शिक्षण योग्यता बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर । MCQ : Teaching Aptitude in Hindi | Teaching Aptitude Objective Question and Answer in Hindi #4
किसी काम को करने की काबिलियत को उस व्यक्ति की योग्यता कहा जाता है , और ये योग्यता कभी शिक्षा के क्षेत्र में हो तो उसे शिक्षण योग्यता कहा जाता है. और यदि उस व्यक्ति की शिक्षण योग्यता उत्कृष्ट है तो उसे उसकी प्रतिभा कहेंगे. अतः सभी प्रतियोगी परिक्षा संयोजित करने वाली परीक्षा इकाई प्रतिभावान उम्मीदवार को प्राप्त करने के लिए परीक्षा आयोजित करती है.
इन्ही तथ्यों के आधार पर UGC , CSIR , सेट, केंद्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय , TET , पीजीटी, TGT, बी एड परीक्षा , आदि विभाग समय समय पर प्रतिभावान उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करती है. इन परिक्षा में शिक्षण योग्यता के लिए भी एक प्रश्न पत्र लेती है; जिसका सिलेबस निचे है; के आधार पर हम आपके समक्ष लगभग २०० बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर दे रहे है; जो ८ सेट में विभक्त है. शिक्षण योग्यता का सिलेबस निम्नानुसार है:
इन्ही तथ्यों के आधार पर UGC , CSIR , सेट, केंद्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय , TET , पीजीटी, TGT, बी एड परीक्षा , आदि विभाग समय समय पर प्रतिभावान उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करती है. इन परिक्षा में शिक्षण योग्यता के लिए भी एक प्रश्न पत्र लेती है; जिसका सिलेबस निचे है; के आधार पर हम आपके समक्ष लगभग २०० बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर दे रहे है; जो ८ सेट में विभक्त है. शिक्षण योग्यता का सिलेबस निम्नानुसार है:
Teaching Aptitude Syllabus: Nature, Objectives, Characteristics and Basic Requirements; Learner’s Characteristics; Factors affecting Teaching.; Methods of Teaching.; Teaching aids.; Evaluation Systems.;
Research Aptitude Syllabus : Research : Meaning, Characteristics and Types; Steps of Research; Methods of Research.; Research Ethics.; Paper, Articles, Workshop, Seminar, Conference and Symposium.; Thesis Writing : Its characteristics and format.
There are 8 Set available for the Teaching aptitude MCQ and total 200 MCQ.
SET # 4
(A) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(B) मानसिक मन्दता
(C) कुसमायोजन
(D) ये सभी
77. शिक्षण की डाल्टन विधि आरम्भ करने का श्रेय किसे है ?
(A) डा. डाल्टन
(B) पार्कहर्स्ट
(C) किलपैट्रिक
(D) पेस्टालॉजी
78. पाठ-योजना तभी सही बन सकेगी जब शिक्षक को ?
(A) छात्रों के पूर्व ज्ञान का पता हो
(B) विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान हो
(C) शिक्षण सिद्धान्तों का ज्ञान हो
(D) ये सभी
79. शिक्षण का कार्य ?
(A) हर व्यक्ति कर सकता है
(B) हर व्यक्ति के वश का नहीं
(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है
(D) बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते
80. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
(A) भ्रमण विधि
(B) प्रॉजेक्ट विधि
(C) भाषण विधि
(D) पाठ्य पुस्तक विधि
81 छात्रों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की कौन-सी भूमिका सराहनीय है ?
(A) शिक्षक की अपनी योग्यता
(B) शिक्षक का विचार
(C) शिक्षक का व्यक्तित्व
(D) शिक्षक की कक्षा प्रबन्ध की क्षमता
Download Teaching Aptitude Objective Question and Answer in Hindi | Teaching Aptitude MCQ हिंदी में
82 प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ?(A) सरकार के हाथ में
(B) शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
(C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
(D) उपरोक्त सभी के हाथ में
83. छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?
(A) लिखने का बोझ
(B) पढ़ने का बोझ
(C) गृहकार्य का बोझ
(D) विद्यालय जाने का बोझ
84एक छात्र की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारण है ?
(A) इनसे कोई लाभ नहीं है
(B) विद्यालय में दादागिरी फैलती है
(C) शिक्षकों के अन्यायों के विरुद्ध लड़ने का एक साधन है
(D) छात्रों में नेतृत्व की भावना बढ़ती है
85 यदि आपसे किसी गम्भीर विषय पर भाषण देने के लिए कहा जाये, तो आप ?
(A) इस विषय पर मित्रों से सलाह लेंगें
(B) स्पष्ट मना कर देंगे
(C) सहर्ष तैयार हो जायेंगे
(D) कुछ देर का समय मागेंगे
86 एक डॉक्टर तथा अध्यापक में यह समानता है कि ?
(A) दोनों निदान के पश्चात् ही उपचारात्मक विधि अपनाते हैं
(B) दोनों ही व्यवसायी हैं
(C) दोनों आरम्भ में एक ही जैसी शिक्षा ग्रहण करके आते हैं
(D) दोनो ही समाज सेवी होते हैं
87 आपके विचार में प्राइमरी शिक्षा निःशुल्क करने से ?
(A) अध्यापक इसे गम्भीरता से नहीं लेंगे
(B) स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरेगा
(C) साक्षरता बढ़ेगी
(D) ये सभी
88 शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ?
(A) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
(B) जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो
(C) जो समृद्ध हो
(D) जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो
89 यदि वाद-विवाद प्रतियोग्यता के लिए आपको निर्णायक मण्डल में शामिल कर लिया जाये तो आप ?
(A) प्रतिभागी के प्रदर्शन के अनुसार निर्णय देंगे
(B) गर्व का अनुभव करेंगे
(C) साथी निर्णायकों को ध्यान में रखकर निर्णय देंगे
(D) विषय वस्तु पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे
Download Teaching Aptitude Objective Question and Answer in Hindi | Teaching Aptitude MCQ हिंदी में
90 यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ?(A) छात्रों में कोई कमी हो सकती है
(B) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है
(C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है
(D) ये सभी
91 क्या अभिभावकों को अपने बच्चों को गृह कार्य करवाने में सहयोग देना चाहिए ?
(A) नहीं, बच्चों को गृह कार्य स्वयं करना चाहिए
(B) नहीं, यह अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ है
(C) हाँ, इससे बच्चे गृह कार्य अवश्य करके लायेंगे
(D) हाँ, इससे अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति का पता चलता रहेगा
92 शिक्षा परम धर्म है क्योंकि ?
(A) इसे कोई चुरा नहीं सकता
(B) इसे कोई छीन नहीं सकता
(C) इसे जितना बांटा जायेगा उतना ही यह बढ़ेगा
(D) ये सभी
93 बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ?
(A) एनी बेसेन्ट
(B) मेरिया मॉन्टेसरी
(C) विलियम जोन्स
(D) हेलन केलर
94 कठिन शब्दों का अर्थ समझाने का व्यावहारिक ढंग है ?
(A) उनका पर्यायवाची शब्द बताना
(B) उनको वाक्य में प्रयोग करके बताना
(C) उनका विलोम शब्द बताना
(D) ये सभी
95 शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
(B) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
(C) खेल की शिक्षा
(D) क्रियाशीलता पर जोर
96 शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ?
(A) किलपैट्रिक
(B) पेस्टालॉजी
(C) विलियम जेम्स
(D) जॉन डीवी
97 किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) हर्बर्ट (
C) प्लेटो
(D) कमीनियम
98 भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है ?
(A) पाठ्य-पुस्तकें पढ़ना
(B) सहायक पुस्तकें पढ़ना
(C) अखबार पढ़ना
(D) वार्तालाप करना
99 निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ?
(A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है
(C) देश में साक्षरता बढ़ी है
(D) ये सभी
100 एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?
(A) विज्ञान विषयों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) उच्च विचारों को
(D) आस्था को