August 2018 GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (August 2018) - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( अगस्त  2018)

प्रश्नः एम. करूणानिधि कितने कार्यकाल के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे?
(a) चार बार
(b) पांच बार
(c) छह बार
(d) तीन बार
उत्तर

प्रश्नः इवान डुक्यु किस देश के राष्ट्पति के निर्वाचित हुए हैं?
(a) कोलंबिया
(b) इक्वेडोर
(c) चिली
(d) स्पेन
उत्तर

प्रश्नः किस उच्च न्यायालय ने 8 अगस्त को भिक्षावृत्ति को गैर-आपराधिक करार दिया है?
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(c) मुंबई उच्च न्यायालय
(d) झारखंड उच्च न्यायालय
उत्तर
PDF DOWNLOAD KARE









प्रश्नः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने कर्नाटक में ‘फॉल आर्मीवॉर्म’ (Fall Armyworm) नामक आक्रामक कीट की उपस्थिति के प्रति चेतावनी जारी की है। वर्ष 2016 में इस कीट ने अफ्रीका में किस फसल को बर्बाद कर दिया था?
(a) केला
(b) बाजरा
(c) गेहूं
(d) मक्का
उत्तर
(यह मूल रूप से दक्षिण अमेरिका का कीट है जिसने 2016 में अफ्रीका के मक्का के फसलों को बर्बाद कर दिया। एशिया में पहली बार यह कर्नाटक में पाया गया है।)

प्रश्नः मसानजोर बांध को लेकर हाल में किन दो राज्यों के बीच विवाद सामने आया?
(a) ओडिशा-पश्चिम बंगाल
(b) झारखंड-पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक-तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश-ओडिशा
उत्तर
(मसानजोर बांध झारखंड के दुमका जिला में स्थित है जो पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नियंत्रि है। इस बांध को हाल में त्रिणमूल के झंडा के रंग में रंगे जाने के पश्चात विवाद सामने आया।)

प्रश्नः भारत पेट्राोलियम के किस रिफायनरी के हाइड्रोक्रैकर में 8 अगस्त, 2018 को विस्फोट के पश्चात लगी आग में 40 लोग घायल हो गए थे?
(a) कोच्चि रिफायनरी
(b) बीना रिफायनरी
(c) नुमालीगढ़ रिफायनरी
(d) माहुल रिफायनरी
उत्तर
(मुंबई के चेंबुर स्थित बीपीसीएल रिफायनरी में 8 अगस्त को विस्फोट के पश्चात आग लग गई थी।)

प्रश्नः इंदिरा कृष्णमूर्ति नूयी ने हाल में पेप्सिको के सीईओ पद से त्यागपत्र दे दिया। वे किस वर्ष इस कंपनी की सीईओ बनी थी?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2012
उत्तर
PDF DOWNLOAD KARE




प्रश्नः विश्व का प्रथम प्रवीण निर्मित उच्च ऊर्जा भंडारण उपकरण का अनावरण 6 अगस्त, 2018 को कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) अहमदाबाद
(c) पुणे
(d) अमरावती
उत्तर
(भारत इनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित यह उपकरण आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में स्थापित किया गया है।)

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एचआईवी के मामले में कौन से तीन पूर्वोत्तर राज्य नए हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं?
(a) असम, नगालैंड व मिजोरम
(b) मेघालय, मिजोरम एवं त्रिपुरा
(c) मणिपुर मेघालय एवं असम
(d) नगालैंड, त्रिपुरा व मेघालय
उत्तर

प्रश्नः किस देश में 8 अगस्त, 2018 को ‘8888’ विद्रोह की 30वीं वर्षगांठ मनाई गई?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
उत्तर
(8 अगस्त, 1988 को म्यांमार लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की शुरूआत हुयी थी इसलिए इसे 8888 ओदोलन कहा जाता है।)

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय में भारतीय संविधान अनुच्छेद 35ए को लेकर सुनवाई चल रही है। इस अनुच्छेद में क्या प्रावधान है?
(a) राज्य को स्वतंत्र घोषित करने का जम्मू-कश्मीर विधानसभा को अधिकार
(b) राज्य विधानसभा का चुनाव राज्य विधानसभा द्वारा कराने का अधिकार
(c) जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की उपस्थिति पर राज्य विधानसभा को निर्णय लेने का अधिकार
(d) राज्य का स्थायी निवासी निर्णय करने का राज्य विधानसभा का अधिकार
उत्तर

प्रश्नः किस देश की कैबिनेट ने जानबूझकर सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि हो जाने पर मृत्यु दंड देने संबंधी कानून को 6 अगस्त, 2018 को मंजूरी दी?
(a) आयरलैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) बांग्लादेश
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर
(बांग्लादेश में दो लड़कियों की सड़क दुर्घटना में मौत के पश्चात व्यापक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुये बांग्लादेश सरकार ने सड़क दुर्घटना में जानबूझकर मौत की पुष्टि हो जाने पर मृत्यु दंड देने संबंधी प्रावधान को मंजूरी दी है।)

Current Affairs MCQ in Hindi

प्रश्नः सऊदी अरब ने किस देश के राजदूत को 6 अगस्त को निष्कासित कर दिया?
(a) ईरान
(b) कतर
(c) कनाडा
(d) इजरायल
उत्तर
PDF DOWNLOAD KARE






प्रश्नः जोएल रॉबुकॉन का 73 वर्ष की आयु में 6 अगस्त, 2018 को देहांत हो गया। वे क्या थे?
(a) बुकर पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार
(b) नासा के अंतरिक्षयात्री
(c) ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक
(d) विश्व प्रसिद्ध चेफ
उत्तर

प्रश्नः चीन ने 6 अगस्त, 2018 को परमाणु युद्धास्त्र ले जाने में सक्षम प्रथम हाइपरसोनिक एयरक्राफ्रट का परीक्षण किया। इसका क्या नाम है?
(a) जिंगकॉन्ग-2
(b) शेनझेन-2
(c) शेनझोउ-2
(d) डोंगफेंग-3
उत्तर

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अनुसार संसद के मॉनसून सत्र 2018 को किस रूप में याद रखा जाएगा?
(a) देश कल्याण सत्र
(b) ग्राम विकास सत्र
(c) भारत विकास सत्र
(d) सामाजिक न्याय सत्र
उत्तर
(मानसून सत्र में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने तथा एससी/एसटी संशोधन विधेयक पारित होने के कारण प्रधानमंत्री ने इसे सामाजिक न्याय सत्र करार दिया।)

प्रश्नः बोको हरम किस देश में सक्रिय आतंकवादी संगठन है?
(a) स्पेन
(b) सीरिया
(c) तुर्की
(d) नाइजीरिया
उत्तर

प्रश्नः किस राज्य ने अपशिष्ट प्लास्टिक पीईटी बोतल की पुनर्खरीद की स्कीम लागू करने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर

प्रश्नः विराट कोहली भारत के सर्वाधिक रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट रैंकिंग में 5 अगस्त, 2018 को उनका कितना प्वाइंट था, जहां अब तक कोई भारतीय नहीं पहुंच सका है?
(a) 885
(b) 874
(c) 934
(d) 865
उत्तर

प्रश्नः स्पेन में आयोजित कॉटिफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान 5 अगस्त, 2018 को अपने अंतिम मैच में किस देश को पराजित कर भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) ब्राजील
(d) पुर्तगाल
उत्तर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस टीम ने महिला विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट 2018 जीता?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) नीदरलैंड
(c) इंगलैंड
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर
PDF DOWNLOAD KARE




प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट शक्ति के तहत ‘राइजक्रीक’ (RISECREEK) नामक उद्योग आधारित माइक्रोप्रोसेसर चिप विकसित किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी कानुपर
(d) आईआईटी मुंबई
उत्तर

प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 6 अगस्त को किस राज्य विधानसभा की हीरक जयंती समारोह के अवसर पर ‘लोकतंत्र का त्योहार’ का उद्घाटन किया?
(a) कर्नाटक विधानसभा
(b) केरल विधानसभा
(c) महाराष्ट्र विधानसभा
(d) उत्तर प्रदेश विधानसभा
उत्तर

प्रश्नः हाल में खबरों में रही प्रोजेक्ट मौसम किस मंत्रालय की परियोजना है?
(a) केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्रालय
(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
(c) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(d) केंद्रीय जल संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तर
(प्रोजेक्ट मौसम संस्कृति मंत्रलय की परियोजना है जिसका क्रियान्वयन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा किया जा रहा है।)

प्रश्नः हाल में हिमाचल प्रदेश के किस जगह पर ‘अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला’ का आयोजन हुआ?
(a) मंडी
(b) शिमला
(c) चम्बा
(d) बिलासपुर
उत्तर

प्रश्नः वर्ष 1954 में स्थापित ललित कला अकादमी का 64वां स्थापना दिवस 6 अगस्त, 2018 को मनाया गया। ललित कला अकादमी की स्थापना किसने की थी?
(a) श्री राजगोपालाचारी
(b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(c) सी.डी.देशमुख
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
उत्तर
(ललित कला अकादमी की स्थापना तत्कालीन शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद द्वारा की गई थी।)

प्रश्नः ब्यूरो ऑफ इनर्जी एफिशिएंसी की ‘स्टेट इनर्जी प्रीपेयर्डनेस एफिशिएंसी इंडेक्स’ में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्प्त हुई है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गोवा
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘मानवर-जानवर संघर्ष’ को राज्य आपदा प्रत्युतर निधि के तहत आपदा की श्रेणी में शामिल किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर

प्रश्नः 1 अगस्त, 2018 को नॉर्थ किवु में इबोला वायरस के संक्रमण की घोषणा की है। यह किस देश में स्थित है?
(a) इथियोपिया
(b) नाइजीरिया
(c) डीपीआर कांगो
(d) दक्षिण सूडान
उत्तर

प्रश्नः ‘रिपोर्टरः अ मेमोआर’ के लेखक कौन हैं?
(a) सेमौर हर्ष
(b) स्टीव क्रॉफ्रट
(c) बी ओ’रिली
(d) क्रिस्टियाने अमनपॉर
उत्तर

प्रश्नः बांग्लादेश में अगस्त 2018 के प्रथम सप्ताह में देशव्यापी छात्र/छात्राओं के विरोध प्रदर्शन का मुद्दा क्या था?
(a) भ्रष्टाचार
(b) सैन्य हस्तक्षेप
(c) बलात्कार
(d) सड़क सुरक्षा
उत्तर
(तेज गति से आती बस से दो छात्रओं के मरने के पश्चात पूरे बांग्लादेश में छात्र-छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया।)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘मैत्री’ 6 अगस्त को आरंभ हुआ?
(a) कंबोडिया के साथ
(b) श्रीलंका के साथ
(c) इंडोनेशिया के साथ
(d) थाईलैंड के साथ
उत्तर

प्रश्नः हाल में किस मंत्रालय द्वारा ‘भूमि राशि’ नामक पोर्टल लॉन्च किया गया?
(a) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय
(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(d) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उत्तर

प्रश्नः किस राज्य के कड़कनाथ चिकेन को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर

प्रश्नः सभी प्राणियों में पाई जाने वाली फॉक्सपी2 (FOXP2) जीन का संबंध किससे है?
(a) लंबाई से
(b) प्रतिरक्षा प्रणाली से
(c) बोली से
(d) त्वचा के रंग से
उत्तर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य के समुद्र तट पर ‘पुर्तगीज मैन ऑफ वार’ (जेली जैसी समुद्री प्रजाति) देखे जाने के पश्चात लोगों को तट पर नहीं जाने का सलाह दिया गया?
(a) गोवा
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

उत्तर
(गोवा के बागा समुद्र तट पर पुर्तगीज मैन ऑफ वार देखा गया जिसे ब्लूबॉट्ल या फ्रलॉटिंग टेरर के नाम से भी जाना जाता है। )

प्रश्नः विराट कोहली ने एक देश को छोड़कर सभी देशों में टेस्ट मैच में शतक बनाया है। वह कौन सा देश है जहां उन्होंने कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर
प्रश्नः हाल में किस देश में मोरांडी मोटरवे पूल के गिर जाने से 39 लोगों की मौत हो गई?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) इंगलैंड
(d) स्पेन
उत्तर

प्रश्नः इक्वेडोर की पूर्व रक्षा मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली चौथी महिला हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) विजय लक्ष्मी पंडित
(b) शेख हाया रशीद अल खलिफा
(c) एंजी एलिजाबेथ ब्रूक्स
(d) मैरी एलिजाबेथ फ्लोरेस फ्रलेक
उत्तर

प्रश्नः तुर्की की करेंसी इस वर्ष अपना 40 प्रतिशत मूल्य खो चुकी है। तुर्की की करेंसी का क्या नाम है?
(a) रियाल
(b) लीरा
(c) पेसो
(d) तुर्की डॉलर
उत्तर

प्रश्नः पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जिनका 93 वर्ष की आयु में 16 अगस्त को निधन हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उन्हें वर्ष 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
2. जवाहर लाल नेहरू के पश्चात वे प्रथम व एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लगातार तीन लोकसभा तक प्रधानमंत्री पद पर रहे।
3. वर्ष 1994 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तर

प्रश्नः अजित वाडेकर, जिनका देहांत हो गया, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है?
(a) वे भारतीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के प्रथम कप्तान थे।
(b) उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट कॅरियर में एक भी शतक नहीं लगाया।
(c) उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही पहली बार पराजित किया।
(d) उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को वेस्ट इंडीज में पहली बार पराजित किया।
उत्तर
(उन्होंने टेस्ट कॅरियर में एक शतक लगाया।)

प्रश्नः भारत वर्ष 2018 को किस वर्ष के रूप में मना रहा है?
(a) राष्ट्रीय बाजरा वर्ष
(b) राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष
(c) राष्ट्रीय किसान वर्ष
(d) राष्ट्रीय जैविक कृषि वर्ष
उत्तर

प्रश्नः वर्ष 2022 में मानवयुक्त प्रथम भारतीय अंतरिक्ष मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(a) गंगायान
() गगनयान
(c) हिंदयान
(d) संगमयान
उत्तर

प्रश्नः राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान परिषद् के अनुसार वर्ष 1990-2016 के बीच किस राज्य की तट रेखा सर्वाधिक कटाव का शिकार हुई?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहे भांदुरा बांध व कलासा बांध किस मुख्य नदी की दो शाखाओं पर हैं?
(a) कावेरी नदी
(b) गोदावरी नदी
(c) महादयी नदी
(d) महानदी नदी
उत्तर

प्रश्नः महादयी नदी के जल की हिस्सेदारी को लेकर किन तीन राज्यों के बीच विवाद है?
(a) कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल
(b) महाराष्ट्र, गोवा व गुजरात
(c) ओडिशा, पश्चिम बंगाल व ओडिशा
(d) कर्नाटक, गोवा व महाराष्ट्र
उत्तर

प्रश्नः फेंटानाइल दवा से फांसी देने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन हो गया है?
(a) टेक्सास
(b) नेब्रास्का
(c) अलबामा
(d) इंडियाना
उत्तर

प्रश्नः ब्रांड फिनांस के अनुसार भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा है?
(a) टाटा समूह
(b) एयरटेल
(c) रिलायंस
(d) इन्फोसिस
उत्तर

प्रश्नः बलराम दास टंडन का किस राज्य का राज्यपाल रहते हुए 14 अगस्त, 2018 को निधन हो गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) मिजोरम
उत्तर

प्रश्नः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रलय द्वारा 14 अगस्त, 2018 को आरंभ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजकुमार राव
(b) रणबीर कपूर
(c) अक्षय कुमार
(d) अमिताभ बच्चन
उत्तर

प्रश्नः नासा के पार्कर सोलर प्रोब को 12 अगस्त, 2018 को किस रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया?
(a) फाल्कन हेवी
(b) डेल्टा-IV हेवी
(c) एरियन-5 हेवी
(d) प्रोटोन-एम हेवी
उत्तर

प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से कहां देश का प्रथम केवल महिलाओं वाली ‘स्वात’ (स्पेशल वीपंस एंड टैक्टिक्स) टीम का गठन किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) बंगलुरू
उत्तर
(केवल महिला प्रशिक्षकों वाली देश की प्रथम स्वात टीम का गठन दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया है। इसके सभी 36 सदस्य उत्तर एवं पूर्वी भारत के हैं। यह दिल्ली पुलिस आयुक्त के मस्तिष्क की उपज है।)

प्रश्नः जकार्ता में 18 अगस्त को आरंभ होने वाली एशियाई खेल में भारतीय टीम का ध्वजवाहक कौन है?
(a) पी.वी. सिंधु
(b) नीरज चोपड़ा
(c) दीपिका कुमारी
(d) हिमा दास
उत्तर

प्रश्नः इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट की ‘ग्लोबल लाइवेबिलिटी रैंकिंग 2018 में सर्वोच्च रैंकिंग किस शहर को प्राप्त हुयी है?
(a) वियना
(b) मेलबर्न
(c) न्यूयार्क
(d) पेरिस
उत्तर

 
Top