जीवविज्ञान: Biology GK objective questions in Hindi MCQ 06 | Biology General Knowledge Questions - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

1 >>Q201. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है ? ?
  • (A) पाचक रस उतपन्न करना
  • (B) स्रावी
  • (C) श्वसन
  • (D) ये सभी
2 >>Q202. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ? ?
  • (A) कोशिका भित्ति
  • (B) कोशिका कला
  • (C) केन्द्रक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3 >>Q203. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है ? ?
  • (A) गॉल्जीकाय
  • (B) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (C) लवक
  • (D) माइटोकॉण्ड्रिया और लवक
4 >>Q204. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है ? ?
  • (A) गॉल्जीकाय
  • (B) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (C) लाइसोसोम
  • (D) सेन्ट्रिओल
5 >>Q205. कोशिका व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ? ?
  • (A) हैदराबाद
  • (B) मुम्बई
  • (C) कोलकाता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Download








6 >>Q206. जीवद्रव्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ? ?
  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) हक्सले
  • (C) पुरकिंजे
  • (D) जॉन डाल्टन
7 >>Q207. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियां किसके द्वारा नियंत्रित होती है ? ?
  • (A) केन्द्रिका द्वारा
  • (B) केन्द्रक द्वारा
  • (C) जीवद्रव्य द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8 >>Q208. जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है यह किसका कथन है ? ?
  • (A) हक्सले
  • (B) लैमार्क
  • (C) हेनरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9 >>Q209. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है ? ?
  • (A) ल्यूकोप्लास्ट
  • (B) टोनोप्लास्ट
  • (C) क्रोमोप्लास्ट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10 >>Q210. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है ? ?
  • (A) क्लोरोप्लास्ट
  • (B) टोनोप्लास्ट
  • (C) क्रोमोप्लास्ट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q211. कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है ? ?
  • (A) गॉल्जीकाय
  • (B) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (C) सेन्ट्रिओल
  • (D) लाइसोसोम
12 >>Q212. जीवन का भैतिक आधार है ? ?
  • (A) कोशिका
  • (B) केन्द्रक
  • (C) भोजन
  • (D) प्रोटोप्लाज्म




13 >>Q213. न्यूक्लियस की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? ?
  • (A) ब्राउन
  • (B) रॉबर्ट हुक
  • (C) फ्लेमिंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14 >>Q214. माइटोकॉण्ड्रिया किसमे अनुपस्थित होता है ? ?
  • (A) हरे शैवाल
  • (B) जीवाणु
  • (C) कवक
  • (D) यीस्ट
15 >>Q215. भोजन का अनिवार्य अवयव है ? ?
  • (A) प्रोटीन
  • (B) कार्बोहाइड्रेट
  • (C) ग्लूकोज
  • (D) ये सभी
16 >>Q216. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है ? ?
  • (A) विटामिन
  • (B) जल
  • (C) प्रोटीन
  • (D) कार्बोहाइड्रेट
17 >>Q217. केप्सूल का आवरण बना होता है ? ?
  • (A) स्टार्च का
  • (B) प्रोटीन का
  • (C) ग्लूकोज का
  • (D) सेल्युलोज का
18 >>Q218. शहद का प्रमुख घटक है ? ?
  • (A) माल्टोज
  • (B) फ्रक्टोस
  • (C) ग्लूकोज
  • (D) विटामिन
19 >>Q219. निम्नलिखित में कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है ? ?
  • (A) सेल्युलोज
  • (B) माल्टोज
  • (C) ग्लूकोज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20 >>Q220. शहद में मुख्यतः क्या होते हैं ? ?
  • (A) प्रोटीन
  • (B) वसा
  • (C) विटामिन
  • (D) कार्बोहाइड्रेट

 
Top