GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( जुलाई 2018)
(a) श्री प्रणब मुखर्जी
(b) श्री मनमोहन सिंह
(c) हामिद अंसारी
(d) पी. चिदंबरम
प्रश्नः हाल में चेन्नई के दो बाजारों में खरीदी गई मछली के 30 नमूनों में से 11 में ‘फॉरमेलिन’ पाया गया। फॉरमेलिन क्या है?
(a) एक रोगाणु बैक्टीरिया
(b) कैंसरकारक रसायन
(c) एक प्रकार का फंगस
(d) नशीला पदार्थ
(चेन्नई के चिंथाड्रिपेट व कासिमेडु बाजार में मछलियों के नमूने में फॉरमेलिन नामक रसायन पाया गया जो मछलियों को अधिक देर तक सुरक्षित रखने में उपयोग किया जाता है। यह कैंसर कारक रसायन है। इस रसायन से आंखों, गला, त्वचा एवं पेट में जलन महसूस होती है और किडनी, लीवर के फेल होने की संभावना बनी रती है। यहां तक कि कैंसर भी हो सकता है।)
प्रश्नः व्यक्तिगत परिवारिक लैट्रिन (Individual Household Latrines: IHHL) के मामले में सबसे निम्न रैंकिंग किस राज्य की है?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
(आईएचएचल कवरेज ओडिशा में 57.82 प्रतिशत है जो सबसे कम है। बिहार में ओडिशा से थोड़ा बेहतर यानी 58.9 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में 79.14 प्रतिशत है। देश के 18 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने 100 प्रतिशत कवरेज हासिल कर लिया है।)
प्रश्नः नेशनल इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी पॉलिसी एंड गाइडलाइंस (एनआईएसपीजी) किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) नीति आयोग द्वारा
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(c) विदेश मंत्रालय द्वारा
(d) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
उत्तरःb
(नेशनल इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी पॉलिसी एंड गाइडलाइंस का विकास केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य मंत्रालयों एवं विभागों की गोपनीय सूचनाओं को सुरक्षित रखना है।)
प्रश्नः इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसे श्रीमती श्यामला गोपीनाथ द्वारा 22 नवंबर, 2010 को आरंभ किया गया था।
2. इस सेवा के तहत फंड ट्रांसफर के लिए अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग दैनिक व मासिक सीमा है।
3. यह सेवा तुरंत, चौबीसों घंटे इंटर-बैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है।
4. यह सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
pdf download kare
प्रश्नः हाल में विमोचित पुस्तक ‘ द किस कोशेंट’ (The Kiss Quotient) की लेखिका कौन हैं?
(a) झूंपा लाहिड़ी
(b) जे.के.रॉलिंग
(c) अरूंधती राय
(d) हेलेन होआंग
प्रश्नः देश का पहला ‘टूरिज्म मार्ट’ 16-18 सितंबर, 2018 को कहां आयोजित होगा?
(a) मुंबई में
(b) चेन्नई में
(c) जयपुर में
(d) नई दिल्ली में
(केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार देश का पहला इंडिया टूरिज्म मार्ट 16-18 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा।)
प्रश्नः सत्यरूप सिद्धांत विश्व का सबसे ऊंचा ज्वलामुखी माउंट ओजोस डेल सलादो पर फतह करने वाले दूसरे भारतीय बने। यह ज्वालामुखी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
(a) एंडीज
(b) आल्पस
(c) यूराल
(d) रॉकी
(व्याख्याः सत्यरूप सिद्धांत एंडीज पवर्त श्रृंखला में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा ज्वलामुखी माउंट ओजोस डेल सलादो पर फतह करने वाले दूसरे भारतीय बने। यह ज्वालामुखी अर्जेंटीना-चिली सीमा पर स्थित एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित है जो कि 6893 मीटर ऊंचाई पर है। इस ज्वालामुखी पर्वत को फतह करने वाले प्रथम भारतीय मल्ली मस्तान बाबू थे।)
प्रश्नः दीपा कर्माकर ने 8 जुलाई, 2018 को एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप के वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। यह कहां आयोजित हुआ?
(a) थाईलैंड
(b) ईरान
(c) तुर्की
(d) स्पेन
(दीपा कर्माकर ने 8 जुलाई, 2018 को तुर्की के मर्सिन में आयोजित एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप के वॉल्ट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। किसी ग्लोबल आयोजन स्वर्ण पदक जीतने वाली कर्माकर प्रथम भारतीय जिम्नास्ट हैं।)
प्रश्नः सैमसंग ने निम्नलिखित में से किस जगह पर विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल कारखाना स्थापित किया है?
(a) नोएडा
(b) गांधीनगर
(c) गुरुग्राम
(d) पुणे
उत्तरःa
प्रश्नः भारत के विदेश मंत्री के अनुसार इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की दृष्टि ‘सागर’ पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन एक ‘सागर’ (SAGAR) का पूर्ण रूप है?
(a) सिक्योरिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन
(b) स्टैबिलिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन
(c) सस्टेनेबिलिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन
(d) सॉवरिनिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन
प्रश्नः 19 जुलाई, 2018 को दिल्ली में आयोजित ‘दिल्ली डॉयलाग’ का संबंध निम्नलिखित में से किस समूह से है?
(a) भारत-यूरोपीय संघ
(b) भारत-आसियान
(c) भारत-ब्रिक्स
(d) भारत-जी 15
pdf download kare
प्रश्नः काला धन पर गठित न्यायमूर्ति एम.बी.शाह एसआईटी ने कैश होल्डिंग को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर कितना करने की सिफारिश की है?
(a) 50 लाख रुपए
(b) 70 लाख रुपए
(c) 80 लाख रुपए
(d) 1 करोड़ रुपए
प्रश्नः फोर्ब्स की वर्ष 2018 में 100 सर्वाधिक आय वाले सितारों की सूची’ में भारत के कौन से दो सितारें शामिल हैं?
(a) शाहरूख खान व सलमान खान
(b) शाहरूख खान विराट कोहली
(c) विराट कोहली व अक्षय कुमार
(d) अक्षय कुमार व सलमान खान
प्रश्नः किस राज्य ने हिमा दास को अपना खेल सदभावना दूत नियुक्त किया है?
(a) असम
(b) हरियाणा
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः हाल में किस नए भूवैज्ञानिक युग की घोषणा की गई है जिसकी शुरूआत आज से 4200 वर्ष पहले हुई थी?
(a) असमिया युग
(b) मणिपुरी युग
(c) मेघालयन युग
(d) मिजो युग
pdf download kare
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस यूनेस्को धरोहर के चित्र वाला 100 रुपए का नया नोट जारी किया है?
(a) रानी की वाव
(b) हिमालयन रेलवे
(c) फूलों की घाटी
(d) एलोरा की गुफा
प्रश्नः नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोत्तेविले एथलेटिक्स आयोजन में निम्नलिखित में से किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) जैवलिन थ्रो
(b) हैमर थ्रो
(c) डिस्कस थ्रो
(d) शॉट पुट
प्रश्नः ब्लूमबर्ग इंडेक्स 2018 के अनुसार जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सर्वाधिक धनी व्यक्ति बन गए हैं। वे निम्नलिखित में से किस कंपनी के मालिक हैं?
(a) स्पेश एक्स
(b) जीई
(c) मर्सीडीज
(d) आमेजन
(ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार आमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस की संपति 150 अरब डॉलर हो गई है। माइक्रोसॉफ्रट के बिल गेट्स की संपति से यह 55 बिलियन डॉलर अधिक है।)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश में ‘आईपाल’ (IPal) नामक रोबोट विकसित किया गया है जो एकांत बच्चों को मित्रता प्रदान करेगा?
(a) चीन में
(b) जापान में
(c) यूएसए में
(d) दक्षिण कोरिया में
(चीन की अवतार-माइंड कंपनी ने आईपाल रोबोट विकसित किया है जो अकेलापन महसूस कर रहे बच्चों को साथ देगा। यह रोबोट गणित के सबक दे सकता है, व्यंग्य सुना सकता है।)
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘जोवियन इन्फ्रारेड ऑरोरल मैपर’ यानी जिरम (JIRAM) क्या है?
(a) भूकंप तरंग मापी यंत्र
(b) जूनो अंतरिक्षयान का उपकरण
(c) चिली में स्थापित नासा का टेलीस्कोप
(d) मंगल के लिए नासा का भावी मिशन
(हाल में नासा का अंतरिक्षयान जूनो ने बृहस्पति ग्रह के लो चंद्रमा पर ज्वालामुखी की तस्वीर ली है। इसे जूनो में लगे जोवियन इन्फ्रारेड ऑरोरल मैपर’ यानी जिरम से लिया गया है।)
pdf download kare
प्रश्नः बिहार सरकार ने बलात्कार की उत्पीडि़ता व तेजाब हमलों की शिकार महिलाओं की क्षतिपूर्ति की राशि 3 लाख रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 5 लाख रुपए
(b) 6 लाख रुपए
(c) 7 लाख रुपए
(d) 10 लाख रुपए
प्रश्नः केंद्र सरकार ने 18 जुलाई, 2018 को अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में निम्नलिखित में से किस जगह पर एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
(a) देवरिया
(b) बस्ती
(c) मुगलसराय
(d) मिर्जापुर
प्रश्नः भारत में किस जगह पर लाइगो-भारत वेधशाला स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) हिंगोली, महाराष्ट्र
(b) थेनी, तमिलनाडु
(c) श्री हरिकोटा, आंध्र प्रदेश
(d) चांदीपुर, ओडिशा
प्रश्नः केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रलय के अनुसार विगत दस वर्षों में भारत का औसत तापमान कितना रहा है?
(a) 26 डिग्री सेल्सियस
(b) 29 डिग्री सेल्सियस
(c) 30 डिग्री सेल्सियस
(d) 32 डिग्री सेल्सियस
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘कॉरडेक्स’ (CORDEX) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) जेनेरिक दवाइयों से
(b) खाद्य सुरक्षा मानक से
(c) जलवायु परिवर्तन से
(d) खेलों में डोपिंग से
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘फास्टैग्स’ (FASTags) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) टॉल संग्रह
(b) गति अवरोधक से
(c) वीजा मुक्त यात्र से
(d) हवाई अड्डा सुरक्षा जांच
प्रश्नः प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत ईडब्ल्यूएस तथा एलआईजी श्रेणी में किसे सर्वश्रेष्ठ प्राइमरी लेंडर का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) एचडीएफसी
(b) एलआईसी हाउसिंग फिनांस
(c) एसबीआई
(d) इंडियाबुल्स हाउसिंग
प्रश्नः फास्टैग, जो हाल में खबरों में रहा, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह वाहनों के लिए रिलोड लायक टैग है जिससे स्वतः टॉल शुल्क काट लिया जाता है।
2. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) प्रौद्योगिकी पर आधारित है।
3. 1 दिसंबर, 2017 के पश्चात बेची गई सारी ट्रकों के लिए यह अनिवार्य है।
उर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
(क्यूआर कोड स्कैन पर आधारित है तथा यह टैग पांच वर्षों के लिए वैध है)
प्रश्नः वेेंडी टक, राउंड द वर्ल्ड याच प्रतिस्पर्धा जीतने वाली प्रथम महिला बन गईं हैं। वे किस देश की हैं?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूके
(c) कनाडा
(d) यूएसए
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने किस जंगली घास में एंटीबायेटिक गुणों वाला रसायन की खोज की है?
(a) हॉर्डियम लेपोरिनम
(b) एन्युल ब्लूग्रास
(c) एराबिडोप्सिस थालियाना
(d) साइन्डोन डैक्टीलोन
प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश में बिजली गिरनी की परिघटना को प्रत्येक 15 मिनट पर अपडेट करने के लिए एक प्रणाली का शुभारंभ किया है। इससे संबंधित सूचना का स्रोत कौन सा उपग्रह है?
(a) इनसैट-3डी
(b) इनसैट-3डीआर
(c) जीसैट-6ए
(d) इनसैट-4ई
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस तिथि को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया गया?
(a) 26 जुलाई
(b) 27 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 29 जुलाई
प्रश्नः 29 जुलाई, 2018 को लोम्बॉक द्वीप पर आए भूकंप से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह द्वीप किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) थाईलैंड
(d) इटली
प्रश्नः एक जोड़ी बाघ का प्रथम सफल अंतरराज्यीय ट्रांसलोकेशन जून 2018 में किन दो जगहों के बीच किया गया?
(a) कान्हा नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश) से सतकोसिया टाइगर रिजर्व (ओडिशा)
(b) नागरहोल टाइगर रिजर्व (कर्नाटक) से अचनकमार टाइगर रिजर्व (छत्तीसगढ़)
(c) पेंच टाइगर रिजर्व (महाराष्ट्र) से सरिस्का टाइगर रिजर्व (राजस्थान)
(d) इंद्रावती टाइगर रिजर्व (छत्तीसगढ़) से बुक्सा टाइगर रिजर्व (पश्चिम बंगाल)
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसके द्वारा मिशन सत्यनिष्ठा की शुरूआत की गई है?
(a) ओएनजीसी
(b) भारतीय रेलवे
(c) सीबीआई
(d) केद्रीय विद्युत मंत्रलय
प्रश्नः जुलाई 2018 के अंतिम सप्ताह में टायफून जोंगदारी से कौन सा देश प्रभावित हुआ?
(a) ताइवान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान
प्रश्नः ‘बादमे’ (Badme) नामक सीमायी शहर पर किन दो देशों के बीच विवाद था जिसे सुलझा लिया गया है?
(a) केन्या व नाइजीरिया
(b) इथियोपिया व इरिट्रिया
(c) सोमालिया व इथियोपिया
(d) नाइजीरिया व इरिट्रिया
प्रश्नः विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने किस देश को एशियाई देशों में बाढ़ पूर्वानुमान तैयार के लिए नोडल सेंटर के रूप में अधिकृत किया है?
(a) भारत
(b) थाईलैंड
(c) श्रीलंका
(d) वियतनाम
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर 28 जुलाई, 2018 को ‘ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ आयोजन को संबोधित किया?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) वाराणसी
प्रश्नः विश्व हेपेटाइटिस दिवस किस तिथि को आयाजित किया गया?
(a) 26 जुलाई
(b) 27 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 25 जुलाई
प्रश्नः विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2018 की थीम क्या थी?
(a) एक्सेस टू हेल्थ सेंटर फॉर ऑल
(b) टेस्ट-ट्रीट-हेपेटाइटिस
(c) हेपेटाइटिस इज नॉट अनटचेब्ल
(d) हेपेटाइटिस-पेशेंट नीड ह्युमैन टच
प्रश्नः केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 28 जुलाई, 2018 को किस जगह पर महिलाओं के लिए नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के स्थायी कैंपस की नींव रखी?
(a) पानीपत
(b) नोएडा
(c) मोहाली
(d) मथुरा
प्रश्नः केंद्रीय पेट्रोलिय व प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 28 जुलाई, 2018 को चंडीगढ़ में ‘गो व्हाट्स डैट’ का शुभारंभ किया। यह क्या है?
(a) फोन गाइड व मोबाइल एप्लिकेशन
(b) महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण
(c) ऊर्जा सुरक्षा अभियान
(d) दैनिक योगा अभ्यास
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मिशन ने मंगल ग्रह पर द्रव रूप में पानी के झील की खोज की है?
(a) मार्स ओडिसी
(b) मार्स ऑर्बिटर मिशन
(c) मावेन
(d) मार्स एक्सप्रेस
प्रश्नः पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर क्या रखने संबंधी प्रस्ताव को पारित कर दिया?
(a) बंगाल
(b) बंगला
(c) संयुक्त बंगाल
(d) बेंगाली
(वर्ष 2017 में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम तीन भाषाओं में अलग-अलग रखने संबंधी प्रस्ताव को पारित किया था। यथा_ बंगाली में बंगला, हिंदी में बंगाल तथा अंग्रेजी में बेंगाल। परंतु केंद्र सरकार ने तीन भाषाओं में एक ही नाम रखने का सुझाव दिया। इसी के पश्चात 26 जुलाई, 2018 को एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें तीनों भाषाओं में राज्य का नाम बंगला रखने का प्रावधान किया गया।)
प्रश्नः भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय निम्नलिखित में से कहां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है?
(a) तीन मूर्ति भवन
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय
(c) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र
(d) गांधी स्मृति-दर्शन स्मृति
प्रश्नः लोकसभा द्वारा हाल में पारित व्यक्तियों दुर्व्यापार निवारण, संरक्षण व पुनर्वास विधेयक 2018 में कितनी रुपये की आरंभिक पूंजी के साथ पुनर्वास निधि की स्थापना का प्रावधान किया गया है?
(a) एक करोड़ रुपए
(b) पांच करोड़ रुपए
(c) दस करोड़ रुपए
(d) बीस करोड़ रुपए