GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( मई 2018)
प्रश्नः 15वें एशिया मीडिया सम्मेलन 10 मई, 2018 को कहां आयोजित किया गया?(a) मुंबई
(b) कोलंबो
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
प्रश्नः श्री राम नाथ कोविंद भारत के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने सियाचिन की यात्रा की। सियाचिन की यात्रा करने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) के.आर.नारायणन
(b) एपीजे अब्दुल कलाम
(c) श्री प्रणब मुखर्जी
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
प्रश्नः शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन 10 मई, 2018 को कहां आयोजित हुआ?
(a) येकातेरिनबर्ग, रूस
(b) अस्ताना, कजाखस्तान
(c) वुहान, चीन
(d) डुशांबे, ताजिकिस्तान
pdf download kare
प्रश्नः भारत के 91 प्रमुख जलाशयों की कुल जल भंडारण क्षमता कितनी है?
(a) 257.812 बीसीएम
(b) 357.912 बीसीएम
(c) 457.712 बीसीएम
(d) 557.612 बीसीएम
प्रश्नः वालमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 16 अरब डॉलर का भुगतान कर कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?
(a) 51 प्रतिशत
(b) 66 प्रतिशत
(c) 77 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत
प्रश्नः विश्व का दूसरा सबसे पुराना चट्टान जिरकॉन की खोज भारत में कहां की गई है?
(a) झारखंड में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा में
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा मजिठिया पारिश्रमिक बोर्ड का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से
(b) पत्रकारों से
(c) रेलवे के कर्मचारियों से
(d) कृषक मजदूरों से
pdf download
प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान, भारत में तेल का तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्त्ता देश है। भारत में तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्त्ता देश कौन है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सउदी अरब
(c) इराक
(d) कुवैत
प्रश्नः हाल में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित में से कहां विज्ञान के लिए बिल्कुल नया 100 से अधिक प्रजातियों वाला ‘रैरिफोटिक जोन’ (दुर्लभ प्रकाश जोन) कहां खोजा है?
(a) बरमूडा तट, अटलांटिक
(b) सुमात्र, हिंद महासागर
(c) हवाई द्वीप, प्रशांत महासागर
(d) आर्कटिक
प्रश्नः भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर ताहिर हुसैन को निम्नलिखित में से किस विषय पर शोध के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (यूएस) ने 1.6 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया है?
(a) मस्तिष्क कैंसर
(b) किडनी कोशिकाएं
(c) जीका वायरस टीका
(d) मानव क्लोनिंग
प्रश्नः हाल में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने नाम का और अपनी पार्टी के लोगो का ‘सिक्का’ ढ़लवाया है?
(a) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू
(b) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
(c) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
(d) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा कटास राज मंदिर किस देश में स्थित है?
(a) बांग्लादेश में
(b) श्रीलंका में
(c) पाकिस्तान में
(d) नेपाल में
उत्तरःc
प्रश्नः हाल में दिल्ली सरकार के एक कानून, जिसे राष्ट्रपति ने 8 मई, 2018 को मंजूरी दी, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के कानूनों का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के लिए दंड की राशि 20,000 रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 40,000 रुपये
(b) 50,000 रुपये
(c) 80,000 रुपये
(d) एक लाख रुपये
प्रश्नः मट्टुर भारत का एकमात्र ऐसा गांव है जहां केवल संस्कृत बोली जाती है। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः c
प्रश्नः हाल में बाघ रेंज वाले 12 देशों का संगठन ग्लोबल टाइगर फोरम ने निम्नलिखित में से किस टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच बनायी जा रही कांदी सड़क को भारत के लिए शर्म की बात करार दिया?
(a) सरिस्का टाइगर रिजर्व
(b) पेंच टाइगर रिजर्व
(c) बांघवगढ़ टाइगर रिजर्व
(d) जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस तिथि को विश्व थैलेसेमिया दिवस मनाया गया?
(a) 5 मई
(b) 6 मई
(c) 7 मई
(d) 8 मई
प्रश्नः पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाला संगठन ‘पेटा’ ने ब्रिटिश युवराज प्रिंस हैरी के विवाह में भारत की ओर से ‘मेरी’ नामक पशु उपहारस्वरूप देने की घोषणा की। ‘मेरी’ है;
(a) एक गाय
(b) एक भैंस
(c) एक बैल
(d) एक हिरण
प्रश्नः ‘लिकी’ एवं ‘फ्रॉस्टी’ हाल में खबरों में था। ये क्या हैं?
(a) दो मेमना जिसका जन्म क्लोनिंग तकनीकी से हुआ है।
(b) मंगल अभियान के लिए नासा द्वारा चयनित दो चूहें
(c) भारत में हाल में खोजी गई मेढ़क की दो नई प्रजातियां
(d) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के शीतलन बॉक्स
प्रश्नः हाल में ‘ओडिशी मोरेए’ नामक एक नई प्रजाति ओडिशा में खोजी गई है। यह किसकी प्रजाति है?
(a) बालसम
(b) ईल
(c) मेढ़क
(d) सांप
प्रश्नः हाल में ‘चक्रवात सागर’ कहां आया?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अदन की खाड़ी
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) अकाबा की खाड़ी
प्रश्नः श्री उत्तम पछरने को हाल में निम्नलिखित में से किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) संगीत नाटक अकादमी
(b) साहित्य अकादमी
(c) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र
(d) ललित कला अकादमी
प्रश्नः क्विम तोरा को कैटेलोनिया का नया नेता चुना गया है। कैटेलोनिया किस देश से स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत्त है?
(a) स्पेन
(b) इंगलैंड
(c) पुर्तगाल
(d) आस्ट्रेलिया
Current Affairs MCQ in Hindi
प्रश्नः आईपी नानी निम्नलिखित में से किसका शुभंकर है?
(a) औद्योगिक संवर्द्धन का
(b) अंतरराष्ट्रीय औषधि का
(c) बौद्धिक संपदा अधिकार का
(d) इंद्रप्रस्थ गैस का
प्रश्नः 16 मई, 2018 को अरब सागर में आये चक्रवाती तूफान को क्या नाम दिया गया?
(a) सागर
(b) कोमल
(c) बंदगी
(d) साइरस
प्रश्नः केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस जगह पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) मुंबई
(b) रांची
(c) भोपाल
(d) उदयपुर
प्रश्नः हाल में निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक 22 बार माउंट एवरेस्ट को फतह करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) अपा शेर्पा
(b) कामी रिता
(c) केंटन कूल
(d) बछेंद्री पाल
प्रश्नः केंद्र सरकार ने 16 मई, 2018 को झारखंड में किस जगह पर नया एम्स स्थापित करने को मंजूरी दी?
(a) रांची
(b) देवघर
(c) जमशेदपुर
(d) हजारीबाग
प्रश्नः केंद्र सरकार ने 16 मई, 2018 को किस देश के साथ खनन एवं भूविज्ञान क्षेत्र में एमओयू को मंजूरी दी है?
(a) मोरक्को के साथ
(b) इजरायल के साथ
(c) यूएसए के साथ
(d) दक्षिण अफ्रीका के साथ
प्रश्नः वैज्ञानिकों के अनुसार यूरोपा चंद्रमा के वायुमंडल में जलवाष्प दिखा है। यूरोपा किस ग्रह का चंद्रमा है?
(a) शनि ग्रह
(b) यूरेनस
(c) बृहस्पति
(d) नेपच्युन
प्रश्नः जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र (जटायु कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेंटर) निम्नलिखित में कहां है?
(a) पिंजौर, हरियाणा
(b) पलारापु, तेलंगाना
(c) पूर्णिया, बिहार
(d) कोयम्बटूर, तमिलनाडु
प्रश्नः 16 मई, 2018 के जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
(a) मैसूरू
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) बंगलुरू
उत्तरः b
प्रश्नः स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार स्वच्छता के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्नः निम्नलिखित में किस राज्य से गज यात्रा का शुभारंभ किया गया है?
(a) मेघालय
(b) असम
(c) केरल
(d) झारखंड
प्रश्नः पेटा ने हाल में तमिलनाडु में रेक्ला आयोजन के दौरान जानवरों के साथ क्रुरता का आरोप लगाया गया। रेक्ला क्या है?
(a) भेड़ों की लड़ाई
(b) बैलों की दौड़
(c) हाथियों की सजावट
(d) भैंसों को मारना
प्रश्नः दसॉल्ट समूह के मालिक सर्जे दसॉल्ट का 93 वर्ष की आयु में 28 मई, 2018 को निधन हो गया। वे किस देश के सर्वाधिक धनी व्यक्तियों में शामिल थे?
(a) इंगलैंड
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक का प्रथम मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है?
(a) उषा सुब्रमणियन
(b) अशोक चावला
(c) सुधा बालकृष्णन
(d) अमिताभ कांत
उत्तरः c
प्रश्नः कमलजीत एस- बाबा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लिनियन मेडल से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय हैं?
(a) चिकित्सा विज्ञान
(b) गणित
(c) वनस्पतिवज्ञान
(d) कृषि विज्ञान
प्रश्नः पश्चिम बंगाल में पहली बार किस विधानसभा उपचुनाव में दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल समर्थित साइनबोर्ड का प्रयोग करने की घोषणा की गई है?
(a) 24 परगना विधानसभा उपचुनाव
(b) चितरंजन विधानसभा उपचुनाव
(c) महेस्थला विधानसभा उपचुनाव
(d) पश्चिमी कोलकाता विधानसभा उपचुनाव
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने राज्य के 31 जिलों का सात जोन एवं दो बहु-जोन बनाने का निर्णय लिया है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः a
प्रश्नः कोनार सिंचाई परियोजन जो हाल में चर्चा में थी, किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) ओडिशा
उत्तरः b
प्रश्नः भारत ने किस देश के साथ एस-400 ट्रिउम्फ एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली खरीदने हेतु 40,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है?
(a) यूएसए के साथ
(b) इजरायल के साथ
(c) फ्रांस के साथ
(d) रूस के साथ
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘सिडकॉप’ (CIDCOP) क्या है?
() चीन-भारत डिजिटल कॉलेबोरेटिव अपॉर्चुनिटिज
() श्रीलंका-भारत डिजिटल कॉलेबोरेटिव अपॉर्चुनिटिज
() कनाडा-भारत डिजिटल कॉलेबोरेटिव अपॉर्चुनिटिज
() यूएसए-भारत डिजिटल कॉलेबोरेटिव अपॉर्चुनिटिज
प्रश्नः पाकिस्तान के किस प्रांत की विधानसभा ने हिंदू विधवाओं को पुनर्विवाह की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है?
(a) सिंध प्रांत
(b) पंजाब
(c) बलूचिस्तान
(d) खैबर पख्तुनवा
प्रश्नः 21 जून, 2018 को चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह कहां आयोजित होगा?
(a) शिमला में
(b) चंडीगढ़ में
(c) अहमदाबाद में
(d) देहरादून में
प्रश्नः क्वीन मैक्सिमा, जिन्होंने 28 मई, 2018 को भारत की यात्रा की, किस देश की महारानी हैं?
(a) नॉर्वे
(b) नीदरलैंड
(c) थाईलैंड
(d) आइसलैंड
प्रश्नः कृषि विभाग के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2017-18 में बागवानी फसलों का कुल उत्पादन कितना अनुमानित है?
(a) 207.2 मिलियन टन
(b) 307.2 मिलियन टन
(c) 407.2 मिलियन टन
(d) 257.2 मिलियन टन
प्रश्नः कृषि विभाग के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2017-18 में सब्जियों का कुल उत्पादन कितना अनुमानित है?
(a) 121 मिलियन टन
(b) 152 मिलियन टन
(c) 182 मिलियन टन
(d) 207 मिलियन टन
प्रश्नः कृषि विभाग के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2017-18 में फलों का कुल उत्पादन कितना अनुमानित है?
(a) 54.4 मिलियन टन
(b) 64.4 मिलियन टन
(c) 84.4 मिलियन टन
(d) 104.4 मिलियन टन
प्रश्नः भारतीय नौसेना ने 28 मई, 2018 को केवल महिलाओं के माउंट दियोतिब्बा अभियान का शुभारंभ किया। माउंट दियोतिब्बा किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड में
(b) सिक्किम में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू-कश्मीर में
प्रश्नः एनआईसी के चौथे राष्ट्रीय डेटा सेंटर का 28 मई, 2018 को कहां उद्घाटन किया गया?
(a) पटना में
(b) लखनऊ में
(c) भुवनेश्वर में
(d) इलाहाबाद में
प्रश्नः आईपीएल 2018 में सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) ऋषभ पंत
(b) एम.एस.धोनी
(c) केन विलियमसन
(d) सुनील नरिने
उत्तरःd
प्रश्नः एलन बीन, जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस कारण से लोकप्रिय हुए?
(a) चंद्रमा पर यात्रा करने के कारण
(b) किसी स्तनधारी का प्रथम क्लोन तैयार करने के कारण
(c) नोबेल साहित्य पुरस्कार जीतने के कारण
(d) नाव से पूरे विश्व का अकेले भ्रमण करने वाले प्रथम व्यक्ति होने के कारण
प्रश्नः नीति आयोग ने महिला उद्यमिता प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ एक आशय पत्र पर समझौता पर किया है?
(a) अक्षय कुमार
(b) सुशांत सिंह राजपूत
(c) सोनम कपूर
(d) कंगना रणावत
प्रश्नः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा 27 मई, 2018 को किया गया, किस मामले में देश का प्रथम राजमार्ग है?
(a) सोलर पावर चालित
(b) कोई ट्राफिक सिग्नल नहीं
(c) 14 लेन वाला
(d) कोई इंटरक्रॉसिंग नहीं
प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई, 2018 का पूवी परिधीय एक्सप्रेसवे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन किया। यह निम्नलिखित में से किन जगहों को जोड़ती है?
(a) कुंडली और पलवल
(b) हरिद्वार-सोनीपत
(c) अलवर और बागपत
(d) नोएडा और लखनऊ
उत्तरः a
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य ने बिजली गिरने से होने वाली मौत को रोकने के लिए ताड़ के पेड़ के रोपन की पुरानी परंपरा को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है?
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अेडिशा
(d) केरल
प्रश्नः अभिनेत्री गीता कपूर जिनका हाल में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस फिल्म में काम करने के कारण लोकप्रिय हुयी थीं?
(a) हमराज
(b) मुगल-ए-आजम
(c) पाकीजा
(d) आनंद
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश में गर्भपात को प्रतिबंधित करने वाले कानून को समाप्त करने हेतु जनमत सर्वेक्षण किया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) नॉर्वे
(c) आयरलैंड
(d) न्यूजीलैंड
प्रश्नः 9वें राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव (2018) कहां आयोजित किया गया?
(a) उज्जैन, मध्य प्रदेश
(b) लेह, जम्मू-कश्मीर
(c) टिहरी, उत्तराखंड
(d) कोलकाता, पश्चिम बंगाल