हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी General Hindi Grammar Objective Questions @10 हिन्दी व्याकरण MCQ
जैसे की हम जानते है की कई प्रतियोगी परीक्षाओ जेसे सरकारी विभागीय परीक्षा (पीएससी, व्यापम, TET, CTET , संविदा शिक्षक वर्ग 1 2 3 , पटवारी, लेखा, पुलिस , आरक्षक, क्लर्क, बाबू, अधिकारी वर्ग, आईएएस, आदि ) मे हिन्दी भाषा की जांच करने के लिए प्रतियोगी को बहुविकल्पीय objective प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रशनों के माध्यम से परीक्षा विभाग प्रतियोगी के हिन्दी भाषा के ज्ञान का टेस्ट करना चाहता है जिसमे हिन्दी भाषा के दिये गए सिलैबस से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी भाषा का सिलेबस निचे दिया गया है.
हिन्दी भाषा और व्याकरण जीके बहुविकल्पीय प्रशनों (MCQ- multiple Choice Questions)की इस श्रंखला मे 250 प्रशनों का समावेश है जो 10
सेट मे लिखित है।
SET 10
(226) 'मगही' किस उपभाषा की बोली है ?(A)राजस्थानी
(B)पश्चिमी हिन्दी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D)बिहारी
(227) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
(228)अर्धमागधी अपभ्रंश से विकसित बोली है-
(A)बांगरू
(B)बघेली
(C)बज्रभाषा
(D)भोजपुरी
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(229) कौन सा भाषा मध्यदेश की प्रमुख भाषा थी ?(A)मागधी
(B)पैशाची
(C)शौरसेनी
(D)अर्द्धमागधी
(230) दिगम्बर में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A) व्यंजन संधि
(B)स्वर संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
(231) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ताम्र
(B)उचारण
(C)इतयादि
(D)मुहँ
(232) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
(233) किसमें सही सामासिक पद है ?
(A)पुरुषधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C)त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद
(234) इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?
(A) शब्दालंकार
(B) छेकानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
(235) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
(236) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
(A) सात
(B) आठ
(C) चार
(D)पाँच
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(237) कौन सी भाषा इस देश की पुरानी है ?(A)हिंदी
(B)संस्कृत
(C) मराठी
(D)अँग्रेजी
(238) श कौन सा व्यंजन है ?
(A)अन्तःस्थ व्यंजन
(B)उष्म व्यंजन
(C)स्पर्श व्यंजन
(D)संयुक्त व्यंजन
(239) जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?
(A)संगम
(B) ग्रामीण
(C) सम्मेलन
(D)इनमें से कोई नहीं
(240) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?
(A)द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C)कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
(241) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C)चौराहा
(D) रुपया-पैसा
(242) निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(A)क्ष
(B)ष
(C)त्र
(D)ज्ञ
(243) निम्नलिखित में से उच्चारण स्थान के आधार पर कंठ से लेकर मुख विवर में उच्चरित व्यंजन ध्वनियों का सही अनुक्रम है-
(A)कण्ठ्य, तालव्य, वत्स्र्य, दंत्य, ओष्ठ्य
(B)तालव्य, कण्ठ्य, ओष्ठ्य, दंत्य, वत्स्र्य
(C)दंत्य, ओष्ठ्य, कण्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य
(D)ओष्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य, कण्ठ्य, दंत्य
(244) दिए गए शब्दों में शुद्ध शब्द क्या है ?
(A) संपूर्ण
(B)संपूर्ण
(C)सपूर्ण
(D)सर्म्पूण
(245) स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
(246 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव
(B)नरेन्द्र
(C)सज्जन
(D)सदैव
(247) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार
(B)आहार
(C) उदार
(D)उद्धार
(248) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)अयादि संधि
(C) यण संधि
(D)दीर्घ संधि
(249) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A)सम्
(B)सन्
(C)सम्स
(D)सन्स
(250) किस वाक्य में अपादान कारक है ?
(A) राम ने रावण को तीर से मारा।
(B)मोहन से अब सहा नहीं जाता।
(C)हिमालय से गंगा निकलती है।
(D)चाकू से फल काटो
You are @ SET 10 >> go to previous SET
Click to go>>
| |||
हिन्दी भाषा का सिलैबस इस प्रकार है :भाषा, व्याकरण, वर्णमाला, शब्द-विचार, वाक्य विचार, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, काल, विशेषण, अव्यय , लिंग, उपसर्ग, संधि, संधि विच्छेद, कारक, प्रत्यय, मुहवारा, समास, वचन, अलंकार, विलोम, संख्याएँ, निबन्ध-लेखन, अनेकार्थी शब्द, एकार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, पत्र-लेखन, विराम चिह्न, युग्म शब्द, अनुच्छेद-लेखन, कहानी-लेखन, लोकोक्तियाँ, पल्लवन, संवाद-लेखन, संक्षेपण, छन्द, रस, हिंदी का सामान्य ज्ञान, शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध), धातु, पदबंध, उपवाक्य, शब्दों की अशुद्धियाँ, तार लेखन, प्रतिवेदन, तत्सम-तद्भव शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, वाच्य, सारांश, भावार्थ, व्याख्या, टिप्पण लेखन, कार्यालयीय आलेखन, पर्यायवाची शब्द, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द, वाक्य-शुद्धि, हिन्दी साहित्य ,पाठ-बोधन, शब्द-शक्ति।
For More details like : Maths Short Tricks, govt scholarship , Entrance Exam, Service Center , Study Materials; Educational Articles, CET