November 2018 GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न (November 2018) - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

GK & Current Affairs MCQ in Hindi समसामयिक बहुविकल्पीय प्रश्न ( नवंबर 2018)

प्रश्नः ‘निहंगा’ हाल में खबरों में थे। वे कौन हैं?
(a) सिख धार्मिक योद्धा
(b) पारंपरिक मराठा गुरिल्ला
(c) नगा जनजातियों के ग्राम रक्षक
(d) राजस्थान के खानाबदोस संगीतज्ञ

ANS
प्रश्नः सिख धर्म के लोग किसके उपलक्ष्य में दीवाली के एक दिन बाद फतेह दिवस का आयोजन करते हैं?
(a) गुरु गोविंद के ग्वालियर किला से छूटकर अमृतसर आने पर
(b) गुरु अर्जुनदेव के ग्वालियर किला से छूटकर अमृतसर आने पर
(c) गुरु हरगोविंद के ग्वालियर किला से छूटकर अमृतसर आने पर
(d) गुरु तेगबहादुर के ग्वालियर किला से छूटकर अमृतसर आने पर


ANS
प्रश्नः हाल में भारतीय सेना में के9 वज्र को शामिल किया गया। यह क्या है?
(a) पायलट रहित हेलीकॉप्टर
(b) रडार
(c) हल्का लड़ाकू विमान
(d) स्व-नोदित आर्टिलरी गन









ANS
प्रश्नः 9 नवंबर, 2018 को भारतीय सेना में एम777 हॉवित्जर शामिल किया गया। इसे किस देश से खरीदा गया है?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) इजरायल

ANS
प्रश्नः हाल में ओलिव रिडले नामक कछुआ के आगमन के पूर्व उनके मास नेस्टिंग साइट ‘रूशिकुल्या रूकरी’ से अपशिष्ट हटाने की खबर समाचारपत्रें में छपी थी। यह कहां स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल में
(b) असम
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(d) ओडिशा

ANS
प्रश्नः रूस में 9 नवंबर, 2018 को आयोजित ‘मास्को फॉर्मेट’ वार्ता किस मुद्दे पर थी?
(a) ईरान मुद्दा
(b) अफगानिस्तान मुद्दा
(c) क्रीमिया मुद्दा
(d) सीरिया मुद्दा

ANS
प्रश्नः जेफ सेशन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस पद से बर्खास्त कर दिया?
(a) एटॉर्नी जनरल
(b) संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि
(c) विदेश मंत्री
(d) रक्षा मंत्री

ANS
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने कुवैत में आयोजित आठवें एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में पुरुष स्कीट फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड स्कोर अर्जित किया?
(a) इलावेनिल वलारिवन
(b) हृदय हजारिका
(c) अंगद वीर सिंह बजवा
(d) सौरभ चौधरी

ANS




प्रश्नः इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पेट्रापोल किस सीमा पर स्थित है?
(a) भारत-नेपाल
(b) भारत-म्यांमार
(c) भारत-चीन
(d) भारत-बांग्लादेश

ANS
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संयुक्त युद्धाभ्यास की 25वीं वर्षगांठ नवंबर 2018 में मनाई गई?
(a) भारत-यूसए मालाबार युद्धाभ्यास
(b) भारत-रूस इंद्र युद्धाभ्यास
(c) भारत-फ्रांस वरूण युद्धाभ्यास
(d) भारत-सिंगापुर सिम्बेक्स युद्धाभ्यास


ANS
प्रश्नः केंद्र सरकार का कौन सा मंत्रालय ‘एडवांस्ड मोटर फ्युल्स टेक्नोलॉजी कोलैबोरेशन प्रोग्राम’ (Advanced Motor Fuels Technology Collaboration Programme: AMF TCP) का सदस्य बना है?
(a) सड़क परिवहन मंत्रालय
(b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

ANS


प्रश्नः पश्चिम बंगाल सरकार ने किस दिन रसगुल्ला दिवस मनाने का निर्णय किया है?
(a) 11 नवंबर
(b) 12 नवंबर
(c) 13 नवंबर
(d) 14 नवंबर

ANS
प्रश्नः भारत के किस परमाणु संयंत्र ने दाबित भारी जल संयंत्रों में लगातार 895 दिन लगातार ऑपरेशन में रहने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) कैगा संयंत्र इकाई-1
(b) राजस्थान संयंत्र इकाई-1
(c) कुडनकुलम संयंत्र इकाई-1
(d) तारापुर संयंत्र इकाई-1

ANS
प्रश्नः ज्वाइंट कंप्रीहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जेसीपीओए) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) ईरान परमाणु समझौता
(b) उत्तर कोरिया परमाणु समझौता
(c) यूएसए-रूस परमाणु समझौता
(d) ब्रिटेन ब्रेक्जिट समझौता

ANS
प्रश्नः मिंग चुआन एवं फेंग चिया किस देश की नौसेना में नए युद्धक बेड़े के रूप में शामिल हुआ है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) उत्तर कोरिया
(c) ताईवान
(d) चीन

ANS





प्रश्नः अयोध्या में सरयू नदी पर 6 नवंबर, 2018 को कितनी दिया एक साथ जलाकर गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया?
(a) दो लाख
(b) तीन लाख
(c) चार लाख
(d) पांच लाख

ANS
प्रश्नः ओउमुआमुआ, जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ग्लैक्सी
(b) इंडोनेशिया में सक्रिय सबसे बड़ा ज्वालामुखी
(c) प्रथम अंतर-तारीय वस्तु
(d) जावा के जंगलों में खोजी गई ओरंगुटान की नई प्रजाति

ANS
प्रश्नः चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य में ‘संगवारी’ मतदान केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) छत्तीसगढ़

ANS
प्रश्नः जाफा एवं साथगुडी निम्नलिखित में से किस फल की किस्में हैं?
(a) सेव
(b) संतरा
(c) केला
(d) आम

ANS

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राम मोहन राय पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
(a) शेखर गुप्ता
(b) स्वपन दासगुप्ता
(c) एन. राम
(d) बरखा दत्त

ANS
प्रश्नः ‘इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस ट्रीटी’ (आईएनएफ) का संबंध किन दो देशों अथवा संगठन से है?
(a) यूएसए एवं ईरान
(b) चीन एवं पाकिस्तान
(c) यूएसए एवं रूस
(d) नाटो एवं रूस

ANS

प्रश्नः किस देश ने राष्ट्रमंडल देशों के नागरिकों को अपने यहां के सैन्य बल में भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु नियुक्ति प्रक्रिया में छूट की घोषणा की है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) इंगलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) आयरलैंड

ANS

प्रश्नः उत्तर प्रदेश के किस शहर को अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा?
(a) फैजाबाद
(b) आजमगढ़
(c) बस्ती
(d) अलीगढ़

ANS

प्रश्नः प्रधानमंत्री ने आईटीबीपी जवानों के साथ हार्सिल में दीवाली मनाया। हार्सिल किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

ANS

प्रश्नः भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने आंद्रा ला ओमकार और अनिनी में अग्रिम सीमा चौकियों पर तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाईं। आंद्रा ला ओमकार किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड

ANS





प्रश्नः दक्षिण कोरिया के बहुसंख्यक लोग खुद को अयोध्या की किस रानी का वंशज मानते हैं?
(a) देवसेना
(b) देविका
(c) सूरीरत्ना
(d) वासवरत्ना

ANS

प्रश्नः भारत वर्ष 2022 तक अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ का सदस्य पुनर्निर्वाचित हुआ है। भारत किस वर्ष से इस संघ का लगातार सदस्य है?
(a) 1952
(b) 1964
(c) 1976
(d) 1988

ANS

प्रश्नः सिरीचितिरा अट्टा तिरूनल पर्व निम्नलिखित में से किस मंदिर में आयोजित हुआ?
(a) अयप्पा मंदिर, शबरीमला
(b) वेंकटेश्वरा मंदिर, तिरूमला
(c) बृहदेश्वर मंदिर, तंजावूर
(d) श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर, तिरूवनंतपुरम

ANS

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस स्टेडियम का नामकरण अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हुआ है?
(a) कानपुर क्रिकेट क्रिकेट स्टेडियम
(b) लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम
(c) ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम
(d) जमशेदपुर क्रिकेट स्टेडियम

ANS

प्रश्नः लगभग ढ़ाई दशकों के पश्चात पांच ग्रेटर फ्लेमिंगो को होप आइलैंड में देखा गया जो कि कोरिंगा वन्यजीव अभ्यारण्य का हिस्सा है। होप आईलैंड कहां स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) अंडमान-निकोबार
(d) केरल


ANS
प्रश्नः अवनी, जिसके मारे जाने का पर्यावरणविद् आलोचना कर रहे हैं, क्या है?
(a) एक बाघिन
(b) एक शेरनी
(c) एक हाथी
(d) संकटापन्न जगुआर


ANS
(बाघिन अवनी को महाराष्ट्र के यावतमल में 2 नवंबर, 2018 को मार गिराया गया था। बाघिन ने 13 लोगों को मार दिया था जिसकी वजह से राज्य वन विभाग ने उसे मारने का आदेश जारी किया था।)

प्रश्नः किस राज्य के प्रशासनिक सुधार आयोग ने दहेज देने वाले को मुजरिम के बजाय ‘उत्पीडि़त’ की तरह व्यवहार करने का प्रस्ताव रखा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु


ANS
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन ग्रीन’ के लिए 5 नवंबर, 2018 को दिशा-निर्देश जारी किए?
(a) केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
(b) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(c) केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय
(d) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय


ANS

प्रश्नः हाल में ‘ऑपरेशन ग्रीन’ के लिए जारी दिशा-निर्देश किन तीन फसलों के लिए हैं?
(a) गन्ना, कपास एवं जूट
(b) चावल, गेहूं एवं मक्का
(c) टमाटर, प्याज एवं आलू
(d) दलहन, तिलहन एवं कपास


ANS
प्रश्नः नीति आयोग के अनुसार ‘जल गुणवत्ता सूचकांक’ में विश्व के 122 देशों में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(s) 78वीं
(b) 91वीं
(c) 112वीं
(d) 120वीं


ANS
प्रश्नः ‘पैराडाइज एट वारः अ पॉलिटिकल हिस्ट्री ऑफ कश्मीर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमिताभ मट्टू
(b) राधा कुमार
(c) कर्ण सिंह
(d) रामचंद्र गुहा


ANS
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश में गृहयुद्ध के दौरान 53 हाउथी विद्रोही मारे गए?
(a) सीरिया
(b) यमन
(c) सूडान
(d) केन्या

ANS
प्रश्नः ईरान से तेल आयात पर 5 नवंबर, 2018 से लागू अमेरिकी प्रतिबंधों से कितने देशों को छूट प्रदान की गई है?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ


ANS
प्रश्नः ईरान, भारत को तेल निर्यात करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है। भारत को तेल निर्यात करने वाले दो सबसे बड़े देश कौन से हैं?
(a) इराक एवं रूस
(b) यूएसए एवं सऊदी अरब
(c) इराक एवं सऊदी अरब
(d) यूएसए एवं यूएई


ANS
प्रश्नः ट्राफिक (TRAFFIC) नामक वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क ने दीवाली के दौरान निम्नलिखित में से किस प्रजाति की आनुष्ठानिक बलि रोकने की मांग की?
(a) कबूतर
(b) कौआ
(c) गिद्ध
(d) उल्लू


ANS
प्रश्नः पूंगनी, जिनका 86 वर्ष की आयु में देहांत हो गया, निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र की भारत की सबसे वृद्ध वादिका थीं?
(a) नादस्वरम
(b) उदुक्कई
(c) विलुपात्तु
(d) थाविल

ANS

प्रश्नः कोरल रीफ को बचाने के लिए सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन है?
(a) मेडागास्कर
(b) सेशल्स
(c) पलाऊ
(d) तुवालू


ANS
प्रश्नः नासा का डॉन मिशन जिसकी समाप्ति की घोषणा की गई, निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया?
(a) मेकमेक व एरिस
(b) सेरेस व वेस्टा
(c) ओरकस व सेदना
(d) मेकमेक व सेदना

ANS

प्रश्नः माइक्रोसेफाली निम्नलिखित में से किस कारण होता है?
(a) हेपेटाइटिस वायरस
(b) जीका वायरस
(c) लस्सा वायरस
(d) नॉरवाक वायरस


ANS
प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 3 नवंबर, 2018 को निम्नलिखित में से किस जगह पर ज्ञान कुंभ का उद्घाटन किया?
(a) उज्जैन
(b) नासिक
(c) हरिद्वार
(d) इलाहाबाद

ANS
प्रश्नः भारतीय तट रक्षक बल द्वारा 3 नवंबर, 2018 को आइसीजीएस वराह का अनावरण किया गया। आईसीजीएस वराह क्या है?
(a) अंटार्कटिका शोध पोत
(b) समुद्री संसाधन खोजी पोत
(c) तेल रिसाव साफ करने वाला पोत
(d) अपतटीय निगरानी पोत

ANS
प्रश्नः उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू की जिंबाब्वे यात्रा के दौरान भारत एवं जिंबाब्वे के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ


ANS
प्रश्नः चीन के चांग्शा में ‘चांग्शा घोषणापत्र’ को स्वीकार किया गया। इसका संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) शून्य भूख
(b) शून्य एड्स
(c) शून्य टीबी
(d) शून्य बाल मृत्यु

ANS
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘सौरा जल निधि’ परियोजना का शुभारंभ किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा


ANS
प्रश्नः भारत ‘वीडियोसिट्टा 2018’ का साझीदार देश था। यह कहां आयोजित हुआ?
(a) इटली में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) चीन में

ANS
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने आईएनएस विराट को तैरता संग्रहालय में तब्दिल कर दिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र

ANS
प्रश्नः भारत में निम्नलिखित में से किस दिवस को आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है?
(a) सुश्रुत दिवस
(b) चरक दिवस
(c) धन्वंतरी दिवस
(d) विश्व स्वास्थ्य दिवस


ANS
प्रश्नः केंद्रीय बैंक के संदर्भ में ‘ओपन माउथ ऑपरेशन’ से क्या तात्पर्य है?
(a) बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में दिये जा रहे कर्ज पर नियंत्रण की अनौपचारिक प्रक्रिया
(b) केंद्रीय बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों एवं बॉण्ड को विदेशी बाजार में बेचना
(c) आर्थिक संकट के समय विदेशी संस्थागत निवेशकों को त्वरित मंजूरी देना
(d) लक्षित स्रोता को संबोधित करना ताकि मन मुताबिक उद्देश्य प्राप्त की जा सके।


ANS
(इस टर्म के जनक जुलियन राइट एवं ग्रेमी गुथरी हैं। भारत में वाई.वी.रेड्डी ने इसका प्रयोग किया। इसके मुताबिक संबोधन के द्वारा वह बात कह देना जो किसी खास स्रोता तक पहुंचाना हो ताकि अपने हिसाब से काम करया जा सके।)

प्रश्नः गाइया इन्सेलाडस (Gaia-Enceladus), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) मंगल ग्रह का क्रेटर
(b) एक ग्लैक्सी
(c) शनि ग्रह का पर्वत
(d) बृहस्पति पर ज्वालामुखी


ANS
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने एमएसएमई सेक्टर के लिए 2 नवंबर, 2018 को कितनी घोषणाएं की ?
(a) 10 घोषणाएं
(b) 12 घोषणाएं
(c) 14 घोषणाएं
(d) 16 घोषणाएं


ANS
प्रश्नः भारत के किस राज्य में हाथियों की आबादी सर्वाधिक है?
(a) असम
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

ANS
(वर्ष 2017 की गणना के अनुसार भारत में हाथियों की कुल संख्या 27312 थी। इनमें सर्वाधिक 6049 हाथी कर्नाटक में, 5719 असम में व 3054 केरल में थी।)

प्रश्नः ग्लोबल पासपोर्ट पावर इंडेक्स में भारत की कितनी रैंकिंग है?
(a) 46वीं
(b) 56वीं
(c) 66वीं
(d) 76वीं


ANS
प्रश्नः ग्लोबल पासपोर्ट पावर इंडेक्स 2018 में सर्वोच्च रैंकिंग किस देश की है?
(a) यूएसए
(b) नॉर्वे
(c) सिंगापुर
(d) न्यूजीलैंड


ANS
प्रश्नः हाल में प्रधानमंत्री ने एमएसएमएई क्षेत्र के लिए घोषणाएं की हैं। इस घोषणा के तहत कितने मिनट में 1 एक करोड़ कर्ज देने की योजना भी शामिल है?
(a) 29 मिनट
(b) 59 मिनट
(c) 99 मिनट
(d) 109 मिनट


ANS
प्रश्नः किस देश ने विश्व का प्रथम ‘ब्लू बॉण्ड’ जारी किया है?
(a) सेशेल्स
(b) मेडागास्कर
(c) मॉरीशस
(d) फिजी


ANS
प्रश्नः बीबीसी द्वारा विदेशी भाषा की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में भारत की किस फिल्म को शामिल किया है?
(a) लगान
(b) मुगल-ए-आजम
(c) पाथेर पंचाली
(d) मदर इंडिया


ANS
प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 1 नवंबर, 2018 को ‘‘पर्यायंत्र’’ का शुभारंभ किया गया। यह क्या है?
(a) कार्बन फुट प्रिंट मापक
(b) जल शोधक यंत्र
(c) विशेष प्रकार की बसें
(d) प्रदूषण जागरूकता टीम


ANS
प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक एक्ट की सेक्शन 7, जो हाल में खबरों में रही, का विषय क्या है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का नियंत्रण अपने अधीन ले सकता है।
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को हटाने की प्रक्रिया
(c) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति घोषित करने की स्वायत्तता
(d) केंद्र सरकार द्वारा आरबीआई को लोक हित में निर्देश देने का अधिकार


ANS
प्रश्नः सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिम के शिल्पकार कौन हैं?
(a) राम वी सुतार जी
(b) अनीश कपूर
(c) कैलाश चंद्रा मेहर
(d) नटवर भावसार


ANS
प्रश्नः हाल में खबराें में रहा ‘सीग्नीरइज’ (seigniorage) क्या है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सिक्कों की ढ़लाई में इस्तेमाल धातु की मात्र
(b) केंद्रीय बैंक द्वारा किसी अवधि में विदेशी मुद्रा विनिमय खरीद व बिक्री के बीच का अंतर
(c) मुद्रित नोट का मूल्य तथा मुद्रण व वितरण लागत के बीच का अंतर
(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बेची गई प्रतिभूति से अर्जित लाभ


ANS
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य की स्थापना दिवस 1 नवंबर, 2018 को नहीं पड़ा?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र


ANS
(1 नवंबर को केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है।)


प्रश्नः निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डा का नाम बदलकर वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डा कर दिया गया?
(a) रायपुर हवाई अड्डा
(b) इंदौर हवाई अड्डा
(c) औरंगाबाद हवाई अड्डा
(d) झारसुगड़ा हवाई अड्डा


ANS
 
Top