General Hindi Grammar Objective Questions MCQ #5 हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी General Hindi Grammar Objective Questions @5  हिन्दी व्याकरण MCQ

जैसे की हम जानते है की कई प्रतियोगी परीक्षाओ जेसे सरकारी विभागीय परीक्षा (पीएससी, व्यापम, TET, CTET , संविदा शिक्षक वर्ग 1 2 3 , पटवारी, लेखा, पुलिस , आरक्षक, क्लर्क, बाबू, अधिकारी वर्ग, आईएएस, आदि ) मे हिन्दी भाषा की जांच करने के लिए प्रतियोगी को बहुविकल्पीय objective प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रशनों के माध्यम से परीक्षा विभाग प्रतियोगी के हिन्दी भाषा के ज्ञान का टेस्ट करना चाहता है जिसमे हिन्दी भाषा के दिये गए सिलैबस से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी भाषा का सिलेबस निचे दिया गया है.

हिन्दी भाषा और व्याकरण जीके बहुविकल्पीय प्रशनों (MCQmultiple Choice Questions)की इस श्रंखला मे 250 प्रशनों का समावेश है जो 10 सेट मे लिखित है।

SET 5 

(101) निम्न मे कौन सी भाषा भारत की प्रथम देशभाषा है ? 
(A)पंजाबी
(B)संस्कृत
(C)हिंदी
(D) पालि
उत्तर
(102) भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ? 
(A)343-351 तक
 (B) 434-315 तक
 (C) 443-135 तक
 (D)334-153 तक
उत्तर


(103) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ? 
(A)संघ की राजभाषा
 (B)उच्चतम न्यालय की भाषा
 (C) पत्राचार की भाषा
 (D)हिन्दी के विकास के लिए निदेश
उत्तर
(104) हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सौराष्ट्री
(B)ब्राह्मी
 (C)गुरूमुखी
 (D) देवनागरी
उत्तर

Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

(105) प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ?
(A)दस
 (B)चार
 (C)दो
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(106) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
 (A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा
(D)जाति
उत्तर


(107) निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?
(A)ग, घ
 (B)द, ध
 (C)ब, भ
 (D)ढ़, ण
उत्तर
(108) 'दूध का दूध पानी का पानी' लोकोक्तियाँ का अर्थ बताइए ?
(A)सही निर्णय
 (B)कपटपूर्ण आचरण
 (C)(A) और (B) दोनों
 (D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(109) धातु के कितने भेद होते है?
 (A)5
 (B)9
(C)2
(D)6
उत्तर
(110) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।
(A) बोलकर
 (B) लिखकर
 (C) (A) और (B) दोनों
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(111) इनमें से लिंग के भेद कौन सी है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)नपुंसकलिंग
 (D)इनमें से सभी
उत्तर

Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 

(112) इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)आत्मपुरुष
(B)एकतारा
 (C)इकलौता
(D)निर्दोष
उत्तर


(113) 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्त
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
उत्तर
(114) दाँत का उच्चारण स्थान क्या है ?
 (A)नाक
(B)कण्ठ
(C)ओष्ठ
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(115) इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ? (
A)जातिवाचक
(B)व्यक्तिवाचक
(C)भाववाचक
 (D)इनमें से सभी
उत्तर
(116) निम्न मे से दन्तय ध्वनि कौन सी है ?
(A)प, फ
(B)क, ख
(C)त, थ
(D) च, छ
उत्तर
(117) इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?
 (A)आम
(B)घोटक
(C)सूचि
 (D)गोमल
उत्तर
(118) 'स्वार्थी होना' इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?
(A)अपनी खिचड़ी अलग पकाना
 (B)आँच न आने देना
 (C) आसन डोलना
 (D)आसमान टूट पड़ना
उत्तर
(119) 'गिरीश' में कौन सा संधि है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
 (D) वृद्धि संधि
उत्तर


(120) इनमें से रस के कौन सा भेद है ?
 (A) रूपक
 (B) उल्लेख
 (C) करुण
 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(121)पश्चिमी हिन्दी की दो बोलियों का सही युग्म है-
(A)कन्नौजी-अवधी
 (B)बज्र-बघेली
 (C)छत्तीसगढ़ी-बांगरू
 (D)खड़ी बोली-बुंदेली
उत्तर
(122) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द 'योगरूढ़' है ?
(A)पवित्र
 (B)कुशल
 (C)विनिमय
 (D)जलज
उत्तर
(123) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?
(A)लेखक
 (B)पुस्तक
 (C)विद्यालय
 (D)योगी
उत्तर
(124) हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है-
(A)32
 (B)34
 (C)33
 (D)36
उत्तर
(125) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?
(A)द्वन्द्व
 (B) बहुव्रीहि
 (C)तत्पुरुष
 (D) द्विगु
उत्तर

You are @ SET 5  >> go to Next SET
Click to go>>





हिन्दी भाषा का सिलैबस इस प्रकार है :भाषा, व्याकरण, वर्णमाला, शब्द-विचार, वाक्य विचार, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, काल, विशेषण, अव्यय , लिंग, उपसर्ग, संधि, संधि विच्छेद, कारक, प्रत्यय, मुहवारा, समास, वचन, अलंकार, विलोम, संख्याएँ, निबन्ध-लेखन, अनेकार्थी शब्द, एकार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, पत्र-लेखन, विराम चिह्न, युग्म शब्द, अनुच्छेद-लेखन, कहानी-लेखन, लोकोक्तियाँ, पल्लवन, संवाद-लेखन, संक्षेपण, छन्द, रस, हिंदी का सामान्य ज्ञान, शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध), धातु, पदबंध, उपवाक्य, शब्दों की अशुद्धियाँ, तार लेखन, प्रतिवेदन, तत्सम-तद्भव शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, वाच्य, सारांश, भावार्थ, व्याख्या, टिप्पण लेखन, कार्यालयीय आलेखन, पर्यायवाची शब्द, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द, वाक्य-शुद्धि, हिन्दी साहित्य ,पाठ-बोधन, शब्द-शक्ति

People also search related to General Hindi vyakaran and Bhasha objective questions for: hindi grammar question and answer, for competitive exams pdf, general  for competitive exams, test online quiz,  questions for competitive exams,  books pdf,  Hindi Vyakaran , notes for competitive exams pdf, general hindi objective questions answers pdf,  | (हिंदी व्याकरण,  book ncert,  class 10,  rules,  lessons,  exercises,  class 9,  sandhi,  question and answer, general  in hindi,  questions for competitive exams  test online quiz, , for competitive exams pdf, general hindi objective questions answers pdf,  multiple choice questions with answers,  Quiz For Competitive Exams , हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तरी,  full notes (Free Download), हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी , General Knowledge Questions about  hindi grammar, Gk Of  Android App Download, old papers, old government exam questions, mock test, test papers, teacher test, samvida, NET, SLAT, 

 
Top