जीवविज्ञान: Biology GK objective questions in Hindi MCQ 08 | Biology General Knowledge Questions - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

1 >>Q241. मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ? ?
  • (A) दूध
  • (B) मछली
  • (C) पालक
  • (D) पनीर
2 >>Q242. मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है ? ?
  • (A) 0.35
  • (B) 0.5
  • (C) 0.43
  • (D) 0.55
3 >>Q243. निम्नलिखित में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है ? ?
  • (A) मूली
  • (B) सेम
  • (C) शैवाल
  • (D) ये सभी
4 >>Q244. मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है ? ?
  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन E
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन D
5 >>Q245. विटामिन D के सर्जन में निम्न में से कौन पाया जाता है ? ?
  • (A) फोलिक अम्ल
  • (B) कैल्सिफेरॉल
  • (C) रेटिनॉल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Download








6 >>Q246. विटामिन का रासायनिक नाम क्या है ? ?
  • (A) टोकोफेरॉल
  • (B) रेटिनॉल
  • (C) रिबोफ्लेविन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7 >>Q247. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है ? ?
  • (A) विटामिन A1
  • (B) विटामिन E
  • (C) विटामिन K
  • (D) विटामिन D
8 >>Q248. दाँतों में निम्नलिखित में से क्या होता है ? ?
  • (A) कैल्सियम
  • (B) खनिज
  • (C) कार्बोहाइड्रेट
  • (D) ग्लूकोज
9 >>Q249. निम्नलिखित में से किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है ? ?
  • (A) आयोडीन
  • (B) ब्रोमीन
  • (C) फ्लुओरीन
  • (D) क्लोरीन
10 >>Q250. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है ? ?
  • (A) पोटैशियम
  • (B) क्लोरीन
  • (C) ब्रोमीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q251. सागरीय खर-पतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है ? ?
  • (A) क्लोरीन
  • (B) आयोडीन
  • (C) ब्रोमीन
  • (D) फ्लुओरीन
12 >>Q252. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ? ?
  • (A) विटामिन
  • (B) कार्बोहाइड्रेट
  • (C) आयरन
  • (D) वसा




13 >>Q253. निम्नलिखित में से किसकी कमी से दन्तक्षय होता है ? ?
  • (A) फ्लुओरीन
  • (B) तांबा
  • (C) जिंक
  • (D) लौह
14 >>Q254. किसमें भरपूर लौह तत्व पाया जाता है ? ?
  • (A) दूध
  • (B) अण्डे
  • (C) नारंगी
  • (D) हरी सब्जियाँ
15 >>Q255. इनमें से वसा कौन विलेय नहीं होता है ? ?
  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन B
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन D
16 >>Q256. जपानी एनसेफलाइटिस का कारक होता है ? ?
  • (A) जीवाणु
  • (B) विषाणु
  • (C) फफूंद
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17 >>Q257. EEG से जिस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है, वह है ? ?
  • (A) मस्तिष्क
  • (B) कान
  • (C) यकृत
  • (D) हृदय
18 >>Q258. केसीन दुग्ध होता है ? ?
  • (A) शर्करा
  • (B) प्रोटीन
  • (C) वसा
  • (D) ये सभी
19 >>Q259. किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो होता है ? ?
  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) कैल्सियम
  • (C) आयोडीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20 >>Q260. मानव शरीर में शंक्रमण को रोकने में मदद करता है ? ?
  • (A) विटामिन A
  • (B) विटामिन B1
  • (C) विटामिन C
  • (D) विटामिन D

 
Top