हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी General Hindi Grammar Objective Questions @8 हिन्दी व्याकरण MCQ
जैसे की हम जानते है की कई प्रतियोगी परीक्षाओ जेसे सरकारी विभागीय परीक्षा (पीएससी, व्यापम, TET, CTET , संविदा शिक्षक वर्ग 1 2 3 , पटवारी, लेखा, पुलिस , आरक्षक, क्लर्क, बाबू, अधिकारी वर्ग, आईएएस, आदि ) मे हिन्दी भाषा की जांच करने के लिए प्रतियोगी को बहुविकल्पीय objective प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रशनों के माध्यम से परीक्षा विभाग प्रतियोगी के हिन्दी भाषा के ज्ञान का टेस्ट करना चाहता है जिसमे हिन्दी भाषा के दिये गए सिलैबस से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी भाषा का सिलेबस निचे दिया गया है.
हिन्दी भाषा और व्याकरण जीके बहुविकल्पीय प्रशनों (MCQ- multiple Choice Questions)की इस श्रंखला मे 250 प्रशनों का समावेश है जो 10
सेट मे लिखित है।
SET 8
(176) किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?(A)15 अगस्त, 1947 ई०
(B)26 जनवरी, 1950 ई०
(C)14 सितम्बर, 1949 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1950 ई०
(177) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है-
(A)आठ
(B)नौ
(C)ग्यारह
(D)चौदह
(178) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-
(A)1952 ई० में
(B)1953 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D)1956 ई० में
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(179)देवनागरी लिपि का सही विकास-क्रम है-(A)गुप्त लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, नागरी लिपि
(B)नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, देवनागरी लिपि
(C)ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि
(D)गुप्त लिपि, नागरी लिपि, ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि
(180) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?
(A)निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C)पंचानन
(D) पुरुषसिंह
(181) हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है -
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)क्रिया
(D)प्रत्यय
(182) इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द 'पतझड़' का अर्थ है ?
(A)वसंत
(B)विस्तार
(C)सर्दी
(D)शीतल
(183) कौन-सा शब्द बहुवचन है ?
(A) माता
(B)प्राण
(C)लड़का
(D)किताब
(184) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A)संज्ञा (B)सर्वनाम (C)विशेषण (D) क्रिया
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(185) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है?(A)अध्यन
(B)आगामी
(C)अधीन
(D)उज्वल
(186) 'अ + इ= ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि
(B)गुण संधि
(C)वृद्धि संधि
(D)यण संधि
(187) कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?
(A)लाल फूल
(B)पाँच लड़के
(C)दस हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं
(188) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर
(B)निः + उतर
(C)निर +उत्तर
(D)निः + उत्तर
(189) सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है-
(A) सप्तर + ऋषि
(B) सप्तः + ऋषि
(C) सप्त + ऋषि
(D)इनमें से कोई नहीं
(190) संधि कितने प्रकार के होते है ?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4
(191) दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) सर्वोतम
(B)संसारिक
(C)स्रोत
(D)कीर्ती
(192) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
(193) पुष्प कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
(194) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?
(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
(195) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) परिणति (
B)परणति
(C)परणिति
(D)परीणीत
(196 दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)दीर्घ संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)यण सन्धि
(197) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव
(B)मनहयाव
(C)मनोभाव
(D)मनयाव
(198) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A)अपवाद
(B)पराजय
(C)प्रभाव
(D)ओढ़ना
(199) गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) गीदड़िन
(B)गीदड़नी
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
(200) दो वर्णो के मेल से होनेवाले विकार को कहते है-
(A) संधि
(B)समास
(C)उपसर्ग
(D)प्रत्यय
You are @ SET 8 >> go to Next SET
Click to go>>
| |||
हिन्दी भाषा का सिलैबस इस प्रकार है :भाषा, व्याकरण, वर्णमाला, शब्द-विचार, वाक्य विचार, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, काल, विशेषण, अव्यय , लिंग, उपसर्ग, संधि, संधि विच्छेद, कारक, प्रत्यय, मुहवारा, समास, वचन, अलंकार, विलोम, संख्याएँ, निबन्ध-लेखन, अनेकार्थी शब्द, एकार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, पत्र-लेखन, विराम चिह्न, युग्म शब्द, अनुच्छेद-लेखन, कहानी-लेखन, लोकोक्तियाँ, पल्लवन, संवाद-लेखन, संक्षेपण, छन्द, रस, हिंदी का सामान्य ज्ञान, शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध), धातु, पदबंध, उपवाक्य, शब्दों की अशुद्धियाँ, तार लेखन, प्रतिवेदन, तत्सम-तद्भव शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, वाच्य, सारांश, भावार्थ, व्याख्या, टिप्पण लेखन, कार्यालयीय आलेखन, पर्यायवाची शब्द, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द, वाक्य-शुद्धि, हिन्दी साहित्य ,पाठ-बोधन, शब्द-शक्ति।
For More details like : Maths Short Tricks, govt scholarship , Entrance Exam, Service Center , Study Materials; Educational Articles, CET