GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (जून 2018)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्थान ने ‘नॉर्मन’ नाम से विश्व का प्रथम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस साइकोपैथ विकसित किया है?
(a) कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) मेसाचुसेटस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
प्रश्नः 18वां शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) मास्को में
(b) अस्ताना में
(c) किंगडाओ मे
(d) येकातेरिनबर्ग में
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का अब तक का सर्वाधिक स्कोर (490) बनाया?
(a) वेस्ट इंडीज ने केन्या के खिलाफ
(b) न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ
(c) इंगलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ
(d) दक्षिण अफ्रीका ने हांगकांग के खिलाफ
pdf Download Kare
प्रश्नः महान टेनिस खिलाड़ी मारिया ब्युनो का 78 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। वे किस देश की थीं?
(a) जर्मनी
(b) ब्राजील
(c) स्पेन
(d) यूएसए
उत्तरः b
प्रश्नः नॉर्थ कैरोलिना के ड्यूक यूनिवर्सिटी के अनुसार भारत के किस राज्य के भूजल में यूरेनियम का दूषण पाया गया है?
(a) केरल
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
प्रश्नः अमेरिका के एंथनी बॉर्डेन, जिन्होंने 61 वर्ष की आयु में आत्महत्या कर ली, क्या थे?
(a) फिल्म अभिनेता
(b) अंतरिक्षयात्री
(c) शेफ
(d) बुकर सम्मानित लेखक
प्रश्नः हाल में किस देश की सरकार ने वहां के सात मस्जिदों को बंद करने का आदेश दिया तथा 60 इमामों को देश से बाहर निकालने का भी आदेश दिया?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) आस्ट्रिया
(d) आस्ट्रेलिया
प्रश्नः मिताली राज हाल में किस उपलब्धि के लिए खबरों में रहीं?
(a) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर
(b) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर
(c) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर
(d) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर
प्रश्नः हाल में भारत सरकार ने घोषणा ने की है कि वह ‘हेग संधि’ पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं है। हेग संधि का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) धर्मनिरपेक्षता एवं बहुलतावाद
(b) बाल श्रम उत्पाद प्रतिबंध
(c) विवाह टूटने की दशा में अभिभावक द्वारा बच्चों का अंतर्देशीय अपहरण
(d) विवाह के उपरांत महिलाओं को छोड़कर विदेश में बस जाने वाले लोगों पर कार्रवाई
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस कंपनी ने बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने वाली क्रीम ‘डर्माफिक’ लॉन्च किया है?
(a) हिंदुस्तान यूनिलीवर
(b) आईटीसी
(c) पतंजली
(d) डाबर
प्रश्नः क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 के अनुसार भारत का सर्वोच्च रैंकधारी विश्वविद्यालय कौन सा है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी कानपुर
(d) आईआईटी मुंबई
pdf Download Kare
प्रश्नः सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वारमेंट की स्टेट ऑफ द एन्वारमेंट रिपोर्ट 2018 के अनुसार ठोस कचरा प्रबंधन के मामले में वेनगुरला शहर को सर्वाधिक अंक मिले हैं। यह शहर किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
प्रश्नः निम्नलिखित में किसके द्वारा 7 जून, 2018 को ‘ऑपरेशन निस्तार’ चलाकर सोकोत्र द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को बचाया गया?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीयी वायुसेना
(c) भारतीय थलसेना
(d) एयर इंडिया
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने कितने वर्षों के पश्चात 6 जून, 2018 को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है?
(a) ढ़ाई वर्षों के पश्चात
(b) साढ़े तीन वर्षों के पश्चात
(c) साढ़े चार वर्षों के पश्चात
(d) पांच वर्षों के पश्चात
प्रश्नः मालाबार अभ्यास 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह 22वां अभ्यास है।
2. इसमें भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा जापान ने हिस्सा लिया।
3-.इसका आयोजन गुआम में हुआ जो अमेरिकी क्षेत्र है।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
Current Affairs MCQ in Hindi
प्रश्नः चक्रवात मेकुनु से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:1. यह सोकोत्रा द्वीप में आया उष्णकटिबंधीय चक्रवात था।
2. इस चक्रवात का नामकरण मालदीव द्वारा किया गया था।
3. यह हिंद महासागरीय चक्रवात था।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश में भारतीय किसान गुरूवायुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करी के 4914 पौधें वितरित कर गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान
(d) कनाडा
प्रश्नः सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) के नवीनतम डेटा के मुताबिक भारत में मातृत्व मृत्यु दर (प्रति एक लाख जीवित जन्म पर मातृत्व मृत्य की संख्या) 2011-2013 के 167 से कम होकर कितना हो गया है?
(a) 110
(b) 120
(c) 125
(d) 130
pdf Download Kare
प्रश्नः ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसमें भारत की रैंकिंग 137वीं है।
2. यह सूचकांक आस्ट्रेलियाई ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस’ द्वारा जारी किया गया है।
3. आइसलैंड को विश्व का सर्वाधिक शांतिपूर्ण देश का दर्जा दिया गया।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘क्लीन सी कैंपेन’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण अभियान है।
2. यह अभियान फ़रवरी 2017 में आरंभ में हुआ था।
3. जून 2018 तक भारत इस अभियान का हिस्सा नहीं था।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने 6 जून, 2018 को भारतीय डाक विभाग एवं ‘मार्का’ के बीच संयुक्त रूप से जारी डाक टिकट करने के समझौता कोा मंजूरी दी। मार्का किस देश की डाक कंपनी है?
(a) इजरायल
(b) इंगलैंड
(c) रूस
(d) फ्रांस
प्रश्नः केंद्र सरकार ने 6 जून, 2018 को निम्नलिखित में से किसका अध्ययन करने के लिए बाबा कल्याणी कमेटी का गठन किया है?
(a) नई जल नीति
(b) नई उद्योग नीति
(c) नई एसईजेड नीति
(d) नई कार्बन उत्सर्जन नीति
प्रश्नः वैज्ञानिकों ने जल निकायों में पाराबेन स्तर की जांच के लिए नया तरीका खोज निकाला है। पाराबेन नामक रासायनिक यौगिक का इस्तेमाल कहां होता है?
(a) मवेशियों की औषधियों में
(b) कॉस्मेटिक्स एवं हाइजिन उत्पादों में
(c) मरे हुए जानवरों की अस्थियों में
(d) ताप विद्युत संयंत्र में
प्रश्नः केंद्र सरकार ने संविधान का अनुच्छेद 35ए पर जवाबी हलफनामा नहीं दाखिल करने का निर्णय लिया है। इस अनुच्छेद का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) पूर्वोत्तर राज्यों में आफ्रस्पा लागू करना और उसे न्यायिक पुनर्विलोकन से बाहर करना
(b) कुछ राज्यों में इनर लाइन परमिट की व्यवस्था
(c) जम्मू कश्मीर विधानसभा को स्थायी निवास निर्धारण का अधिकार
(d) जनजातीय क्षेत्रें में सामुदायिक भूमि पर पंचायतों को अधिकार
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?
(a) मथुरा
(b) मुगलसराय
(c) बागपत
(d) अलवर
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संस्था ने भारत सरकार की अटल भूजल योजना को अनुमति प्रदान की है?
(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) यूरोपीय संघ
प्रश्नः राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस (नेशनल रीडिंग डे) किस तिथि को मनाया गया?
(a) 16 जून, 2018
(b) 17 जून, 2018
(c) 18 जून, 2018
(d) 19 जून, 2018
प्रश्नः केंद्रीय खाद्ध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के अनुसार कुंडली स्थित ‘निफ्टम’ (NIFTEM) में खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन क्षेत्र का हार्बर्ड बनने की क्षमता है। निफ्रटम कहां स्थित है?
(a) नागपुर, महाराष्ट्र
(b) कोचिन, केरल
(c) सोनीपत, हरियाणा
(d) मथुरा, उत्तर प्रदेश
pdf Download Kare
प्रश्नः सरकार ने कृषि एवं मनरेगा से संबंधित नीतिगत दृष्टिकोणों में समन्वय के लिए मुख्यमंत्रियों का एक उप-समूह गठित किया है। इसका संयोजक निम्नलिखित में से किन्हें बनाया गया है?
(a) बिहार के मुख्यमंत्री
(b) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
(c) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
(d) हरियाणा के मुख्यमंत्री
प्रश्नः एनसीईआरटी ने निम्नलिखित में से किस जगह पर राष्ट्रीय योग ओलंयिाड 2018 का आयोजन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) हरिद्वार
(c) शिमला
(d) धर्मशाला
प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘रानी राशमोनी’ क्या है?
(a) फास्ट पैट्रोल पोत
(b) मधुमक्खी का एक प्रकार
(c) फूल की नई प्रजाति
(d) डीआरडीओ द्वारा संवर्द्धित बैक्टीरिया
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल में निम्नलिखित में से किसे/किन्हें ‘अष्ट लक्ष्मी’ की संज्ञा दी?
(a) योगा को
(b) पूर्वोत्तर राज्यों को
(c) नौसेना की आठ महिला अधिकारियों को
(d) भारत के नौसेना के आठ पोतों को
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय में अपने परिसर में ‘योग ग्राम’ नाम से योगा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(c) विश्व भारती, कोलकाता
(d) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘होदीदाह बंदरगाह’ किस देश में है?
(a) सीरिया
(b) तुर्की
(c) यमन
(d) यूएई
प्रश्नः इवान डुक्वे किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये हैं?
(a) इक्वेडोर
(b) कोलंबिया
(c) पेरू
(d) ब्राजील
प्रश्नः धनुष नामक आर्टिलरी बंदूक, जिसने अंतिम उपयोग परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, निम्नलिखित में से किसका अपग्रेडेड संस्करण है?
(a) इजरायली रास्कल
(b) स्वीडिश बोफोर्स
(c) अमेरिकी हॉवित्जर
(d) कनाडा का एम777
प्रश्नः हाल में खबरों में रही अशोक दलवई कमेटी का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) बैंकों का पुनर्पूंजीकरण
(b) आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना
(c) भूजल स्तर में गिरावट
(d) किसानों की आय दोगुना करना
प्रश्नः नीति आयोग के शासकीय परिषद् की चौथी बैठक 17 जून, 2018 को कहां आयोजित हुई?
(a) लखनऊ में
(b) नई दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) शिमला में
प्रश्नः ‘अरानमुला उथरीत्ताथी वलामकली’ नामक नौका प्रतिस्पर्धा के दौरान इस वर्ष ग्रीन प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। यह प्रतिस्पर्धा केरल में किस नदी पर आयोजित होती है?
(a) काबिनी नदी
(b) कल्लादा नदी
(c) चालियार नदी
(d) पंबा नदी
प्रश्नः उत्तर प्रदेश के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ‘बटालिक’ का निधन हो गया। यह कौन सा जानवर था?
(a) बाघ
(b) हाथी
(c) जंगली घोड़ा
(d) गैंडा
प्रश्नः हाल में किस राज्य में ‘पीजीपीएस’ नामक घरेलू परिचारिकाओं (डोमेस्टिक वर्कर्स) के संगठन को ट्रेड यूनियन का दर्जा दिया गया है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम
प्रश्नः एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एडीआरआई) के एक अध्ययन के अनुसार बिहार में मद्यनिषेध के छह महीनों के भीतर निम्नलिखित में से किसकी बिक्री में 1751 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई?
(a) शहद
(b) पनीर
(c) दूध
(d) मंहगी साडि़यां
प्रश्नः रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड 2018 फाइनल्स में सबसे कम आबादी वाला देश कौन सा है?
(a) पनामा
(b) त्रिनिदाद टोबैगो
(c) आइसलैंड
(d) आयरलैंड
प्रश्नः हाल में स्विस बैंक द्वारा जारी डेटा के अनुसार स्विस बैंक में भारतीय खाताधारियों की रकम 50 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2017 में कितनी हो गई है?
(a) 5,000 करोड़ रुपए
(b) 7,000 करोड़ रुपए
(c) 9,000 करोड़ रुपए
(d) 11,000 करोड़ रुपए
प्रश्नः ‘मिशन शौर्य’ निम्नलिखित में से राज्य के आदिवासी विभाग की पहल है?
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य ने जिलों की स्वास्थ्य रैंकिंग प्रणाली आरंभ की है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
प्रश्नः मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सुंदरी नामक बाघ को जून 2018 में निम्नलिखित में से किस टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित (ट्रांसलोकेट) किया गया?
(a) सरिस्का टाइगर रिजर्व, राजस्थान
(b) पेरियार टाइगर रिजर्व, केरल
(c) दम्पा टाइगर रिजर्व, मिजोरम
(d) सतकोसिया टाइगर रिजर्व, ओडिशा
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश में नारंगी रंग के मगरमच्छों की खोज की गई है?
(a) गैबन
(b) नाइजीरिया
(c) ब्राजील
(d) मध्य अफ्रीकी गणराज्य
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘डब्लिन रेगुलेशन’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) गर्भपात कानून से
(b) शरणार्थियों से
(c) बच्चों की तस्करी से
(d) महिलाओं के खिलाफ लैंगिक अपराध से
प्रश्नः देश का वह प्रथम राज्य कौन सा है जिसने विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्थित 58 सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) व 18 एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमैजिंग) मशीनों वर्चुअली कनेक्ट करने की घोषणा की है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस संस्थान ने सरकार को ‘इम्प्रेस’ (IMPRESS) नामक विजन दस्तावेज सौपा है जिसका उद्देश्य शोध परियोजनाओं को नीति के अनुरूप रखना है?
(a) इसरो
(b) डीआरडीओ
(c) भारतीय विज्ञान संस्थान
(d) भारतीय समाज विज्ञान शोध संस्थान
प्रश्नः ‘प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण
(d) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण
प्रश्नः 12 वर्षीय आर. प्रज्ञनानंदा (R. Praggnanandhaa) विश्व के दूसरा सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं। विश्व के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर कौन है?
(a) विश्वनाथन आनंद
(b) गैरी कॉस्पोरोव
(c) सर्गेइ कर्जाकिन
(d) मैग्नस कार्लसन
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कबीर की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 जून, 2018 को मगहर में कबीर महोत्सव का उद्घाटन किया। मगहर उत्तर प्रदेश के जिस जिला में स्थित है, उसका मुख्यालय कहां है?
(a) मंझनपुर
(b) कासगंज
(c) खलीलाबाद
(d) नवगढ़
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ संबंध के लिए ‘टू प्लस वन’ मेकेनिज्म का प्रस्ताव किया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) ईरान
(d) रूस
प्रश्नः जापानी का हायाबुसा-2 प्रोब 300 मिलियन किलोमीटर दूर ‘रयुगु’ (Ryugu) के पास 27 जून, 2018 को पहुंचा। रयुगु क्या है?
(a) धुमकेतु
(b) क्षुद्रग्रह
(c) निहारिका
(d) आकाशगंगा
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय ने ‘पर्यावरण निधि’ स्थापित करने का आदेश दिया है, जो कि देश में ऐसा पहला उदाहरण है?
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय