रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @05 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @05

1 >>Q181. आग बुझाने वाली गैस कौन-सा है ? ?
  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2 >>Q182. हँसाने वाली गैस है ? ?
  • (A) हीलियम
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) हाइड्रोजन
3 >>Q183. सूर्य में होता है ? ?
  • (A) हाइड्रोजन व हीलियम
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) फॉस्फोरस
4 >>Q184. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है ? ?
  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) कार्बन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) आयरन
5 >>Q185. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है ? ?
  • (A) कार्बन
  • (B) फॉस्फोरस
  • (C) मिथेन
  • (D) सल्फर
Download








6 >>Q186. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है ? ?
  • (A) स्नेहक के रूप में
  • (B) विमंदक के रूप में
  • (C) ईंधन के रूप में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7 >>Q187. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ? ?
  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हीलियम
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन
8 >>Q188. आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है ? ?
  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (C) मिथेन
  • (D) ओजोन गैस
9 >>Q189. विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते हैं ? ?
  • (A) मुक्त उपलब्ध क्लोरीन
  • (B) संयुक्त उपलब्ध क्लोरीन
  • (C) मुक्त क्लोरीन
  • (D) अवशिष्ट क्लोरीन
10 >>Q190. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है ? ?
  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रिक ऑक्साइड
11 >>Q191. जल का शुद्धतम रूप है ? ?
  • (A) आसुत जल
  • (B) वर्षा का जल
  • (C) भौम का जल
  • (D) नाल का जल
12 >>Q192. बैटरी में निम्न में से किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है ? ?
  • (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  • (B) सल्फ्यूरस एसिड
  • (C) सल्फ्यूरिक एसिड
  • (D) इनमें से कोई नहीं




13 >>Q193. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है ? ?
  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (C) फ्रिऑन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14 >>Q194. मौसमी गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी रहती है ? ?
  • (A) वायु
  • (B) हीलियम
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) नाइट्रोजन
15 >>Q195. हीरा और ग्रेफाइड होते हैं ? ?
  • (A) समाकृतिक
  • (B) आइसोबार
  • (C) अपरूप
  • (D) आइसोमर
16 >>Q196. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है ? ?
  • (A) पौधे
  • (B) चट्टानें
  • (C) जीवाश्म
  • (D) ये सभी
17 >>Q197. दियासलाई की नोक में क्या रहता है ? ?
  • (A) लाल फॉस्फोरस
  • (B) श्वेत फॉस्फोरस
  • (C) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18 >>Q198. हीरे का खनिजीय बनावट क्या है ? ?
  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) कार्बन
  • (C) जस्ता
  • (D) ये सभी
19 >>Q199. हीलियम की खोज किसने की थी ? ?
  • (A) शीले
  • (B) लोकेयर
  • (C) हेनरी केवेन्डिश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20 >>Q200. सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है ? ?
  • (A) जीनॉन
  • (B) आर्गन
  • (C) हीलियम
  • (D) ऑक्सीजन




 
Top