हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी General Hindi Grammar Objective Questions @3 हिन्दी व्याकरण MCQ
जैसे की हम जानते है की कई प्रतियोगी परीक्षाओ जेसे सरकारी विभागीय परीक्षा (पीएससी, व्यापम, TET, CTET , संविदा शिक्षक वर्ग 1 2 3 , पटवारी, लेखा, पुलिस , आरक्षक, क्लर्क, बाबू, अधिकारी वर्ग, आईएएस, आदि ) मे हिन्दी भाषा की जांच करने के लिए प्रतियोगी को बहुविकल्पीय objective प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रशनों के माध्यम से परीक्षा विभाग प्रतियोगी के हिन्दी भाषा के ज्ञान का टेस्ट करना चाहता है जिसमे हिन्दी भाषा के दिये गए सिलैबस से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी भाषा का सिलेबस निचे दिया गया है.
हिन्दी भाषा और व्याकरण जीके बहुविकल्पीय प्रशनों (MCQ- multiple Choice Questions)की इस श्रंखला मे 250 प्रशनों का समावेश है जो 10
सेट मे लिखित है।
SET 3
(51) हिन्दी की विशिष्ट बोली 'ब्रजभाषा' किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?(A)राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D)काव्यभाषा
(52) भारत की राष्ट्रभाषा है।
(A)उर्दू
(B) हिंदी
(C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
53) हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
(A) भारोपीय
(B) द्रविड़
(C) आस्ट्रिक
(D) चीनी-तिब्बती
54) 'तितली' उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(55) 'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?(A)करण-तत्पुरुष (B) संप्रदान-तत्पुरुष
(C) कर्म- तत्पुरुष (D) अपादान- तत्पुरुष
(56) इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?
(A)कलश (B)कल्याण
(C)रसायण (D)पूण्य
(57) 'तरुण' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A)मंद (B)सुस्त
(C)वृद्ध D)इनमें से कोई नहीं
(58) 'अपना किया पाना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)शर्मिन्दा होना (B)परेशान करना
(C) अन्याय करना (D)कर्म का फल भोगना
(59) स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?
(A)दम्पति
(B)माननीय
(C) विधुर
(D)प्रियदर्शी
(60) प्रयोग के अनुसार क्रियाविशेषण के कितने भेद होते है?
(A)दो
(B)चार
(C)तीन
(D)पाँच
(61) इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)खाट
(B)घड़ा
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
(62) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
(A)बुढ़ापा
(B)कठोरता
(C)सजावट;
(D)अपनापन
63) इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अँगना
(B)चाँद
(C)दाँत
(D)पहुंच
Download >>> Hindi Grammar MCQ | हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
(64) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है? (A)अनाधिकार (B)स्थान (C)अमरूद (D)अनुकुल(65)'क' वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)क् + र
(B)ज् + ञ
(C)क् + अ
(D)क् + ष
(66) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र
(B)महा+इन्द्र
(C)महे+इन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
(67) इनमें से कौन सा शब्द मूलावस्था है ?
(A) प्रियतर
(B)लघुतम
(C)सुन्दर
(D) इनमें से कोई नहीं
(68) इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A)चालू
(B)कमाऊ
(C)समझना
(D)पठित
(69) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) नमकीन
(B) दयालु
(C) धनवान
(D)फुर्ती
(70) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
(71) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D)सात
(72) दीनानाथ में कौन-सा समास है ? (A)कर्मधारय (B) बहुव्रीहि (C)द्विगु (D) द्वन्द्व
(73) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?
(A)तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C)द्विगु
(D) बहुव्रीहि
(74) निम्नलिखित में कौन-सा पश्च-स्वर है ?
(A)आ
(B)इ
(C)ज
(D)ढ
(75) प्रयत्न के आधार पर 'ल' किस प्रकार की ध्वनि है ?
(A) पार्श्विक
(B)उत्क्षिप्त
(C)प्रकंपित
(D)संघर्षहीन
You are @ SET 3 >> go to Next SET
Click to go>>
| |||
हिन्दी भाषा का सिलैबस इस प्रकार है :भाषा, व्याकरण, वर्णमाला, शब्द-विचार, वाक्य विचार, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, काल, विशेषण, अव्यय , लिंग, उपसर्ग, संधि, संधि विच्छेद, कारक, प्रत्यय, मुहवारा, समास, वचन, अलंकार, विलोम, संख्याएँ, निबन्ध-लेखन, अनेकार्थी शब्द, एकार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, पत्र-लेखन, विराम चिह्न, युग्म शब्द, अनुच्छेद-लेखन, कहानी-लेखन, लोकोक्तियाँ, पल्लवन, संवाद-लेखन, संक्षेपण, छन्द, रस, हिंदी का सामान्य ज्ञान, शब्दार्थ (शब्दों का अर्थ-बोध), धातु, पदबंध, उपवाक्य, शब्दों की अशुद्धियाँ, तार लेखन, प्रतिवेदन, तत्सम-तद्भव शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, वाच्य, सारांश, भावार्थ, व्याख्या, टिप्पण लेखन, कार्यालयीय आलेखन, पर्यायवाची शब्द, श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द, वाक्य-शुद्धि, हिन्दी साहित्य ,पाठ-बोधन, शब्द-शक्ति।
For More details like : Maths Short Tricks, govt scholarship , Entrance Exam, Service Center , Study Materials; Educational Articles, CET