September 2018 GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (September 2018) - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( सितम्बर 2018)

प्रश्नः ‘मूविंग ऑन–मूविंग फॉरवार्ड’ पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) सुमित्रा महाजन
(b) देवेंद्र फडणविस
(c) राम नाथ कोविंद
(d) एम. वेंकैया नायडू
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः किन दो देशों के बीच रक्षा संबंधों में ‘कॉमकासा’ (COMCASA) वार्ता हाल में चर्चा में रही?
(a) भारत-रूस
(b) भारत-अमेरिका
(c) भारत-फ्रांस
(d) भारत-इजरायल
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर विरल आचार्य ने ‘पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री’ की स्थापना की वकालत की की है। पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री (public credit registry) क्या है?
(a) सूचना रजिस्ट्री जिसमें कर का भुगतान नहीं करने वालों की सूची होगी
(b) सूचना रजिस्ट्री जिसमें बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने वालों की सूची होगी
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कर्ज लेने के लिए एकल खिड़की
(d) सूचना रजिस्ट्री जिसमें उधार लेने वाले व्यक्तियों एवं कॉर्पोरेट की कर्ज की सूचना होगी।
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः 18वें एशियाई खेलों में किस खिलाड़ी को सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया?
(a) यांग जियान (चीन)
(b) किउ बो (चीन)
(c) वू हा रैम (दक्षिण कोरिया)
(d) रिकोको आइकी (जापान)
उत्तरः
(जापान की तैराक रिकाको आइकी को 18वें एशियाई खेल का सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्होंने छह स्वर्ण पदक व दो रजत पदक जीेते। )
________________________________________
प्रश्नः भारत में सितंबर 2018 को किस माह के रूप में मनाया जा रहा है?
(a) राष्ट्रीय टीकाकरण माह
(b) राष्ट्रीय स्वच्छता माह
(c) राष्ट्रीय पोषाहार माह
(d) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन माह
उत्तरः
download 







________________________________________
प्रश्नः विश्व नारियल दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 1 सितंबर
(b) 2 सितंबर
(c) 3 सितंबर
(d) 31 अगस्त
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः ब्रो-एंट्लेरेड डीयर (brow-antlered deer) के लिए फुम्लेनपत झील (phumlenpat lake) में दूसरा घर बनाने की योजना बनाई जा रही है। फुम्लेनपत झील किस राज्य में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः 18वें एशियाई खेलों में भारत ने स्वर्ण, रजत व कांस्य सहित कुल कितने पदक जीते?
(a) स्वर्ण-15, रजत-24, कांस्य-30, कुल-69
(b) स्वर्ण-16, रजत-24, कांस्य-29, कुल-69
(c) स्वर्ण-15, रजत-23, कांस्य-31, कुल-69
(d) स्वर्ण-16, रजत-23, कांस्य-30, कुल-69
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के अनुसार वर्ष 2017 में भारत में आने वाले पर्यटकों की संख्या कितनी थी?
(a) 14.57 मिलियन
(b) 15.54 मिलियन
(c) 16.61 मिलियन
(d) 17.41 मिलियन
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के अनुसार वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन से भारत को कितनी राशि का विदेशी मुद्रा प्राप्त हुआ?
(a) 20.18 अरब डॉलर
(b) 22.42 अरब डॉलर
(c) 24.34 अरब डॉलर
(d) 27.36 अरब डॉलर
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा 2 सितंबर, 2018 को दिल्ली मोवेलो साइक्लोथोन का आयोजन किया गया?
(a) भारतीय रेलवे
(b) ओएनजीसी
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) नीति आयोग
उत्तरः
download





________________________________________
प्रश्नः 18वें एशियाई खेलों में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
(a) सातवें
(b) आठवें
(c) नौवें
(d) दसवें
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः 19वें एशियाई खेल वर्ष 2022 में किस देश में आयोजित होंगे?
(a) जापान
(b) सिंगापुर
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः 18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक कौन थीं?
(a) राही सरनोबत
(b) हिमा दास
(c) पी.वी. सिंधु
(d) रानी रामपाल
उत्तरः



________________________________________
प्रश्नः उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2017 का भारत भारती सम्मान किसे देने की घोषणा की गई है?
(a) नामवर सिंह
(b) रमेश चंद्र शाह
(c) रमेश कुंतल
(d) रामदरश मिश्रा
उत्तरः








________________________________________
प्रश्नः प्रधानमंत्री द्वारा 1 सितंबर, 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया गया। इस बैंक का नारा क्या है?
(a) आपका विश्वास आपका बैंक
(b) आपका बैंक आपके द्वार
(c) आम जन का भारतीय बैंक
(d) देश का भरोसेमंद बैंक
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः 6ठी पूर्वी एशिया बैठक-आर्थिक मंत्रियों की बैठक (ईएएस-ईएमएम) एवं 12वीं भारत-आसियान आर्थिक मंत्रियों की बैठक 1 सितंबर, 2018 को कहां आयोजित हुई?
(a) सिंगापुर
(b) बैंकॉक
(c) जकार्ता
(d) नई दिल्ली
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः तरुण सागर, जिनका 1 सितंबर, 2018 को देहांत हो गया, किस धर्म के आचार्य थे?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिंदू धर्म
(d) सिख धर्म
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः भारत एवं नेपाल ने किन दो जगहों के बीच ब्रॉड गेज रेल की संभावना का इंजीनियरिंग निरीक्षण करने के लिए 31 अगस्त, 2018 को एमओयू पर हस्ताक्षर किए?
(a) जनकपुर-सीतामढ़ी
(b) गोरखपुर-वीरगंज
(c) काठमांडू-बैरगिनिया
(d) रक्सौल-काठमांडू
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः न्यायमूर्ति ताहिरा सफदर ने 1 सितंबर, 2018 को किस देश के उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली?
(a) बांग्लादेश
(b) अफगानिस्तान
(c) सिंगापुर
(d) पाकिस्तान
उत्तरः




________________________________________
प्रश्नः एक पर्यटक बस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए किस देश के तीन मंत्रियों ने 31 अगस्त, 2017 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) स्पेन
(b) ब्राजील
(c) बुल्गारिया
(d) न्यूजीलैंड
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः वर्ष 2021 की जनगणना में किस नए वर्ग की गणना की जाएगी?
(a) सेवानिवृत्त सैनिक
(b) एनआरआई द्वारा परित्यक्त महिलाएं
(c) अन्य पिछड़ा वर्ग
(d) बाल श्रमिक
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः डोनेटस्क के अलगाववादी नेता एलेक्जेंडर जखारचेंको का बम बिस्फोट में 31 अगस्त को निधन हो गया। डोनेटस्क किस देश में स्थित है?
(a) बेलारूस
(b) कजाखस्तान
(c) यूक्रेन
(d) रूस
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने किस देा में 1 सितंबर, 2018 को चौथा अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस का उद्घाटन किया?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) चीन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) नीदरलैंड
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः हाल की गणना में मुकुर्थी नेशनल पार्क में नीलगिरी तहर की संख्या 480 से बढ़कर 568 हो गई है परंतु इसे खतरा वैट्ल नामक विदेशी प्रजाति से है। मुकुर्थी नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः चीन द्वारा विगत 50 वर्षों में सर्वाधिक पानी छोड़े जाने के कारण अगस्त 2018 के अंतिम सप्ताह में सियांग नदी में बाढ़ आ गई। सियांग नदी किस राज्य में है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तरः
(सियांग, ब्रह्मपुुत्र की मुख्य संघटक नदी है जिसे चीन में यारलुंग जांग्बो के नाम से जाना जाता है। लोहित, दिबांग एवं सियांग नदी मिलकर ब्रह्मपुत्र नदी बनती है।)
________________________________________
प्रश्नः किस राज्य में अपनी तरह का विशिष्ट कार्यक्रम ‘मिल बॉंचे’ 31 अगस्त, 2018 को आयोजित किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘मोमो चैलेंज’ क्या है?
(a) एशियाई खेलों में शामिल नई प्रतिस्पर्धा
(b) मंगल ग्रह के लिए चीन का उपग्रह
(c) जापानी कंपनी द्वारा विकसित प्रशिक्षण रोबोट
(d) एक ऑनलाईन गेम
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः हाल में एमआरपीएल का किसमें विलय की योजना बनाई गई है?
(a) बीपीसीएल
(b) इंडियन ऑयल
(c) एचपीसीएल
(d) पेट्रोनेट एलएनजी
उत्तरः
(एमआरपीएल यानी मंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, जो कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अनुषंगी इकाई है, का पूर्णतः एचपीसीएल में विलय की योजना बनाई गई है। एचपीसीएल, ओएनजीसी की स्वामित्व वाली कंपनी है।)
________________________________________
प्रश्नः मेक्सिको के तट पर 300 से अधिक संकटापन्न प्रजाति के कछुए मृत पाए गए। यह किस प्रजाति की कछुआ है?
(a) फ्लैटबैक
(b) पैसिफिक रिडले
(c) हाक्सबिल
(d) ग्रीन कछुआ
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः 31 अगस्त, 2018 को दो भारतीयों को रैमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमेंं एक भारत वटवानी भी हैं। वे किस क्षेत्र में कार्य के लिए ख्यात हैं?
(a) मानसिक रोगियों का इलाज
(b) बाल अधिकार
(c) सड़क दुर्घटना रोकने हेतु जागरूकता
(d) जल संरक्षण
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने 31 अगस्त, 2018 को किस जगह पर विधवाओं के आश्रम ‘कृष्णा कुटीर’ का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) वृंदावन
(c) चित्रकूट
(d) इलाहाबाद
उत्तरः
________________________________________
प्रश्नः नासा ने बृहस्पति ग्रह के ग्रेट रेड स्पॉट (महान लाल धब्बा) में पानी के संकेत प्राप्त किए हैं। बृहस्पति ग्रह का ग्रेट रेड स्पॉट क्या है?
(a) बर्फ का पहाड़
(b) सूख गया पुराना महासागर
(c) लाल बलुआ पत्थर का जमाव
(d) तूफान
उत्तरः

 
Top