रसायन विज्ञान Basic Chemistry GK: General knowledge questions and answers in Hindi @04
1 >>Q161. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है ? ?
- (A) इथेन
- (B) ब्यूटेन
- (C) प्रोपेन
- (D) मिथेन
2 >>Q162. गोबर गैस में मुख्यतः होता है ? ?
- (A) मिथेन
- (B) ऐसीटिलीन
- (C) इथिलीन
- (D) इनमें से कोई नहीं
3 >>Q163. अम्ल और क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ? ?
- (A) लवण
- (B) ईस्टर
- (C) अल्कोहल
- (D) अम्ल
4 >>Q164. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है ? ?
- (A) उदासीन
- (B) रंगीन
- (C) क्षारीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
5 >>Q165. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ? ?
- (A) 3.5 - 4.5
- (B) 7.35 - 7.45
- (C) 5.45 - 6.55
- (D) 7.35 - 7.55
Download
6 >>Q166. हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ? ?
- (A) प्रिस्टले
- (B) कैवेन्डिश
- (C) यूरे
- (D) लेवाइजर
7 >>Q167. किस तत्व को रसायन में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है ? ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) नाइट्रोजन
- (C) हाइड्रोजन
- (D) कार्बन
8 >>Q168. निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ? ?
- (A) सल्फर
- (B) ऐल्युमिनियम
- (C) कार्बन
- (D) नाइट्रोजन
9 >>Q169. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते हैं ? ?
- (A) नाइट्राइट
- (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
- (C) नाइट्रस ऑक्साइड
- (D) नाइट्रेट्स
10 >>Q170. निम्न में से कौन एकपरमाण्विक गैस है ? ?
- (A) क्लोरीन
- (B) हीलियम
- (C) नाइट्रोजन
- (D) इनमें से कोई नहीं
11 >>Q171. निम्नलिखित में से किसको सार्वत्रिक विलायक कहते हैं ? ?
- (A) पानी
- (B) बेन्जीन
- (C) ऐल्कोहॉल
- (D) अम्ल
12 >>Q172. निम्न पदार्थों में से कौन केवल एक ही तत्व से बना है ? ?
- (A) काँच
- (B) पानी
- (C) हीरा
- (D) बालू
13 >>Q173. वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ? ?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) हाइड्रोजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) हीलियम
14 >>Q174. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है ? ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) क्लोरीन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) इनमें से कोई नहीं
15 >>Q175. निम्नलिखित में से सबसे कठोर पदार्थ कौन है ? ?
- (A) इस्पात
- (B) पत्थर
- (C) हीरा
- (D) ग्रेफाइट
16 >>Q176. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ? ?
- (A) लकड़ी
- (B) काँच
- (C) आइसक्रीम
- (D) अमोनिया
17 >>Q177. निम्नलिखित में से कौन हरित गृह गैस है ? ?
- (A) सल्फर डाइऑक्साइड
- (B) मिथेन
- (C) कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) ये सभी
18 >>Q178. फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ? ?
- (A) विटामिन
- (B) प्रोटीन
- (C) वसा
- (D) इनमें से कोई नहीं
19 >>Q179. हीरे का एक कैरेट कितने मिलिग्राम का होता है ? ?
- (A) 155 mg
- (B) 250 mg
- (C) 200 mg
- (D) 150 mg
20 >>Q180. अधातु के ऑक्साइड प्रायः होते हैं ? ?
- (A) अम्लीय
- (B) उदासीन
- (C) क्षारीय
- (D) इनमें से कोई नहीं
Top