A) खुराना ने
  • (B) मिलर ने
  • (C) डार्विन ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16 >>Q196. किसके द्धारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया है ? ?
  • (A) वाटसन
  • (B) मूलर
  • (C) मेंडल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17 >>Q197. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है ? ?
  • (A) क्रोमोसोम
  • (B) राइबोसोम
  • (C) आर. एन. ए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18 >>Q198. सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ? ?
  • (A) ब्राउन
  • (B) रॉबर्ट हुक
  • (C) फ्लेमिंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19 >>Q199. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है ? ?
  • (A) राइबोसोम में
  • (B) सेण्ट्रोसोम में
  • (C) गाल्जीकाय में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20 >>Q200. 80 % से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ? ?
  • (A) जल
  • (B) खनिज
  • (C) प्रोटीन
  • (D) चर्बी



 
Top