हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी General Hindi Grammar Objective Questions @2 हिन्दी व्याकरण MCQ
जैसे की हम जानते है की कई प्रतियोगी परीक्षाओ जेसे सरकारी विभागीय परीक्षा (पीएससी, व्यापम, TET, CTET , संविदा शिक्षक वर्ग 1 2 3 , पटवारी, लेखा, पुलिस , आरक्षक, क्लर्क, बाबू, अधिकारी वर्ग, आईएएस, आदि ) मे हिन्दी भाषा की जांच करने के लिए प्रतियोगी को बहुविकल्पीय objective प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रशनों के माध्यम से परीक्षा विभाग प्रतियोगी के हिन्दी भाषा के ज्ञान का टेस्ट करना चाहता है जिसमे हिन्दी भाषा के दिये गए सिलैबस से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी भाषा का सिलेबस निचे दिया गया है.
हिन्दी भाषा और व्याकरण जीके बहुविकल्पीय प्रशनों (MCQ- multiple Choice Questions)की इस श्रंखला मे 250 प्रशनों का समावेश है जो 10
सेट मे लिखित है।
SET 2
(26) निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?(A)शत्रुता
(B)वीर
(C)मनुष्य
(D)गुरु
(27) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुंलिंग है ?
(A) कपट
(B)सुन्दरता
(C)मूर्खता
(D)निद्रा
(28) निम्नलिखित वाक्य को पढ़िए तथा उसमें कारक के सही भेद को पहचानिए- 'हे प्रभो ! मेरी इच्छा पूर्ण करो।
(B)अधिकरण कारक
(C)संबंध कारक
(D)अपादान कारक
(29) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)विज्ञ
(B)ज्ञान
(C)वि
(D)अन
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(30) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?(A)अभियोग
(B)व्यायाम
(C)अपमान
(D) इनमें से कोई नहीं
(31) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय
(B)अनू + आय
(C) अनू + अय
(D)अनु + आय
(32) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि
(B)निराधार
(C)सत्कार
(D)हिमालय
(33) प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है-
(A)प्रत् + उपकार
(B)प्रती + उपकार
(C) प्रति + उपकार
(D)प्रति + अपकार
( 34) निश्चल का सही संधि विच्छेद है-
(A) नीः + चल
(B)निश + चल
(C) निस + चल
(D)निः + चल
(35) सन्मति का सही संधि-विच्छेद है-
(A) सम् + मति
(B)सन् + मति
(C) सद् + मति
(D)सत् + मति
(36) दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) उभ-चुभ
(B)उन्नति
(C)ऊँचाई
(D)उभय
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(37) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-(A) कुमुदनी
(B)कुमुदुनी
(C)कुमुदिनी
(D)कुमदुनी
(38) कण्ठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है-
(A)और
(B)ए
(C)क
(D)त
(39) 'छ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है-
(A)दन्त्य
(B)ओष्ठ्य
(C)तालव्य
(D)वत्स्र्य
(40) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(A)10
(B)11
(C)12
(D)13
(41) दशमुख में कौन-सा समास है ?
(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
(42) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?
(A)प्रयोगात्मक
(B)समानार्थक
(C)अनेकार्थक
(D)विपरीतार्थक
(43) 'मजिस्ट्रेट' शब्द हैं-
(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
(44) भाषा की सबसे छोटी इकाई है-
(A)शब्द
(B)व्यंजन
(C)स्वर
(D)वर्ण
(45) विकास की दृष्टि से प्राकृत की पूर्वकालीन अवस्था का नाम है-
(A)पालि
(B)संस्कृत
(C)हिन्दी
(D)अवहट्ठ
(46)भरतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-
(A)14
(B)15
(C)18
(D) 22
(47) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)पंजाब
(B)जम्मू-कश्मीर
(C)राजस्थान (
D)आंध्र प्रदेश
(48) हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A)प्रालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी
(B)प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(D)हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
(49) निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A)बुन्देली
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D)बघेली
(50)'एक मनई के दुई बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमरा बखरा लागत होय तवन हमका दै द। 'यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?
(A)भोजपुरी
(B) कन्नौजी
(C) अवधी
(D)खड़ी बोली
You are @ SET 2 >> go to Next SET
Click to go>>
| |||
हिन्दी भाषा का सिलैबस इस प्रकार है :भाषा, व्याकरण, वर्णमाला, शब्द-विचार, वाक्य विचार, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, काल, विशेषण, अव्यय , लिंग, उपसर्ग, संधि, संधि विच्छेद, कारक, प्रत्यय, मुहवारा, समास, वचन, अलंकार, विलोम, संख्याएँ, निबन्ध-लेखन, अनेकार्थी शब्द, एकार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, पत्र-लेखन, विराम चिह्न, युग्म शब्द, अनुच्छेद-लेखन, कहानी-लेखन, लोकोक्तियाँ, पल्लवन, संवाद-लेखन, संक्षेपण, छन्द, रस, हिंदी का सामान्य ज्ञान, शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध), धातु, पदबंध, उपवाक्य, शब्दों की अशुद्धियाँ, तार लेखन, प्रतिवेदन, तत्सम-तद्भव शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, वाच्य, सारांश, भावार्थ, व्याख्या, टिप्पण लेखन, कार्यालयीय आलेखन, पर्यायवाची शब्द, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द, वाक्य-शुद्धि, हिन्दी साहित्य ,पाठ-बोधन, शब्द-शक्ति।
For More details like : Maths Short Tricks, govt scholarship , Entrance Exam, Service Center , Study Materials; Educational Articles, CET