टीचिंग एप्टीट्यूड Teaching Aptitude MCQ हिंदी में | Objective Question and Answer in Hindi #5 - Multiple choice questions and Objectives
Select Menu

शिक्षण योग्यता बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर ।  MCQ : Teaching Aptitude  in Hindi | Teaching Aptitude Objective Question and Answer in Hindi #5

किसी काम को करने की काबिलियत को उस व्यक्ति की योग्यता कहा जाता है , और ये योग्यता कभी शिक्षा के क्षेत्र में हो तो उसे शिक्षण योग्यता कहा जाता है. और यदि उस व्यक्ति की शिक्षण योग्यता उत्कृष्ट है तो उसे उसकी प्रतिभा कहेंगे. अतः सभी प्रतियोगी परिक्षा संयोजित करने वाली परीक्षा इकाई प्रतिभावान उम्मीदवार को प्राप्त करने के लिए परीक्षा आयोजित करती है.
              इन्ही तथ्यों के आधार पर UGC , CSIR , सेट, केंद्रीय विद्यालय , नवोदय विद्यालय , TET , पीजीटी, TGT, बी एड परीक्षा , आदि विभाग समय समय पर प्रतिभावान उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करती है. इन परिक्षा में शिक्षण योग्यता के लिए भी एक प्रश्न पत्र लेती है; जिसका सिलेबस निचे है;  के आधार पर हम  आपके समक्ष लगभग २०० बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर दे रहे है; जो ८ सेट में विभक्त है. शिक्षण योग्यता का सिलेबस निम्नानुसार है:


 Teaching Aptitude Syllabus: Nature, Objectives, Characteristics and Basic Requirements; Learner’s Characteristics; Factors affecting Teaching.; Methods of Teaching.; Teaching aids.; Evaluation Systems.; 
Research Aptitude Syllabus : Research : Meaning, Characteristics and Types; Steps of Research; Methods of Research.; Research Ethics.; Paper, Articles, Workshop, Seminar, Conference and Symposium.; Thesis Writing : Its characteristics and format.
There are 8 Set available for the Teaching aptitude MCQ and total 200 MCQ.
SET # 5 
101 यदि कोई अभिभावक आपसे मिलने कभी नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ? 
 (A) बालक को दण्ड देना प्रारम्भ कर देंगें
(B) बालक पर ध्यान नहीं देंगे
(C) उनसे स्वयं मिलने जायेंगे
(D) अभिभावक को लिखेंगे
ANS


102 शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ? 
 (A) खेल के अवसर प्रदान करना
 (B) सामान्य ज्ञान देना
(C) भाषा पढ़ाना
(D) कहानियों सुनाना
ANS
103 आज के वैज्ञानिक युग में छात्रों को आध्यात्मिकता का ज्ञान देना ? 
 (A) पिछड़ापन है
 (B) आवश्यक है
(C) अनावश्यक है
(D) असम्भव है
ANS
104 शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ? 
 (A) महिलाओं के लिए
(B) पिछड़ों के लिए
(C) बालकों के लिए
 (D) A और B दोनों
ANS
105 शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ? 
 (A) उनके प्रधानाचार्य
(B) उनके शिष्य
(C) समाज के सम्भ्रांत लोग
(D) विशेषज्ञ
ANS

Download Teaching Aptitude Objective Question and Answer in Hindi | Teaching Aptitude MCQ हिंदी में

106 अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ?
 (A) उसकी नौकरी है
(B) उसकी गरिमा एवं मर्यादा है
(C) छात्रों का विश्वास है
 (D) उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है
ANS
107 लड़कियों को उतनी ही शिक्षा देनी चाहिए जितनी शिक्षा के द्वारा वे ? 
 (A) कुशल गृहिणी का दायित्व निभा सकें
(B) आत्मनिर्भर बन सकें
(C) बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दे सकें
(D) एक सफल सहायक शिक्षकबन सकें
ANS

108 छोटी उम्र के बच्चों को अधिक योग्य बनाने के लिए आपको किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ? 
 (A) उन्हें कड़ी मेहनत के लिए कहना चाहिए
(B) उन्हें अच्छे वातावरण में रखना चाहिए
(C) उन्हें दूसरों की नकल करने से बचाना चाहिए
(D) उन्हें अधिक लाड़-प्यार करना चाहिए
ANS
109 अपने बच्चों का व्यवसाय चुनने के लिए आप निम्न में से किस विचार से सहमत होंगे ? 
 (A) क्योंकि बच्चा तो बच्चा है उसके पास बड़ों जैसा अनुभव कहां है
 (B) बच्चों को उनकी रूचि व क्षमता के अनुसार के अनुसार व्यवसाय चुनने की स्वतंत्रता है
(C) बच्चों को व्यवसाय चुनने के लिए अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए
(D) ये सभी
ANS


110 आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ? 
 (A) शिक्षक केन्द्रित
(B) प्रोजेक्ट केन्द्रित
 (C) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
(D) बालक केन्द्रित
ANS
111 शिक्षण समस्याओं को हल करने की जिम्मेदारी आपके अनुसार किसकी होनी चाहिए ? 
 (A) प्रधानाध्यापक की
 (B) अभिभावकों की
(C) शिक्षकों की
(D) किसी की भी नहीं
ANS
112 विद्यालय में अनुशासनहीनता उत्पन्न होने का कारण आप मानते हैं कि ? 
 (A) गरीबी व बेरोजगारी
 (B) शिक्षा-प्रणाली में विषमता
(C) शिक्षा पदाधिकारियों का आये दिन तबादला
 (D) अध्यापकों में जिम्मेदारी का आभाव
ANS

Download Teaching Aptitude Objective Question and Answer in Hindi | Teaching Aptitude MCQ हिंदी में

113 किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में, आपका विचार है ? 
 (A) समय का अपवव्य है
(B) कार्य की सफलता का द्योतक है
 (C) एक व्यक्तिगत विचार है
(D) समय का सदुपयोग है
ANS
114 यदि आप सहशिक्षा स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप ? 
 (A) लड़कियों पर अधिक ध्यान देंगे
(B) सब पर समान रूप से ध्यान ध्यान देंगे
(C) मेघावी बालिकाओं पर अधिक ध्यान देंगे
(D) लड़कों पर अधिक ध्यान देंगे
ANS
115 एक अध्यापक के लिए निम्न में से सबसे कठिन काम क्या हो सकता है ? 
 (A) अपने शिक्षण को सुधारना
(B) सहायक शिक्षण सामग्री तैयार करना
(C) अपनी साथी अध्यापकों से अच्छे सम्बन्ध बनाना
 (D) छात्रों के असामाजिक व्यवहार को सुधारना
ANS


116 यदि किसी छात्रा का अभिभावक जो आपके लिए अपरिचित है आपसे घर पर मिलना चाहे तो अध्यापिका के रूप में आप क्या करेंगी ? 
 (A) उससे नहीं मिलेंगी
(B) उससे मिलने के लिए माता-पिता की अनुमति लेंगी
(C) उसका बैठक में स्वागत करेंगी
(D) उससे घर के दरवाजे पर खड़े-खड़े मिल लेंगी
ANS
117 भारत में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम की असफलता का कारण है ?
 (A) अनुदेशकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं की लापरवाही
 (B) प्रौढ़ों के लिए किसी अतिरिक्त अभिप्रेरणा की व्यवस्था न होना
(C) उचित निगरानी का आभाव
(D) ये सभी
ANS
118 स्वतन्त्र भारत में शिक्षा के माध्यम की समस्या हल न होने का प्रमुख कारण क्या है ?
 (A) अंग्रेजी का दबदबा
(B) भारत का एक बहुभाषी देश होना
(C) भारत की राजनीति
 (D) इनमें से कोई नहीं
ANS

119 मुझे सबसे अधिक परेशानी महसूस होती है ? 
 (A) जीवन मूल्यों में गिरावट से
(B) अभिभावकों की उदासीनता से
(C) अपने प्रधानाचार्यसे
(D) अपने छात्र/छात्राओं से
ANS
120 भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण एक चुनौती से भी अधिक है ? 
 (A) धर्मान्धता एवं विवेकहीनता के कारण
 (B) साम्प्रदायिक द्वेष के कारण
 (C) जातीय विभेद के कारण
(D) ये सभी
ANS
121 कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ? 
 (A) वायु प्रदूषण पर नियन्त्रण
 (B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
122 अच्छा अध्यापक वह है जो ? 
 (A) मेधावी व परिश्रमी हो
(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो
ANS
123 डेवी के अनुसार शिक्षा एक ?
 (A) सामाजिक आवश्यकता है
(B) वैयक्तिक आवश्यकता है
(C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
 (D) सैद्धान्तिक आवश्यकता है
ANS
124 शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ?
 (A) प्रधानाचार्य द्वारा
(B) उसके साथियों द्वारा
(C) उसके छात्रों द्वारा
(D) विशेषज्ञों द्वारा
ANS

125 छात्रों में किसका विकास आपकी दृष्टि में सबसे महत्वपूर्ण है ? 
 (A) काम में लगन
 (B) धर्मानुराग
(C) श्रम का महत्व
(D) आत्मविश्वास
ANS
You are @ SET 5  >> go to next SET



I. Teaching Aptitude Syllabus:

  • Teaching : Nature, Objectives, Characteristics and Basic Requirements.
  • Learner’s Characteristics.
  • Factors affecting Teaching.
  • Methods of Teaching.
  • Teaching aids.
  • Evaluation Systems.

 II. Research Aptitude Syllabus

  • Research : Meaning, Characteristics and Types;
  • Steps of Research.
  • Methods of Research.
  • Research Ethics.
  • Paper, Articles, Workshop, Seminar, Conference and Symposium.
  • Thesis Writing : Its characteristics and format.

III. Reading Comprehension :

  • A passage to be set with questions to be answered.

IV Communication Syllabus

  • Communication : Nature, Characteristics, Types, Barriers and Effective Classroom Communication.

V Reasoning ( including Mathematical ) Syllabus

  • Number Series; Letter Series; Codes.
  • Relationships; Classification.
  • Logical Reasoning :
  • Understanding the Structure of Argument.
  • Evaluating and distinguishing Deductive and Inductive Reasoning.
  • Verbal Analogies; Word Analogy – Applied Analogy.
  • Verbal Classification.
  • Reasoning Logical Diagrams; Simple Diagrammatic Relationship, Muliti – Diagrammatic Relationship.
  • Venn Diagram; Analytical Reasoning.

VI Data Interpretation Syllabus :


  • Sources, Acquisition and Interpretation of Data.
  • Quantitative and Qualitative Data.
  • Graphical Representation and Mapping of Data.

VII. Information and Communication Technology ( ICT ) Syllabus :

  • ICT : Meaning, Advantages, Disadvantages and Uses.
  • General Abbreviation and Terminology.
  • Basics of Internet and E – mailing.
  • People and Environment :
  • People and Environment Interaction.
  • Sources of Pollution.
  • Pollutants and their impact on Human Life, Exploitation of Natural and Energy Resources.
  • Natural hazards and mitigation.

For More details like : Maths Short Tricksgovt scholarship , Entrance ExamService Center , Study Materials; Educational Articles

People Also Search:  teaching aptitude pdf, questions in hindi, questions for ugc-net,  pdf free download,  notes,  books,  questions for b.ed entrance, MCQ: , टीचिंग एप्टीट्यूड,  Question Answers Online Practice e Test, PGT  Model Question Paper and Answers,  Questions Answers -  MCQ, Syllabus for General Paper on Teaching & Research Aptitude, Syllabus for UGC NET/ JRF General Paper (Teaching & Research Aptitude), CBSE UGC NET  Questions, Samvida, CTET, Teachers, Download

 
Top